अगर हम बात करें Proof of Importance की तो ये एक ऐसा एल्गोरिथम होता है प्रतिभागियों को माइनर्स बनने के लिए स्कोर की कीमत होती है। क्योंकि जिसका स्कोर अच्छा हुआ वही नेटवर्क के ऊपर नया ब्लॉक जोड़ सकेगा। इसलिए PoI से जुड़ी हुई सभी जानकारियां आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे की PoI क्या है? ( What is Proof of Importance in Hindi ), Proof of Importance काम कैसे करता है?, Proof of Importance के क्या क्या फायदे हैं?, Proof of Importance Limitation in Hindi,आदि।
इस लेख के माध्यम से हम आपको ये सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। आपको इन सब बातों का पता होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर आप Cryptocurrency Market में निवेश करते हैं और अपनी Cryptocurrency Hold रखते हैं तो आपको उससे संबंधित Security के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आपको इस लेख को अन्त तक पढ़ना चाहिए।
Proof of Importance क्या होता है? What is Proof of Importance in Hindi?
Table of Contents
PoI Consensus Mechanism सबसे पहले New Economy Movement ( NEM ) Blockchain द्वारा 2015 में पेश किया गया था। जिसका मकसद था PoS में जो खामियां हैं उन्हें सॉल्व करना। और इनकी Crypto का नाम है XEM.
PoI ने अपनी Blockchain में PoS की कमियों को दूर किया है क्योंकि इन्होंने Consesnus Addresses और Importance Scores को लागू कर दिया।
Importance Scores के कारण नेटवर्क के ऊपर लोगों का विश्वास और भरोसा बढ़ा है। यहां पर आपका जितना अधिक Score होगा उतनी ही अधिक संभावनाएं होंगी की आप नए ब्लॉक की ट्रांजैक्शन को वेरिफाई कर सके। इसी कारण आपके Block Harvester या Minors बनने की संभावना बढ़ जाती है।
Proof of Importance Consensus Mechanism के अंदर ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करने के लिए केवल आपके Staking Coins ही काफी नहीं हैं। इसके अलावा ये भी निर्भर करता है कि आपने पहले कितनी ट्रांजैक्शन पूरी की हैं। तथा उन ट्रांजैक्शन की गुणवत्ता क्या थी।
Read Also: Proof of Stake क्या है? What is Proof of Stake in Hindi?
Proof of Importance काम कैसे करते हैं? How Does Proof of Importance Work in Hindi?
PoI के अंदर एक ब्लॉक का चुनाव करने के लिए Importance Scores का इस्तेमाल किया जाता है। PoS के अंदर जो बड़े पैसे वाले माइनर्स होते हैं वे लाभ उठाते हैं मगर यहां पर ऐसा नहीं है क्योंकि PoI Algorithm के अंदर माइनर्स का ट्रांजैक्शन की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा के आधार पर चुनाव होता है।
Proof of Importance का इस्तेमाल New Economy Movement ( NEM ) द्वारा किया जाता है।
What are the Conditions for Harvesting a Block in Hindi?
- PoI अपने नेटवर्क के ऊपर केवल Vested Coins को ही गिनता है। इसलिए अगर आपको Vested Stake बनाना है तो आपको अपने Account के अंदर निर्धारित दिनों तक Coins को होल्ड करना होता है।
- जब आप Coins को होल्ड करते हैं उस वक्त उन्हें Unvested Coins कहा जाता है।
- हर एक 24 घंटे के बाद आपके वर्तमान Unvested Coins में से 10% Stake, Vested Stake में शामिल होता रहता है।
- यदि हम Importance Score की बात करें तो ये सीधे तौर पर Vested Stake Coins के बराबर है।
- यदि में बात करें NEM Blockchain की तो यहां पर आपको Harvester या माइनर बनने के लिए कम से कम 10000 NEM Coins को स्टेक करना पड़ता है। जिसे हम Minimum Vested Stake के नाम से जानते हैं।
Proof of Importance के क्या फायदे हैं? Benefits of PoI Mechanism in Hindi
- PoI Consensus Mechanism में PoW की तरह High Computational Power की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- इसके अलावा ये अपने नेटवर्क को 51% Attacks से बचाता है। क्योंकि कोई भी एक व्यक्ति या कुछ लोगों का समूह 51% हिस्सेदारी करके उस प्रॉजेक्ट के ऊपर अपना एकाधिकार जमा सकता है।
- PoI अपने नेटवर्क के ऊपर बहुत से नकली पहचान बनाने के लिए रोकता है। जिससे नेटवर्क की विश्वशनीयता बनी रहती है।
- ये अपने नेटवर्क के ऊपर उन लोगों को ज्यादा महत्व देता है जिनका Importance Score अच्छा हो। इन्ही लोगों को यहां प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए नेटवर्क के ऊपर अपनी Value बढ़ाओ।
Conclusion
हमने आपको “What is Proof of Importance in Hindi?” लेख के माध्यम से बताया की Proof of Importance क्या होता है। और ये NEM Blockchain Network की कार्यप्रणाली में कैसे काम करता है।
इससे आपको ये सीखने को मिलता है की कौन सा Crypto Project किस Blockchain Mechanism के ऊपर काम करता है? इसलिए आपको Consensus Mechanism के बारे में पता होना चाहिए। ये जानने से आपको फायदा ही होगा। क्योंकि आप Crypto में जितना अधिक किसी प्रोजेक्ट को जानते या समझते हैं तो उससे उतने ही अधिक पैसे कमाने की संभावना बढ़ जाती है।
इसके अलावा अगर आपके मन में अभी भी Proof of Importance से सम्बन्धित कुछ सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद।।