Top 5 Pros and Cons Of Solana in Hindi
Table of Contents
अगर हम बात करें Solana की तो, यह 2021 की टॉप परफॉर्मर क्रिप्टो में से एक है। इसलिए हम आपको आज के लेख में बताते हैं की Top pros and cons of Solana in Hindi कौन कौन से हैं।
सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहें।
Introduction about Solana in Hindi
अगर हम CoinMarketCap.com के हिसाब से देखे तो solana का मार्केटकैप 500 बिलियन डॉलर्स है। और पिछले वर्ष की तुलना करने इसके रिटर्न्स के बारे में तो यह वर्ष 2021 के टॉप रिटर्न देने वाली क्रिप्टो में से एक है।
इसी के साथ Solana ranking की बात करें तो यह 5th
स्थान पर आती है। Solana के इन्वेस्टर्स का विश्वास है की Solana आने वाले दिनों में Bitcoin और Ethereum को टक्कर दे सकती है।
मगर जितना इसके ऊपर लोगों का विश्वास है उतने ही लोग इससे बचने वाले भी हैं क्योंकि उन लोगों को इसमें कुछ खामियां भी नजर आती हैं, जिसको देखते हुए काफी इन्वेस्टर्स हैं जो इसमें पैसा लगाने से बचते हैं।
तो इस को देखते हुए आज हम आपको Solana top pros and cons in Hindi में बताएंगे जिससे आपको solana की अच्छी बातों के साथ खामियों का भी पता चले।
Top Pros of Solana in Hindi
1.Fast Transaction and low fees of Solana in Hindi
जो लोग Crypto के जानकार हैं, उनका मानना है की Solana , Ethereum का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर हम देखें Ethereum की स्पीड तो यह 14 ट्रांजेक्शन एक सैकंड ( TPS ) में पूरी करता है।
और वही दूसरी ओर देखा जाए solana की ट्रांजेक्शन स्पीड के बारे में तो यह 50000 ट्रांजेक्शन एक सैकंड ( TPS ) में पूरी करता है।
तो हम बात करते हैं इनकी ट्रांजेक्शन फीस के बारे में, तो Ethereum की गैस फीस काफी अधिक लगती है, और वही solana की फीस काफी कम लगती है। इसीलिए लोग इसे Ethereum का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानते हैं।
2.Solana तीसरी सबसे बड़ी फ्यूचर्स मार्केट है
अगर फ्यूचर्स मार्केट की बात करें तो यह एक तीसरी सबसे बड़ी मार्केट है। जो की सबसे भरोसेमंद Derivatives Contract है।
3.Strong Institutional Attraction For Solana
इस बात में कोई भी संदेह नहीं है की Solana को लेकर Institutional काफी सकारात्मक हैं।
क्योंकि वर्ष 2021 में इसने अपने रिटर्न्स से इन्वेस्टर्स का दिल जीता है, उसी को देखते हुए इसके इन्वेस्टर्स भी काफी बढ़े हैं और Institutions ने भी इसे काफी पसंद किया है।
4.सोलाना ब्लॉकचेन TVL, तथा उपभोगताओं के साथ साथ Derivatives में भी काफी आगे है
Solana Blockchain अपने काम में काफी आगे है, अगर हम आगे देखें सोलाना को तो पिछले छः महीनों में 15% की TVL ( Total Value Locked ) बढ़ी है।
इस ग्रोथ से ये पता चलता है की सोलाना TVL, User’s, and Derivatives के गैप को जल्दी ही कम कर लेगी।
5.NFTs and Smart Contract on Solana Blockchain in Hindi
अगर NFTs के बारे में बात करे तो ये पिछले एक साल से इसने काफी बड़ी ग्रोथ दिखाई है। NFTs
के ग्रोथ के पीछे डिजिटल कलाकारों का हाथ है। इसीलिए सोलाना ने NFTs का भविष्य देखते हुए,
इसमें एंट्री मारी। Solanart एक NFT मार्केट प्लेस है जो की सोलाना की ब्लॉक चैन पर बना हुआ है जिससे सोलाना भी इससे मार्केट शेयर लेता है।
और NFTs के यूजर्स के लिए सबसे बढ़िया जगह इसलिए है क्योंकि इसकी transaction fees बहुत कम है और स्पीड काफी तेज है।
Top 5 Cons of Solana Blockchain in Hindi
फिलहाल सोलाना टेस्टिंग फेस में है
अगर सोलाना के प्लान्स की बात करें तो भविष्य को लेकर इसके अच्छे खासे प्लान्स हैं, मगर समस्या ये है की सोलाना के कुछ प्लान्स अभी भी बीटा टेस्टिंग में चल रहें हैं।
इसीलिए ये प्लान्स पूरी तरह से मार्केट में नहीं आ जाते तब तक ये अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है की ये कितने कामयाब होंगे।
Unstable Network of Solana
अगर सोलाना की कम्युनिटी की बात करें तो ये काफी नई है। और सोलाना भी नया ही है, इसलिए हमारे पास इसका ज्यादा डाटा नही है।
अधिक डाटा के अभाव में ही अगर हम Ethereum के इन्वेस्टर्स को इसमें इन्वेस्ट करने के लिए बोले तो वो लोग इसमें पैसा लगाने से पीछे हटेंगें। इसीलिए भरोसे का अभाव में सोलाना को थोड़ा नुकसान हो सकता है।
Confusion on Decentralization
काफी लोग इसे डिसेंट्रलाइज्ड भी मानते हैं क्योंकि अगर हम बात करें Ethereum की तो उसमे 200000 Validators हैं और दूसरी तरफ देंखे सोलाना में तो इसमें केवल 1000 Validators हैं।
जिसके कारण इन्वेस्टर्स इसके ऊपर कम भरोसा करते हैं। क्योंकि जितने ज्यादा Valodators होंगे वो नेटवर्क उतना ही ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
कम प्रोजेक्ट्स
सोलाना के प्रोजेक्ट्स कम होने के कारण भी लोग इसमें पैसे लगाने से पहले सोचते हैं।
दूसरी ओर अगर हम Ethereum की ओर देखें तो उसके पास बहुत से प्रोजेक्ट्स हैं जिसके कारण वो बढ़त बनाए हुए है। वैसे तो सोलाना भी अपने नेटवर्क के ऊपर 350 से अधिक प्रोजेक्ट्स होने का दावा करता है।
Unlimited Supply
सोलाना की अनलिमिटेड सप्लाई होने के कारण भी काफी इन्वेस्टर्स इसे पसंद नही करते हैं। और अगर इसके सर्कुलेशन की बात करें तो हर साल इसके क्रिएटर्स 8% SOL Token बढ़ा रहे हैं।
जो की इन्वेस्टर्स के लिए एक नकारात्मक प्वाइंट है।