MG Motors India ने लॉन्च किया MGverse | MG Motors India Launches MGverse News in Hindi
Table of Contents
अगर हम बात करें MG Motors की तो ये एक भारतीय कार कम्पनी है। जिसने हाल ही में Metaverse के बढ़ते हुए ट्रेंड के देखते हुए अपना खुद का Metaverse Project लॉन्च किया है जिसका नाम MGverse. इसी के साथ MG Motors भारत की ऐसी पहली Automobile कम्पनी है जिसने इस तरह का कदम उठाया है।
पिछले कुछ दिनों पहले इस कम्पनी ने NFTs लॉन्च की थी, NFTs की सफलता के बाद इन्होंने Crypto की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ाते हुए MGverse लॉन्च किया। अगर हम मीडिया के हवाले से आई खबरों की माने तो MGverse एक खास तरह का Virtual World होगा जो की मुख्यत MG कारों के दीवानों के लिए बनाया गया है।
इसलिए कम्पनी ने अपने प्रोजेक्ट में 5 खास तरह की योजनाओं के ऊपर काम करने के बारे में बताया है जिससे की अपने उपभोक्ताओं को Cryptocurrencies और Metaverse से अच्छे से अवगत कराया जाए। जो की निम्न प्रकार से हैं।
NFT Gallery by MG Motors in Hindi
MG Motors अपने उपभोक्ताओं को अपने बेहतरीन उत्पादों के संग्रहों को प्रदर्शित करने की आज्ञा देगा। इसके अलावा ये अपने उपभोक्ताओं को NFTs बनाने तथा उन्हें लेनदेन करने की अनुमति भी प्रदान करेगा। इसी के साथ MG Motors, Creaters को NFTs बनाने के साथ साथ कमाई करने का मौका भी देगा।
Exolore & Creaters Center
Creater Center के माध्यम से MG Motors अपने ग्राहकों तथा उपभोक्ताओं को अपने पसंद के हिसाब से कार को Modify करने की सुविधा प्रदान करेगा। तथा इसके अलावा उपभोक्ता अपने पसंद के शहर में तथा अपनी पसंद की जगह पर Virtual तरीके से टेस्ट ड्राइव ले सकेगा।
सबसे बड़े मजे की बात तो ये है की MG अपने ग्राहकों को घर बैठे बैठे ही MG कारों को ऑर्डर करने की सुविधा देगा। जो कम्पनी और ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
Gaming Arena
MG अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन गेमिंग का अनुभव करवाने के लिए तैयार है। क्योंकि MGverse के द्वारा यूजर्स अपनी पसंद की कार को अपने सुविधा के अनुसार रेस ट्रैक को चुन सकेंगे। तथा इसके अलावा आप यहां पर बहुत सारे खेलों का लुत्फ उठा सकेंगे।
MG Car Club in Hindi
MG Motors अपने सदस्यों, ग्राहकों तथा कर्मचारियों को Metaverse में होने वाले कार्यक्रमों तथा संगीत कार्यक्रमों से जुड़ने व जश्न मनाने का अवसर प्रदान करेगा। तथा यहां पर Virtual MG कारें खरीदने का मौका भी मिलेगा। जिससे MG के ग्राहक वर्चुअल दुनिया का लुत्फ उठा पाएं।
MG Knowledge Center
इसके माध्यम से MG अपने पार्टनर्स और कर्मचारियों को वर्चुअल मीटिंग, सेमिनार, तथा ट्रेनिंग प्रदान करेगा। जिससे की कम्पनी अपने कर्मचारियों की योग्यता को और अधिक बढ़ा सके। इसलिए MG Knowledge Center का विकास किया जाएगा।
MG Motors अपने इस नए प्रोजेक्ट MGverse को अलग अलग चरणों में लागू करेगी। और सबसे पहला चरण आपको आने वाले त्योहारों के समय देखने को मिलेगा।
Read Also : The Metaverse क्या है? What is The Metaverse in Hindi?