यदि हम बात करें Cold Wallet की तो ये Crypto Wallet का एक प्रकार है जो आपको Blockchain Network से interact करने में मदद करता है। अगर हम बात करें Cold Wallets की तो ये ऐसे वॉलेट्स होते हैं जो इंटरनेट से कनेक्ट नही रहते। अगर आप Cold Wallets से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं जैसे की Cold Wallet kya hota hai? , Cold Wallet काम कैसे करता है?, Cold Wallet के क्या क्या फायदे हैं?, Cold Wallet कितने प्रकार के होते हैं?, आपको कौन सा Cold Wallet इस्तेमाल करना चाहिए?, आदि।
इस लेख के माध्यम से हम आपको ये सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। आपको इन सब बातों का पता होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर आप Crypto Market में निवेश करते हैं और अपनी Cryptocurrency Hold रखते हैं तो आपको उससे संबंधित Security के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए इस लेख को थोड़ा समय निकालकर बड़े ही ध्यान से पढ़े। ताकि आप जान सकें की आपको अपने Crypto currency कहां पर होल्ड करनी चाहिए।
Cold Wallet क्या होता है? What is Cold Wallet in Hindi?
Table of Contents
Cold Crypto Wallet वे वॉलेट होते हैं जो इंटरनेट से कनेक्ट नही रहते। ये वॉलेट्स आपकी Private Keys को ऑफलाइन तरीके से स्टोर करके रखते हैं। इसके लिए ये एक Physical Device का इस्तेमाल किया जाता है जिसे Hardware Wallet के नाम से भी जानते हैं। और यही Devices आपके Crypto Assets को चोरी होने से बचाते हैं। इन वॉलेट्स को Cold Storage के नाम से भी जाना जाता है। जो आपकी Crypto Holdings को सुरक्षित रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Read Also: Crypto Wallet क्या है? What is Crypto Wallet in Hindi?
Cold Wallet काम कैसे करता है? How Does a Cold Wallet Work in Hindi?
Crypto Cold Wallet एक physical device होता है जो ऑफलाइन होता है। ये डिवाइस Blockchain Address की Private Keys को स्टोर करने का काम करता है। Cold Wallet की सहायता से आप अपनी Crypto Holding को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं।
जब भी आप कोई Cryptocurrency खरीदते हैं तो उसकी ट्रांजैक्शन Blockchain Network के ऊपर रिकॉर्ड होती है। और ये ब्लॉकचैन सभी एक डिजिटल लेजर का काम करता है। जिसके ऊपर सभी ट्रांजैक्शन डिजिटली स्टोर होती है। तथा ये Blockchain, डिसेंट्रलाइज्ड कंप्यूटर्स का नेटवर्क होता है जिसमें दुनिया भर से लोग शामिल होते हैं। और हर एक ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड सभी लोगों के पास होता है।
आपको अपनी Cryptocurrencies की एक्सेस के लिए Public और Private Keys की आवश्यकता होती है। तथा आपकी होल्डिंग्स को सुरक्षित रखने के लिए Cold Wallets, Private Keys को स्टोर करते हैं। ये एक हार्डवेयर डिवाइस होता है। इसलिए जब भी आप अपने Crypto को एक्सेस करना चाहते हों तब अपने डिवाइस को USB और Bluetooth के द्वारा Mobile Cold Wallet या Desktop App से जोड़ सकते हैं। उसके बाद उसमें आप अपना पासवर्ड लगाएं और अपने Crypto का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Cold Wallets के गुम या चोरी होने पर क्या करें?
सबसे पहले तो हम आपको बताना चाहेंगे की आपके वॉलेट से Crypto को चोरी करना संभव नहीं है। क्योंकि उस वॉलेट के अंदर आपकी Private Keys हैं। तथा आपके Crypto Blockchain के ऊपर स्टोर होते हैं। अगर आपके पास आपके Seed Phrase हैं तो उसकी सहायता से आप नई Private Keys बना सकते हैं। उसके बाद आप अपनी नई Private Keys को नए Cold Wallet में स्टोर कर सकते हैं।
वैसे तो Cold Wallets पासवर्ड से सुरक्षित रहते हैं। इसलिए आपके वॉलेट के चोरी हो जाने पर ये फीचर आपको बचाता है। इसके अलावा Ledger अपने Hardware Wallets के अंदर तीन बार पासवर्ड गलत होने के बाद Factory Reset करना पड़ता है। जिससे आपका वॉलेट सुरक्षित रहता है।
Read Also: Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, and 2030
Cold Wallet को सुरक्षित कैसे रखें? How to keep a Cold Wallet Sacure in Hindi?
