यदि हम बात करें Hot Wallet की तो ये Crypto Wallet का एक प्रकार है जो आपको Blockchain Network से interact करने में मदद करता है। अगर हम बात करें Hot Wallets की तो ये कई प्रकार के होते हैं। अगर आप Hot Wallets से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं जैसे की Hot Wallet क्या होता है? ( What is Hot Wallet in Hindi ), Hot Wallet काम कैसे करता है?, Hot Wallet के क्या क्या फायदे हैं?, Hot Wallet कितने प्रकार के होते हैं?, आपको कौन सा Hot Wallet इस्तेमाल करना चाहिए?, आदि।
इस लेख के माध्यम से हम आपको ये सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। आपको इन सब बातों का पता होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर आप Crypto Market में निवेश करते हैं और अपनी Cryptocurrency Hold रखते हैं तो आपको उससे संबंधित Security के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए इस लेख को थोड़ा समय निकालकर बड़े ही ध्यान से पढ़े। ताकि आप जान सकें की आपको अपने Crypto coins कहां पर होल्ड करने चाहिए।
Crypto Wallet क्या होता है? What is Crypto Wallet in Hindi?
यदि हम सरल शब्दों में समझे तो ये एक प्रकार का tool है जो आपको Blockchain Network से Intract करने की सेवाएं प्रदान करता है। अगर हम Crypto Wallet की बात करें तो ये कई प्रकार से बंटे हुए हैं। जैसे की Software Wallets, Hardware Wallets और Paper Wallets.
अगर बाजार में देखा जाए तो अधिकतर Crypto Wallet केवल सॉफ्टवेयर पर आधारित ही हैं ऐसा इसलिए क्योंकि ये Hardware Wallets की तुलना में उपयोग करने काफी आसान हैं।
Read Also: Crypto Wallet के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करें।
Hot Wallet क्या होता है? What is Hot Wallet in Hindi?
Hot Crypto Wallet वे वॉलेट होते हैं जो हमेशा किसी भी तरीके से इंटरनेट से जुड़े रहते हैं। ये वेब, मोबाइल और डेस्कटॉप बेस्ड भी हो सकते हैं। और ये Wallets आपकी Private Keys को स्टोर करके रखते हैं, इन्हीं Keys की सहायता से आप Blockchain नेटवर्क के ऊपर Stored Crypto Assets को खोल सकते हो।
Hot Crypto Wallets उपभोक्ताओं की सुविधा के हिसाब से बेहतरीन माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनका इस्तेमाल करना काफी सरल होता है। जिसके फलस्वरूप कोई भी नया Crypto ट्रेडर या निवेशक इन वॉलेट्स के जरिए Crypto Assets को बड़ी आसानी से खरीद सके।
उदाहरण के तौर पर जब आप Binance एक्सचेंज के ऊपर अपना अकाउंट बनाते हैं। तब आपको अपने फंड्स वॉलेट में डालने पड़ते हैं। इस प्रकार के वॉलेट को Setup करना काफी आसान होता है। और फंड्स को भी जल्दी से उपयोग में लाया जा सकता है।
Hot Wallet काम कैसे करता है? How Does a Hot Wallet Work in Hindi?
Crypto Hot Wallet एक ऑनलाइन Interface होता है जो आपके Blockchain Address की Public और Private Keys को स्टोर करने का काम करता है। Hot Wallet की सहायता से आप अपनी Crypto Holding को किसी भी कनेक्टेड डिवाइस से Access कर पाते हैं।
इसीलिए इन वॉलेट्स की सुरक्षा के हिसाब से Public और Private Keys काफी नाजुक Assets होती हैं। इसलिए इन्हें सुरक्षित रखना आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
Public और Private Keys कैसे काम करती हैं इन्हें समझते हैं। Public Keys आपको Crypto Assets Receive करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। जैसे आप किसी को अपना Email Address भेजते हैं और उसके ऊपर Email Receive करते हैं। उसी तरह Public Keys काम करती हैं।
वहीं दूसरी ओर Private Keys के जरिए आप Blockchain Address के ऊपर स्टोर अपने Crypto Assets को सीधे तौर पर Access कर सकते हैं। ये आपके Email I’d के पासवर्ड की तरह होता है। इसलिए इसे बड़ी ही सुरक्षा के साथ रखना चाहिए।
Hot Crypto Wallets को दो श्रेणियों में बांटा गया है।
Custodial Wallets: ये प्राय Crypto Exchanges वाले वॉलेट को कहा जाता है। जैसे की Binance, Wazirx, Coinbase आदि। ये एक्सचेंज यूजर्स को केवल Public Keys को देखने का ऑप्शन देते हैं। Custodial Wallets या यूं कहें इन एक्सचेंज के वॉलेट Private Keys को अपने नियंत्रण में रखते हैं।
इस प्रकार के वॉलेट्स में उपभोक्ताओं को केवल Login से जुड़ी जानकारियां ही दी जाती हैं। जैसे Login I’d and Password. इन वॉलेट्स के अंदर यूजर्स के पास कोई जानकारी नहीं होती की उनकी Assest किस Blockchain Address के ऊपर स्टोर हैं।
Non-Custodial Wallets: Non-Custodial Wallets के अंदर एक Address शामिल होता है। जो की एक
Alphanumeric Identifier फॉर्म में होता है। इसमें यूजर्स को 12 Words का Seed Phrase दिया जाता है जिसे Private keys के नाम से जाना जाता है। इसलिए इस प्रकार के वॉलेट्स में यूजर्स को अपने Crypto Assets के ऊपर पूरा नियंत्रण मिलता है। और इसकी सहायता से यूजर्स अपने Blockchain Address को सीधे तौर से Access कर सकते हैं।
Private Keys के द्वारा आप फोन या लैपटॉप के गुम हो जाने के बाद में अपने Crypto Wallet को खोल सकते हैं क्योंकि इसमें आपको एक Private Key ( Seed Phrase ) दी जाती है जिसके द्वारा आप नए डिवाइस के अंदर उस वॉलेट को खोल सकते हैं। इसलिए अपनी Private keys को सुरक्षित तरीके से रखें ताकि आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
Non-Custodial Wallets में Metamask और Trust Wallet जैसे Wallets आते हैं।
Hot Wallet को सुरक्षित कैसे रखें? How to keep a Hot Wallet Secure in Hindi?
