What is Neo Coin in Hindi?
Table of Contents
पिछले कुछ सालों से अगर हम देखे तो डिजिटल निवेश जैसे की Crypto काफी लोकप्रिय हुआ है। जिसके कारण बाजार में बहुत से Coins और Tokens आए हैं उन्ही में से एक है Neo Coin. जो की एक एक Smart Contracts पर आधारित एक Decentralized Blockchain Network है। इसी के साथ हम आपको इस लेख में बताएंगे की Neo Coin क्या है? ( What is Neo Coin in Hindi ), Neo Coin काम कैसे करता है?, Neo Coin के क्या फायदे हैं?, आदि।
इस लेख के माध्यम से हम आपको ये सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। आपको इन सब बातों का पता होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर आप इस coin के अंदर कुछ पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जाननी आवश्यक हैं। ताकि आप अपनी निवेश राशि से लाभ कमा पाए।
यदि आप Crypto के अंदर किसी Coin के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो इसमें आपके पैसे कमाने की संभावना बढ़ जाती है। तो चलिए आज बढ़ते हैं और Neo Coin के बारे में कुछ चर्चा करते हैं।
Neo Coin क्या होता है? What is Neo Coin in Hindi?
हाल ही के कुछ वर्षों में Crypto काफी लोकप्रिय हुआ है। जिसके कारण आज Crypto Market में ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए बहुत से Coins और Tokens मौजूद हैं। उन्हीं में से एक है Neo Coin जिसने बाजार में अपनी ओर काफी ध्यान आकर्षित किया है। ये एक Smart Contracts पर आधारित एक Decentralized Blockchain नेटवर्क है।
ये नेटवर्क एक Smart Contracts है, जो Blockchain नेटवर्क के ऊपर अपनी ट्रांजैक्शन वैलिडेट करने के लिए Delegated Byzantine Fault Tolerance ( dBFT ) Consensus Mechanism का इस्तेमाल करता है।
सबसे पहले तो ये 2014 में Antshares के नाम से लॉन्च हुआ था मगर बाद में वर्ष 2017 के अंदर इसे Neo Coin के नाम से Rebrand किया गया।
Ethereum Blockchain से मेल खाने के कारण Neo Coin को “Chinese Ethereum” के नाम से भी जाना जाता है। जो की एक स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेटफार्म है।
Neo Coin का सबसे अहम फीचर ये है की ये विभिन्न प्रकार की Programming Languages को सपोर्ट करता है जैसे की C, C+, Java, और Python आदि। इसलिए ये उन डेवलपर्स के लिए काफी आसान हो जाता है जो Solidity को नही जानते हैं। Solidity एक Programming Language है जो Ethereum Blockchain द्वारा उपयोग की जाती है।
Neo Coin के क्या क्या फायदे हैं? What are the Advantages of Neo Coin in Hindi?
अगर हम बात करें तो Neo Coin, Neo Blockchain की नेटिव करेंसी है। और Neo Blockchain के अन्य Crypto की तुलना में काफी फायदे हैं जो इस प्रकार हैं।
Smart Contracts
Neo अपने प्लेटफॉर्म के ऊपर Smart Contracts बनाने की अनुमति देता है जिसके कारण Complex Transaction अपने आप होती रहती हैं। Smart Contracts के कारण ये प्लेटफार्म DApps बनाने के लिए काफी सही है क्योंकि ये P2P ट्रांजैक्शन के साथ एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाते हैं।
High Scalability
Neo Blockchain एक High Scalable प्लैटफॉर्म है क्योंकि इसकी स्पीड 1000/TPS है। जो की अन्य Blockchain Platform से काफी तेज है। अधिक स्पीड ही इसे बड़ी लेवल की DApps बनाने के लिए अनुकूल बनाती है।
Energy Efficiency
जैसे अन्य काफी Blockchain प्लेटफॉर्म Proof of Work Consensus Mechanism का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें अत्यधिक कम्प्यूटर ऊर्जा व बिजली की खपत होती है। मगर Neo Blockchain, Delegated Byzantine Fault Tolerance ( dBFT ) Consensus Algorithm का उपयोग करती है। जिसमें बहुत ही कम ऊर्जा खर्च होती हैं। जिसके कारण इसे वातावरण के अनुकूल माना जाता है।
Strong Development Community
यदि Neo Coin को विकसित करने वाली कम्यूनिटी की बात करें तो वो काफी तत्परता से इसे विकसित करने में लगी हुई है। जिससे ये सुनिश्चित होता है की ये प्लैटफॉर्म अपने यूजर्स की आवश्यकताओं के अनुसार Up to Date रहता है। इसलिए इसके अच्छे भविष्य की कामना की जा सकती है।
Interoperability
Neo Blockchain अपने प्लेटफॉर्म के ऊपर Interoperability features उपलब्ध करवाती है, जिसके कारण ये अन्य Blockchain प्लेटफॉर्म के साथ Communicate कर सकती है। ये फीचर Neo को Cross Chain Apps बनाने के लिए सुगम बनाती हैं।
Neo Coin का क्या भविष्य है? What is the Future of Neo Coin in Hindi?
