रूस में अब Crypto ट्रेडिंग भी होगी बैन!

रूस के Central  Bank की मंशा है कि क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल एसेट्स से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह से Ban लगा दिया जाए,

2020 में सांसदों ने Digital  Assets के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर विचार किया और जोर देकर कहा कि जो लोग इस सेक्टर के साथ व्यापार या संबंध जारी रखते हैं, उन पर Fine लगाया जाए और उन्हें  Jail भी भेजा जाए।

रूस की सीमा के अंदर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए Cryptocurrency को पेमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

देश की फाइनेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि इस पर Regulation की नकेल डाली जानी चाहिए।

स्टेट ड्यूमा के हेड अनातोली अक्साकोव ने एक बार फिर इस बारे में चर्चा उठाई, और एक बिल पेश किया जो डिजिटल करेंसी में पेमेंट्स को अवैध या अनुपयुक्त बताता है।

सभा के दौरान उन्होंने याद दिलाया कि रूस की राष्ट्रीय करेंसी Rubble  है और यह देश की एकमात्र अधिकारिक मुद्रा है, इस पर कोई संशोधन करने की जरूरत अभी नहीं है।

डिजिटल करेंसी देश में Rubble  की जगह या उसकी बराबरी नहीं कर सकती है।

Crypto से संबंधित अधिक जानकारियों के लिए हमारी वेबसाईट विज़िट करे