Crypto Faucet क्या होता है? What is Crypto Faucet in Hindi?

यदि हम बात करें Crypto Faucet की तो ये एक ऐसे प्रकार की Apps या Websites होती हैं जहां पर आसान से टास्क पूरे करने पर थोड़ी सी Cryptocurrency मुफ्त में दी जाती है।

इस प्रक्रिया को Faucet इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें इनाम की राशि बहुत छोटी होती है, जैसे की एक Faucet में से लीकेज होने पर छोटी छोटी पानी की बूंदे टपकती हैं।

अगर हम बात करें Crypto Faucet के टास्क की तो उसमे साधारण सी टास्क आती हैं जैसे की किसी प्रोडक्ट की वीडियो देखना, कैप्चा भरना, Ads देखना, साधारण सी Quiz को पूरा करना आदि।

यदि हम देखें तो ये Crypto Faucet जल्दी से अमीर होने वाली Scheme नही है। इसमें जैसे साधारण से टास्क होते है, उतने छोटे ही इनाम होते हैं।

आपको Crypto Website या App के ऊपर रजिस्ट्रेशन करना होता है, आपको उन्ही वेबसाइट्स पर रजिस्टर करना है जो Crypto Faucet की सेवा प्रदान करती हैं।

ये वेबसाइट्स आपको Game खेलने, वीडियो देखने, या Ads देखने तथा किसी सर्वे में भाग लेने का टास्क देती हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होता है। इन टास्क को पूरा करने के बाद आप रिवार्ड वाली Cryptocurrency को Claim कर सकते हो।

आपको रिवार्ड Crypto आपके Crypto Wallet में भेज दिए जाते हैं। इस प्रकार की राशि Mini Crypto Wallet में जाती है, तथा निर्धारित राशि तक पहुंचने के बाद ही आप यहां से अपने Crypto को ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस बात का विशेष ध्यान रखें की यहां पर आपको इनाम देने की बजाय आपसे कोई धोखाधड़ी ना कर जाए। क्योंकि कुछ Crypto Faucet Websites के मालिक आपको रिवार्ड देते वक्त मना भी कर सकते हैं या आपको रिवार्ड ही ना भेजे।

कुछ Crypto Faucet तो ऐसे होते हैं जो आपको रिवार्ड का लालच देकर आपके कम्प्यूटर में Malware Attack कर सकते हैं जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है।

कुछ Crypto Faucet ऐसे भी होते हैं जिनके टास्क पूरे करने में काफी समय लगता हो और उनका रिवार्ड काफी कम हो। तो इसलिए उनके नियम व शर्ते अच्छे से पढ़ ले ताकि आप अपना कीमती समय बचा सकें।

Read more about Crypto Faucet in Hindi?