यदि हम बात करें Ethereum की तो इसने बहुत से डेवलपर्स की कम्यूनिटी बना रखी है। जबकि Neo Blockchain की लोकप्रियता अभी Growing Stage में है।वर्ष 2018 में कई ऐसे प्रोजेक्ट्स थे जो Ethereum के ऊपर बने थे और वे Neo Blockchain के ऊपर Shift हो गए। और वे Neo को सरल और सुगम वातावरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद करते हैं।
Neo Blockchain एक अलग ही तालमेल से कार्य करती है क्योंकि ये अपने प्रोजेक्ट्स में Proof of Stake और Delegated Byzantine Fault Tolerance दोनों को सम्मिलित रूप से उपयोग करती है, इसी के कारण ये प्लेटफार्म काफी तेजी से ट्रांजैक्शन करता है।
इसी के साथ हम आपको ये भी बता दे की Neo Blockchain अपने प्लेटफॉर्म को अन्य तकनीकों के साथ भी जोड़ रही है जैसे की Internet of Things ( IoT ) and Artificial Intelligence ( AI ). ऐसा होने के बाद Neo Blockchain के काफी अन्य नए Use Cases निकल सामने आयेंगे जिसके फलस्वरूप मार्केट में इसका adoption और बढ़ेगा।
इनके अलावा Neo Blockchain अपने प्लेटफॉर्म की Scalability और Interaoperability बढ़ाने के ऊपर काम कर रही है जैसे की ये dBFT 2.0 को विकसित करने में लगे हुए हैं। जिससे ये माना जा रहा है की इसकी ट्रांजैक्शन स्पीड काफी बढ़ जाएगी। जिससे ये प्लेटफॉर्म उद्योगों के लिए और सुगम हो जायेगा।
Neo Coin price and Market Performance in Hindi
यदि हम बात करें Neo Coin के मूल्य की तो ये Crypto भी अन्य Cryptocurrencies की तरह काफी Volatile है। क्योंकि जबसे Neo Coin लॉन्च हुआ है इसकी कीमतों में भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है।
अगर 2018 के शुरुवाती दिनों की बात करें तो Neo ने अपना All Time High $180 छुआ था। उसके बाद अन्य Crypto की तरह इसके मूल्य भी काफी नीचे गिरे हैं। अगर 15 मार्च 2023 के दिन इसके मूल्य की बात करें तो $11.54 है। जो काफी नीचे आ चुकी है।
इसलिए लंबी अवधि के निवेशक इस समय अपने पोर्टफोलियो का छोटा सा हिस्सा इसके अंदर लगा सकते हैं ताकि भविष्य में जब Bull Market आए तो इस Coin से अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकें।
Conclusion
आज के लेख “What is Neo Coin in Hindi?” के माध्यम से हमने आपको बताया की Neo Blockchain एक Smart Contracts पर आधारित एक Decentralized Blockchain नेटवर्क है।
ये नेटवर्क एक Smart Contracts है, जो Blockchain नेटवर्क के ऊपर अपनी ट्रांजैक्शन वैलिडेट करने के लिए Delegated Byzantine Fault Tolerance ( dBFT ) Consensus Mechanism का इस्तेमाल करता है।
जिस प्रकार Neo, Digital Identity और Smart Contracts के ऊपर फोकस कर रही है इस हिसाब से ये प्लेटफार्म आने वाले दिनों में Blockchain Technology के अंदर काफी अहम भूमिका निभाएगा।
अंत में हम आपका धन्यवाद करना चाहेंगे की आप हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहे। यदि इसके अलावा आपके मन में Blockchain Technology या अन्य किसी Crypto से संबंधित कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे आपके हर एक सवाल का जवाब दिया जायेगा। धन्यवाद ।।