बिटकॉइन की वजह से हर वर्ष 22 मई को “Bitcoin Pizza Day” मनाया जाता है।

जब Satoshi Nakamoto ने वर्ष 2009 में Bitcoin को विकसित किया था। तो उस वक्त इस डिजिटल मुद्रा की कोई उपयोगिता नहीं थी।

Laszlo Hanyecz एक Bitcoin Miner था। जो की फ्लोरिडा का निवासी था। तो 18 मई 2010 को Hanyecz ने Bitcointalk.org पर एक घोषणा की

जो भी मुझे 2 Papa John’s Pizza लाकर देगा मैं उसे बदले में 10000 Bitcoins दूंगा

Jeremy Sturdivant था, जो की एक 19 वर्षीय लड़का था। जिसमें 41 डॉलर में 2 Pizza खरीदे और Hanyecz को डिलीवर कर दिए।

Hanyecz और उनकी 1 वर्षीय बेटी ने उन Papa John’s Pizza का आनंद उठाया।  जिसके बाद Hanyecz ने अपनी Family के साथ एक संयुक्त फोटो खींची

वर्ष 2014 में बिटकॉइन के लोकप्रिय होने के बाद ही अधिकतर लोगों को पता चला की Bitcoin Pizza Day भी मनाया जाता है

22 मई 2022 को जो की अभी कुछ दिन पहले गई है, इसको Bitcoin Pizza Day की 12th Anniversary मनाई गई थी।

Crypto से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए गए Link पर जाएं।