अगर आप Metaverse से पैसे कमाने चाहते हैं तो यहां पर ऐसे बहुत से तरीके हैं जो वास्तव में काम करते हैं। अगर हम Metaverse को समझे तो ये एक Virtual दुनिया है। जिसका मतलब है जो हमारे वास्तविक दुनिया में कामकाज होते हैं उन सभी का Virtual दुनिया में होना।

जैसे की जमीन खरीदना, मॉल बनाना, मार्केट, खेलना, खरीदारी करना, आपस में मिलना, प्रॉपर्टी को किराए पर देना, आदि।

हमारी वास्तविक दुनिया में हम किसी वस्तु के लेनदेन के लिए रुपए, तथा अन्य Fiat Currency का उपयोग करते हैं, वैसे ही Metaverse की दुनिया में भी Tokens होते हैं जो वर्चुअल दुनिया में वस्तुएं खरीदने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

आप Metaverse की दुनिया में ऑनलाइन गेमिंग में भाग ले सकते हैं। जिसमें की यहां पर ऐसे खेलों का आयोजन होता है जिसमें आप खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं। इस प्रकार के खेलों को हम Play to Earn Games के नाम से जानते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर कोई Rental Property खरीद सकते हैं और उसे किराए पर देकर Passive Income कमा सकते हैं।

Artist या Game Developer यहां पर खुद प्लॉट खरीदने की बजाय किराए पर लेते हैं। जिसके फलस्वरुप आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

जैसे की वास्तविक दुनिया में विज्ञापनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वैसे की Metaverse के अंदर भी बड़े बड़े Brands अपनी ads चलाते हैं।

इसी कारण से Metaverse के द्वारा हम बिना किसी देश का बोर्डर क्रॉस किए हम कहीं भी वर्चुअली तरीके से घूम सकते हैं।

इसलिए आगे भविष्य में जैसे जैसे Metaverse में Tourism और Hospitality के अवसर बढ़ते जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट विज़िट करें