Cold Wallets को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं।
•इस बात का विशेष ध्यान रखें की Cold Wallet के ऊपर बड़ी राशि में Crypto Assets को होल्ड रखना चाहिए। इन वॉलेट्स का इस्तेमाल केवल बड़ी राशि में Crypto Holdings के लिए ही करें।
•क्रिप्टो की दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए अपनी होल्डिंग्स को विभिन्न प्रकार के वॉलेट्स में रखें। जैसे Paper Wallets, Hardware Wallets etc.
•इसी के साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें की अपनी Private Keys को किसी के साथ साझा ना करें।
Difference Between Cold and Cold Crypto Wallets in Hindi
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं की Crypto Wallet दो प्रकार के होते हैं।
Hot Wallets: Hot Wallet वे वॉलेट होते हैं जो किसी भी तरीके से इंटरनेट से जुड़े हुए रहते हैं। उदाहरण के तौर पर जब आप Binance या WazirX एक्सचेंज के ऊपर अपना अकाउंट बनाते हैं।
Cold Wallets: Cold Crypto Wallet वे वालेट्स होते हैं जो इंटरनेट से नहीं जुड़े होते हैं। ये इंटरनेट की बजाय ऑफलाइन तरीके से Crypto Keys को स्टोर करके रखते हैं। इस प्रकार के वॉलेट में ऑनलाइन हैकिंग का खतरा खत्म हो जाता है।
ये भी पढे: Hot Wallet क्या होता है? What is Hot Wallet in Hindi?
कौन सा Crypto Wallet इस्तेमाल करना चाहिए?
इस सवाल का तो कोई भी पक्का सवाल नही हैं को आपको कौन सा Crypto Wallet उपयोग करना चाहिए। फिर भी अगर आप एक एक्टिव Crypto Trader हैं तो आपको Web Wallets का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इनके ऊपर फंड्स को बड़ी जल्दी से डाला और निकाला जा सकता है। और यहां पर अधिक Safety के लिए आप 2FA का इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि आपके Crypto सुरक्षित रह सकें।
वहीं दूसरी ओर अगर आप अपने Large Amount Crytpo को लंबी अवधि तक Hold करना चाहते हैं, तो इस स्तिथि में आपके लिए Cold Wallets बेहतर रहेंगे। क्योंकि ये Wallets इंटरनेट से कनेक्ट नही होते हैं और आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसलिए आपको Hardware Wallets का इस्तेमाल करना चाहिए।
Conclusion
हमने आपको “What is Cold Wallet in Hindi?” लेख के माध्यम से बताया की Crypto Wallet एक प्रकार का Tool है जो आपको Blockchain Network से interact करने का काम करता है। इसके अलावा Crypto Wallet आपको सुरक्षित डिजिटल स्टोरेज सेवाएं प्रदान करता है। जितने भी Crytpo Wallets हैं उन सभी के अंदर काफी अच्छी चीजें हैं तो कुछ खामियां भी हैं। मगर इनमे सबसे अच्छे Cold Storage Wallets ही होते हैं। क्योंकि इन्हें Hack करना मुमकिन नहीं है। इसलिए अपनी होल्डिंग्स की सुरक्षा लिए Hardware Wallets का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ये ऑफलाइन रहते हैं और इंटरनेट पर होने वाले साइबर अटैक्स से आप बचे रहेंगे।
इस बात का विशेष ध्यान रखें की किसी भी Crypto Cold Wallet में अपने फंड्स डालने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें और उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं इसकी जानकारी हासिल करें। ताकि आपके फंड्स को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।
अगर अभी भी Cold Wallet से सम्बन्धित कुछ सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद।।