यदि हम बात करें BitTorrent Crypto की तो ये एक Tron Blockchain पर आधारित डिसेंट्रलाइज्ड P2P File Share करने वाला प्लेटफार्म है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की BitTorrent Crypto क्या होता है? ( What is BitTorrent Crypto in Hindi ), Bttc Token ke kya fayde hai, Bttc Token Kaise kharide, BitTorrent Coin Features in Hindi आदि।
BitTorrent Crypto क्या होता है? What is BitTorrent Crypto in Hindi?
यदि देखा जाए तो BitTorrent एक सबसे बड़ा P2P प्लेटफॉर्म है जो डाटा और फाइल्स को शेयर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। सबसे पहले इसकी शुरूवात वर्ष 2001 में हुई थी जब इंटरनेट का प्रारंभ ही हुआ था। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर लोग Movies और बड़ी बड़ी फाइल्स को डाउनलोड करते थे।
मगर वर्ष 2018 में BitTorrent को Tron Foundation ने अपने नियंत्रण में ले लिया। तथा इस प्लेटफॉर्म को Tron Blockchain के ऊपर Decentralized P2P नेटवर्क के रूप में लॉन्च किया गया। BitTorrent एक ERC 20 Token है। इसे BTTC के नाम से जाना जाता है।
Tron एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप पूरे विश्व के लिए डिजिटल कंटेंट प्रोवाइड करवा सकते हैं. अगर Tron Blockchain के फाउंडर की बात करें तो Justin Sun हैं जिन्होंने इसे 2017 में लांच किया था। इनका मकसद था DApps बनाना और पूरे विश्व भर में कंटेंट मुफ्त में पहुँचाना।
BitTorrent Crypto काम कैसे करता है? How Does BitTorrent Crypto Work in Hindi?
यदि हम BitTorrent के वास्तविक मालिक की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म का निर्माण Bram Cohen और David Harrison ने किया था। जिनका मुख्य उद्देश्य था यूजर्स को नई फिल्में, गाने, सॉफ्टवेयर आदि मुफ्त में उपलब्ध करवाना। BitTorrent अपने कंटेंट को किसी भी एक जगह पर नही रखता है। क्योंकि ये अपनी Files और Data को अपने यूजर्स के कंप्यूटर्स में डिस्ट्रब्यूटेड तरीके से स्टोर रखता है। इसलिए जब भी कोई यूजर्स किसी फाइल को डाउनलोड करता है तब उस File के छोटे छोटे हिस्से अलग अलग नेटवर्क से प्राप्त होते हैं। इसके बाद ये BitTorrent नेटवर्क से जुड़े रहते हैं और दुसरे यूजर्स को Seed File देते हैं।
BitTorrent नेटवर्क के अंदर जो भी File पूरी होती है वह अपने आप ही Seeder बन जाती है। किसी File को जीतने अधिक Seeders की सहायता मिलेगी, उतनी ही उस File की डाउनलोडिंग स्पीड बढ़ेगी।
इसी के साथ जो यूजर्स नेटवर्क के साथ जुड़े रहते हैं उन्हें File डाउनलोड होने के बाद थोड़ा इंसेंटिव दिया जाता है।
इसी के साथ इस नेटवर्क ने अपनी ट्रांसफरिंग स्पीड बढ़ाने के लिए इन्होंने अपना अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया और इस नेटवर्क के ऊपर BitTorrent की नेटिव Cryptocurrency BTTC द्वारा ट्रांजैक्शन फीस ली जाती है।
BitTorrent नेटवर्क की स्पीड इंसेंटिव सिस्टम के हिसाब से बढ़ती है। यदि कोई यूजर किसी फाइल को ट्रांसफर करने के लिए Request करता है। तो ये इस बात पर निर्भर करता है कि वह फाइल को Seed करने के लिए कितने BTTC टोकन की Bid लगाना चाहता है। जब Service Provider के द्वारा उस Bid को मान लिया जाता है तब यूजर्स के द्वारा भेजे हुए BTTC Token राशि को Escrow Account में भेज दिया जाता है। और ये Escrow, Tron Blockchain का एक पेमेंट सिस्टम होता है।
BTTC Token क्या होता है? What is BTTC Token in Hindi?
यदि हम बात करें BTTC की तो ये BitTorrent Network का ERC 20 Token है। जिसकी कुल सप्लाई 990 बिलियन है। इस टोकन का इस्तेमाल जो P2P Services की पेमेंट करने के लिए किया जाता है।
इसके अलावा BitTorrent अपने नेटवर्क के ऊपर नए कंटेंट को जोड़ना चाहता है जैसे जो भी डाउनलोडिंग एसेट्स हैं उन्हें सीधे ही उसके मालिक से खरीदकर अपने नेटवर्क के ऊपर उपलब्ध करवाना। इसके अलावा जो यूजर्स इस नेटवर्क के ऊपर Live Streaming करेंगे उन्हें BTTC Token गिफ्ट में दिए जायेंगे।
BTTC Token को Binance या WaxirX से कैसे खरीदे? How to Buy BTTC Token in Hindi?
- सबसे पहले तो आपको उस एक्सचेंज के ऊपर अपना अकाउंट बनाना होगा जो TRX Token को सपोर्ट करता हो।
- उसके बाद उस Crypto Exchange के ऊपर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करें। तथा अपने अकाउंट को वेरिफाई करवाए। इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक की पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी।
- एक बार जब आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाए उसके बाद आप अपने अकाउंट में अपनी इच्छा के अनुसार पैसे डाले। जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम द्वारा।
- जब आपके अकाउंट में पैसे आ जाए उसके बाद आप BTTC Token खरीद सकते हैं।
- सबसे पहले अपने Binance या WaxirX Account में Login करें।
- उसके बाद आप जिस Pair में इसे खरीदना चाहते हैं उस Pair में सर्च करें। जैसे की BTTC/BUSD or BTTC/INR.
- Spot Tradig Box में जाएं और आप जितने BTTC Tokens खरीदना चाहते हैं उतनी राशि डाल दें। उसके बाद आप मार्केट ऑर्डर लगा कर इसे खरीद सकते हैं। इसके बाद आपके Tokens आपके Spot Wallet में आ जायेंगे।
BitTorrent Token (BTTC) Tokenomics in Hindi
The total and maximum token supply of BTTC tokens is 990,000,000,000 while the current circulating supply is 990.00B BTT.
BTTC Token की allocation निम्न प्रकार से है:
- Public sale tokens – 6%
- Private sale tokens – 2%
- BitTorrent protocol airdrop tokens – 10%
- BitTorrent ecosystem – 19.9%
- Seed sale tokens constitute – 9%
- TRON Foundation – 20%
- Tron airdrop tokens – 10.1%
- BitTorrent Team & BitTorrent Foundation – 19%
- Partnership tokens – 4%
Conclusion
हमने आपको “BitTorrent Crypto क्या होता है? What is BitTorrent Crypto in Hindi?” लेख के माध्यम से बताया की BitTorrent एक सबसे बड़ा P2P प्लेटफॉर्म है जो डाटा और फाइल्स को शेयर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इस प्लेटफॉर्म के ऊपर लोग Movies और बड़ी बड़ी फाइल्स को डाउनलोड करते थे। इस बात का विशेष ध्यान रखें की BitTorrent Crypto में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें। ताकि आपके फंड्स को किसी प्रकार का नुकसान ना हो। अगर अभी भी BitTorrent Cryptoसे सम्बन्धित कुछ सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद।।