What is Crypto Bear Market in Hindi?
Table of Contents
अगर आप Crypto Currency में निवेश करते हैं तो आपको अवश्य ही ये पता होना चाहिए की “What is Crypto Bear Market in Hindi” क्योंकि मार्केट में हमेशा उतार चढ़ाव आते रहते हैं। जिसके दौरान मंदी और तेजी का आना सामान्य बात है। मगर आपको इस बात का अवश्य ही पता होना चाहिए की मंदी में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा अगर आपके मन में कुछ अन्य सवाल हो जैसे की Crypto Bear Market kya hai, Bear Market kya hai, Bear Market me kya kare, Crypto Bear Market Trading tips in Hindi, Crypto Bear Market me paise kaise kmaye, आदि।
तो आप इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहें। ताकि आप मंदी के दौर में महत्वपूर्ण बातों को सिख सकें।
Crypto Bear Market क्या है? What is Crypto Bear Market in Hindi?
यदि हम बात करें Crypto Bear Market की तो ये एक ऐसा समय होता है जब वित्तीय बाजार में Cryptocurrencies के मूल्य लगातार गिर रहे हों।
इस समय अधिकतर Crypto Traders और निवेशकों का ये मानना है, कि जब मार्केट में Bitcoin अपने हाई लेवल पर चल रहा हो और उसके बाद अगर उसके मूल्य में 80% गिरावट आ जाती है और इसी के साथ Altcoins में 90% तक की गिरावट आती है तो उसे Crypto Bear Market कहते हैं।
इस समय बाजार में Tokens के भाव लगातार नीचे गिरते रहते हैं। यह दौर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। खासकर उन लोगों के लिए जो Crypto Market में नए आए हैं।
इस समय हर कोई अपनी होल्डिंग को बेचना चाहता है। क्योंकि वह अपने पास Cash रखना चाहता है। ताकि सही अवसर आने पर काम मूल्यों में खरीदी कर Bull Market आने पर मोटा मुनाफा कमा सके।
Bear Market के दौरान लोगों में भय की स्तिथि होती है जिसके कारण अधिकतर लोग बिकवाली करते हैं जिससे मार्केट और ज्यादा क्रैश होती है।
इस दौरान निवेशक सोचते हैं की मार्केट और नीचे गिरेगी क्योंकि उस वक्त उनकी मानसिकता Bearish होती है। और मौके की तलास में बैठे रहते हैं की कब हमे एक अच्छा अवसर मिले और हम उसका फायदा उठाएं।
Crypto Bear Market आने के क्या कारण हैं? Causes of Crypto Bear Market in Hindi
Crypto Market में मंदी का दौर तब आता है जब दुनिया में आर्थिक मंदी आई हो। जो बड़े बड़े निवेशक होते हैं वो हमेशा देखते हैं की नई नौकरियां कितनी मिल रही हैं, लोगों का वेतन कितना बढ़ रहा है, महंगाई किस दर से बढ़ रही है, बैंको की ब्याज दरें कितनी चल रही हैं? आदि। इन सब का डाटा जानने के बाद निवेश ये पता लगा लेते हैं किसी देश की आर्थिक हालत कैसी है?
अगर ये सभी चीजे नकारात्मक हो जाए तो आर्थिक मंदी हमारे दरवाजे के ऊपर खड़ी होती है। जो अर्थव्यवस्था को कभी भी अपने चंगुल में फसा सकती है।
इसके अलावा covid -19 के दौरान आई मंदी क्योंकि इस वक्त दुनिया भर में Supply Chain ठप हो गई थी. जिससे Business बंद पड़े थे। इसी कारण दुनिया भर की आर्थिक गतिविधियां रुक गई थी। जिसके कारण हर वित्तीय बाजार में मंदी देखने को मिली थी।
इस दौरान लोगों की नौकरियां जाती हैं, महंगाई बढ़ जाती है, व्यापारों में घाटा होता है।
अगर हम अभी आई हुई मंदी के कारणों की चर्चा करें तो उसमें सबसे मुख्य कारण है रूस और यूक्रेन युद्ध।
Phases of Crypto Bear Market in Hindi
- Crypto Bear Market आने का पहला चरण होता है जब मार्केट अपने उच्च लेवल के ऊपर हो। तथा जहां से निवेशक अपना मुनाफा वसूली करके बिकवाली शुरू कर दे।
- फिर दूसरे चरण में ट्रेडिंग वॉल्यूम और Crypto के मूल्यों में गिरावट देखने को मिलती है जिससे निवेशकों के मन में डर हो जाता है। निवेशकों का मूढ़ भी खराब होना शुरू हो जाता है। इस स्तिथि को Capitulation कहा जाता है।
- इसके बाद आता है तीसरा चरण जिसमें एंट्री होती है सट्टेबाजों की जो मार्केट में भाग लेते हैं तथा Crypto के दामों में कुछ वृद्धि करते हैं थोड़ी वॉल्यूम बढ़ाते हैं। इस दौर को Speculation कहा जाता है।
- इस दौरान Crypto के मूल्य लगातार गिरते रहते हैं, मगर पहले की तुलना में धीरे धीरे गिरते हैं। इसके बाद मूल्य काफी नीचे होते हैं. बाजार में सकारात्मक खबरें आनी शुरू हो जाती हैं जिसे निवेशक थोड़े उत्सुक होते हैं. जिसके बाद वो बाजार में फिर से निवेश करना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद Crypto Bear Market धीरे धीरे Bull Market की ओर चलनी शुरू हो जाती है।
Crypto Bear Market में ट्रेडिंग कैसे करें? How to Trade in Crypto Bear Market Hindi?
जब भी मार्केट में मंदी आती है। तो समझदार निवेशक हमेशा कैश रखते हैं या फिर Stablecoins को होल्ड रखते हैं। अगर आप इस दौरान मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो आपको Bull Trend का इंतजार करना चाहिए।
इसके अलावा अगर आप एक लम्बी अवधि के निवेशक हैं तो आपको मंदी की फिक्र नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वित्तीय बाजारों में उतार चढ़ाव आना सामान्य बात है। अगर आप इस वक्त नुकसान में हैं. तो हम आपको बता दे की आपका नुकसान तब तक नहीं है. जब तक आप अपनी Holdings को बेचते नहीं हैं।
अगर आप इस समय ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको मार्केट की दिशा के अनुसार ही ट्रेड्स लेनी चाहिए। Bear Market में आपको Short Position open करनी चाहिए। ये आपको Day Trading या Swing Trading में भी ले सकते हो।
क्योंकि एक बात हमेशा ध्यान में रखना “Trend is Your best Friend” इसीलिए जिस दिशा में बाजार जा रहा है अपनी ट्रेड्स भी उसी दिशा में जाने दो। जैसे की नदी में पानी का बहाव जिस दिशा में होता है उस तरह नाव चलाना आसान होता है। उसी तरह से बाजार काम करता है। इसलिए कोई भी ट्रेड लेने से पहले ट्रेंड जानने की कोशिश करें।