Decentralized Finance के फायदे क्या हैं? DeFi Benefits in Hindi?

DeFi के अंदर आपको किसी भी प्रकार का कोई फॉर्म नहीं भरना होता है, ना ही आपको इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर, E-mail I’d तथा अपना पता देने की आवश्यकता होती है। ये आपकी गोपनीयता का विशेष ख्याल रखता है।

इसमें आपको किसी प्रकार का कोई भी खाता खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, इसमें आप Wallet बनाए और इसका खुल कर उपयोग करें।

अगर हम परंपरागत बैंको की बात करें उनके अंदर ब्याज दरें काफी कम होती है और वो लंबी अवधि के बाद ही मिलती है। मगर यहां पर हम अच्छी खासी ब्याज दर मिलती हैं और काफी तेजी से मिलती हैं।

DeFi के अंदर आप अपनी धन राशि को कभी भी कहीं भी भेज सकते हैं, इसके लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति की कोई जरूरत नही पड़ेगी। न हा किसी का इंतजार करना पड़ेगा और न ही भारी भरकम फीस चुकानी पड़ेगी।

इसके अंदर जितनी भी लेनदेन होती हैं उनका रिकॉर्ड Public Blockchain के ऊपर मौजूद रहता है, इसलिए कोई भी किसी Transaction को देख सकता है।

यहाँ पर आप अपने Crypto से लोन ले सकते हैं। जिसकी गोपनीयता बनी रहेगी।

इसका उपयोग Decentralized Exchanges में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए किया जाता है। इसमें आप अपने Tokens को Stake भी कर सकते हो।

DeFi क्या होता है ? और देखिए कैसे काम करता है?