Cryptocurrency Burning एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें आप Coins या Tokens को Circulation से बाहर कर सकते हो।

जिससे की किसी Crypto Token की कुल सप्लाई में कमी देखने को मिलती है।

इस प्रकार के Coins को ऐसे Wallet Address के ऊपर भेजा जाता है जिसके ऊपर वो Coins पहुँच सकते हैं लेकिन वापिस नहीं आ सकते।

जिसका मतलब है की वो coins दोबारा से लेनदेन में उपयोग नहीं हो सकते हैं।

Crypto Burn के लिए जो Wallet address उपयोग किया जाता है, उसे Burner और Eater Address कहते हैं।

Crypto Burn से तात्पर्य है की ये Tokens एक ऐसे Account के ऊपर भेजे जाते हैं, जो इन Tokens को स्वीकार कर सकते हैं बस, मगर वापिस नहीं भेज सकते।

एक ऐसी प्रभावशाली प्रकिया होती है जिसमें Tokens की मौजूदा Supply को तुरंत हटाया जा सकता है

यह मुख्यत अपने लंबी अवधि वाले निवेशकों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जाता है। क्योंकि Coin Burn से उस Token के मूल्यों में काफी तेजी देखने को मिलती है।

इसमें ये किसी टोकन की निश्चित संख्या को Dead Wallet में भेज देते हैं। जिससे कुल सप्लाई कम हो जाती है।

Crypto Coin Burn के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी यहाँ हासिल करें