MG Motors India ने लॉन्च किया MGverse | MG Motors India Launches MGverse News in Hindi 

 MG Motors एक भारतीय कार कम्पनी है। जिसने हाल ही में Metaverse के बढ़ते हुए ट्रेंड के देखते हुए अपना खुद का Metaverse Project लॉन्च किया है जिसका नाम MGverse

MG Motors भारत की ऐसी पहली Automobile कम्पनी है जिसने इस तरह का कदम उठाया है।

कुछ दिनों पहले इस कम्पनी ने NFTs लॉन्च की थी, NFTs की सफलता के बाद इन्होंने Crypto की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ाते हुए MGverse लॉन्च किया। 

इसी के साथ MG Motors, Creaters को NFTs बनाने के साथ साथ कमाई करने का मौका भी देगा। 

Creater Center के माध्यम से MG Motors अपने ग्राहकों तथा उपभोक्ताओं को अपने पसंद के हिसाब से कार को Modify करने की सुविधा प्रदान करेगा।

सबसे बड़े मजे की बात तो ये है की MG अपने ग्राहकों को घर बैठे बैठे ही MG कारों को ऑर्डर करने की सुविधा देगा। जो कम्पनी और ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। 

MG अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन गेमिंग का अनुभव करवाने के लिए तैयार है। क्योंकि MGverse के द्वारा यूजर्स अपनी पसंद की कार को अपने सुविधा के अनुसार रेस ट्रैक को चुन सकेंगे

MG Motors अपने सदस्यों, ग्राहकों तथा कर्मचारियों को Metaverse में होने वाले कार्यक्रमों तथा संगीत कार्यक्रमों से जुड़ने व जश्न मनाने का अवसर प्रदान करेगा।

इसके माध्यम से MG अपने पार्टनर्स और कर्मचारियों को वर्चुअल मीटिंग, सेमिनार, तथा ट्रेनिंग प्रदान करेगा। जिससे की कम्पनी अपने कर्मचारियों की योग्यता को और अधिक बढ़ा सके

इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें