अगर मै अपने बारे में बताऊं तो मेरा नाम सुनीत कुमार है, तथा पिछले 4 सालों से मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूं। CryptoInvesting.co.in बनाने उद्देश्य है, मेरे सभी प्यारे भारतीय लोगों को Crypto Currency से संबंधित सारी जानकारियां हिंदी भाषा में प्रदान करना।

क्योंकि दिन प्रतिदिन भारत में Crypto Currency से काफी लोग जुड़ रहें हैं।
आज के समय में इंटरनेट के ऊपर Cryptocurrency और
Blockchain Technology से संबंधित जानकारी हिंदी भाषा में बहुत कम है।
इसीलिए मैंने सोचा कि CryptoInvesting.co.in के माध्यम से मैं Cryptocurrency से जुड़ी हर एक छोटी से लेकर बड़ी जानकारी आपको प्रदान करूं।
वैसे अगर मेरी पढ़ाई के बारे में बताऊं तो मै Science विषय का स्टूडेंट रहा हूं। तथा बाद में मैंने योग से भी पढ़ाई की है।
फाइनेंस में 2014 से काम कर रहा हूं।मगर उस समय मैंने Stock Market से काम शुरू किया था और आज भी कर रहा हूं। Stock Market में काम करने के कारण मेरी Technical Analysis और Fundamental Analysis में काफी अच्छी पकड़ हो गई।
StockMarket की बदोलत ही Finance Sector में मेरी पकड़ काफी अच्छी हुई जिसके बाद मैने 2021 में Cryptocurrency में काम करना शुरू किया। जबसे मैने शुरू किया है तबसे लेकर मैने Cryptocurrency में काफी पढ़ाई तथा Research किया है, और साथ में Trading और Investment भी चल रही हैं। तथा इसके अलावा मेरा Share Market का भी ब्लॉग है जो की English में है।
तो साथियों मेरा उद्देश्य यही है की आप Cryptocurrency से अच्छे से जागरूक हों। क्योंकि आपको Cryptocurrency में अच्छी जानकारी है तो ही आप यहां से पैसे कमा पायेंगे अन्यथा आपको नुकसान ही होगा इसलिए मेरा मानना यही है पहले Learn करो फिर Earn करना।
Contact Us : [email protected]
Instagram – YogiSunit
विशेष : मेरे प्यारे दोस्त अगर मेरे द्वारा प्रदान की हुई जानकारी में कुछ कमी या गलती हुई हो तो कमेन्ट करके जरूर बताए। या इसके अलावा आपके मन में Cryptocurrency से संबंधित कोई सवाल या समस्या है तो उसे भी बताएं, हम आपकी समस्या अवश्य ही हल करेंगे। यदि अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो अपना भाई समझ कर माफ कर देना। धन्यवाद