Hot Wallets को सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं।
• इस बात का विशेष ध्यान रखें की Hot Wallet के ऊपर बड़ी राशि में Crypto Assets को होल्ड ना रखें। इन वॉलेट्स का इस्तेमाल केवल ट्रेडिंग के लिए ही करें।
• क्रिप्टो की दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए अपनी होल्डिंग्स को विभिन्न प्रकार के वॉलेट्स में रखें।
• चाहे कोई Crypto App हो या कोई Crypto Software उसे उसके ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।
• जो Non Custodial Wallets होते हैं उनकी Recovery Key Phrase को सुरक्षित रूप से रखें। सबसे अच्छा स्त्रोत है कही लिख कर सुरक्षित जगह पर रख दें।
• इसी के साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें की अपनी Private Keys को किसी के साथ साझा ना करें।
• यदि आपके वॉलेट में 2FA का ऑप्शन मौजूद है तो इसका इस्तेमाल करें।
• Smart Contracts कैसे काम करते हैं इसके बारे में भी सीखना चाहिए। ताकि इससे आपकी जानकारी बढ़ सके।
• किसी भी प्रकार के बाहरी लिंक्स के ऊपर क्लिक ना करें। और ना ही अपने वॉलेट को किसी अन्य वेबसाइट से जोड़े। इससे आप साईबर फ्रॉड होने से बच पायेंगे।
Difference Between Hot and Cold Crypto Wallets in Hindi
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं की Crypto Wallet दो प्रकार के होते हैं।
Hot Wallets: Hot Wallet वे वॉलेट होते हैं जो किसी भी तरीके से इंटरनेट से जुड़े हुए रहते हैं। उदाहरण के तौर पर जब आप Binance या WazirX एक्सचेंज के ऊपर अपना अकाउंट बनाते हैं।
Cold Wallets: Cold Crypto Wallet वे वालेट्स होते हैं जो इंटरनेट से नहीं जुड़े होते हैं। ये इंटरनेट की बजाय ऑफलाइन तरीके से Crypto Keys को स्टोर करके रखते हैं। इस प्रकार के वॉलेट में ऑनलाइन हैकिंग का खतरा खत्म हो जाता है।
कौन सा Crypto Wallet इस्तेमाल करना चाहिए?
इस सवाल का तो कोई भी पक्का सवाल नही हैं को आपको कौन सा Crypto Wallet उपयोग करना चाहिए। फिर भी अगर आप एक एक्टिव Crypto Trader हैं तो आपको Web Wallets का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इनके ऊपर फंड्स को बड़ी जल्दी से डाला और निकाला जा सकता है। और यहां पर अधिक Safety के लिए आप 2FA का इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि आपके Crypto सुरक्षित रह सकें।
वहीं दूसरी ओर अगर आप अपने Large Amount Crytpo को लंबी अवधि तक Hold करना चाहते हैं, तो इस स्तिथि में आपके लिए Cold Wallets बेहतर रहेंगे। क्योंकि ये Wallets इंटरनेट से कनेक्ट नही होते हैं और आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।
Conclusion
हमने आपको “What is Hot Wallet in Hindi?” लेख के माध्यम से बताया की Hot Wallet एक प्रकार का Tool है जो आपको Blockchain Network से interact करने का काम करता है। तथा ये वॉलेट्स हमेशा ही इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं। जितने भी Crytpo Wallets हैं उन सभी के अंदर काफी अच्छी चीजें हैं तो कुछ खामियां भी हैं। इसलिए अपने अनुसार वॉलेट का चुनाव करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें की किसी भी Crypto Wallet में अपने फंड्स डालने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें और उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं इसकी जानकारी हासिल करें। ताकि आपके फंड्स को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।
अगर अभी भी Hot Wallet से सम्बन्धित कुछ सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद।।