अगर हम बात करें Proof of Authority की तो ये reputation-based consensus mechanism के ऊपर काम करता है इसलिए इसकी प्रदर्शन काफी बेहतरीन है। आज के इस लेख में आप जानेंगे की Proof of Authority क्या होता है? ( What is Proof of Authority in Hindi ), Proof of Authority काम कैसे करता है?, Proof of Authority के क्या क्या फायदे हैं?, Proof of Authority क्या सीमाएं हैं?,आदि।
इस लेख के माध्यम से हम आपको ये सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। आपको इन सब बातों का पता होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि अगर आप Cryptocurrency Market में निवेश करते हैं और अपनी Cryptocurrency Hold रखते हैं तो आपको उससे संबंधित Security के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपको ये भी पता होना चाहिए की आप जिस Cryptocurrency में निवेश कर रहे हैं वो किस Consensus Mechanism के ऊपर काम करती है। और कैसे काम करती है?
इसीलिए आप इस लेख को थोड़ा समय निकालकर बड़े ही ध्यान से पढ़े। ताकि आप Blockchain Technology के बारे में एक महत्त्वपूर्ण टॉपिक जान सकें।
Read Also: Consensus Mechanism क्या है? What is Consensus Mechanism in Hindi?
Proof of Authority क्या होता है? What is Proof of Authority in Hindi?
Table of Contents
अगर हम बात करें PoA की तो ये reputation-based consensus mechanism के ऊपर काम करता है इसलिए इसकी प्रदर्शन काफी बेहतरीन है। तथा ये Consesnus Mechanism, PoS की ही उपज है। क्योंकि PoS की तरह ये भी प्रतिभागियों की पहचान को वेरिफाई करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग करता है। हालांकि PoA अपने नेटवर्क के ऊपर Coins की बजाय अपनी Reputation को दांव पर लगवाता है।
इसीलिए PoA Consensus Mechanism के अंदर सभी प्रतिभागियों या माइनर्स को अपनी Reputation और Authority साबित करनी होती है। तथा PoA Consensus का इस्तेमाल अधिकतर Private Blockchain Netwroks द्वारा ही किया जाता है।
Proof of Authority काम कैसे करते हैं? How Does Proof of Authority Work in Hindi?
PoA केवल उसी को नया ब्लॉक जोड़ने के अनुमति देता है जिन्होंने नेटवर्क के ऊपर अपनी पहचान बताकर अपनी Authority साबित की हो। जो नोड्स नया ब्लॉक जोड़ने के लिए योग्य होते हैं उन्हें Validators कहा जाता है।
PoA Consensus Mechanism के अंदर एक नोड कैसे Validator बनता है?
- वेरिफाइड और Valid नेटवर्क पहचान होनी चाहिए।
- Moral Standards अच्छे होने चाहिए।
- कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नही होना चाहिए।
- अपने नेटवर्क के साथ Committed रहना चाहिए।
- अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने की इच्छा होनी चाहिए।
PoA के अंदर Validators के चुनाव के लिए कई प्रकार की वेरिफिकेशन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। इसलिए इस नेटवर्क के ऊपर एक Validator बनना काफी मुश्किल काम है।
यही Validators इस नेटवर्क के प्रमाणित माइनर्स होते हैं। क्योंकि इस नेटवर्क के ऊपर केवल कुछ गिने चुने ही लोग Validators होते हैं, जिसके फलस्वरुप इस नेटवर्क को जल्दी ही काफी बड़े स्तर तक विकसित किया जा सकता है। इसके अलावा ट्रांजैक्शन के ब्लॉक्स को पहले से ही अप्रूव्ड प्रतिभागियों द्वारा वेरिफाई किया जाता है, इन्हे Moderators कहा जाता है।
VeChain एक काफी लोकप्रिय Blockchain है जो PoA Consensus Mechanism के ऊपर काम करती है।
Proof of Authority के क्या क्या फायदे हैं?Advantages of Proof of Authority in Hindi
PoA के फायदे निम्न प्रकार से हैं:
- PoA Consensus में अपनी PoW की तरह High Computational Power की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- PoA के ऊपर ट्रांजैक्शन स्पीड काफी तेज है।
- PoW और PoS की तुलना में PoA काफी कम ऊर्जा ग्रहण करता है।
- PoA अपने नेटवर्क के ऊपर काफी कम Validators को रखता है, जिसके फलस्वरूप इसे बड़े स्तर तक विकसित किया जा सकता है।
- इसके अलावा ये अपने नेटवर्क को 51% Attacks से बचाता है।
- प्राइवेट ब्लॉकचेन नेटवर्क के लिए PoA Consensus Mechanism एक बेहतरीन विकल्प है।
Proof of Authority की क्या सीमाएं हैं? What are the Limitations of Proof of Authority in Hindi?
हर एक को की कुछ खामियां होती है तो PoA में भी कुछ कमियां हैं जो इस प्रकार से हैं।
- ये नेटवर्क अपने Validators के ऊपर अत्यधिक निर्भर रहता है। इसीलिए इनका चुनाव करना बेहद ही मुश्किल भरा काम होता है।
- यदि अन्य Consensus Mechanism की तुलना PoA से करें तो ये काफी कम डिसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क है।
- ये नेटवर्क ना ही Public Network है और ना ही Permissionless नेटवर्क है।
- PoA Consensus Mechanism के ऊपर भ्रष्टाचार होने की संभावना है। इसी कारण से ये कम सुरक्षित है।
- ये नेटवर्क प्राइवेट होने के कारण यहां पर Validators बनना काफी मुश्किल है।
Conclusion
हमने आपको “What is Proof of Authority in Hindi?” लेख के माध्यम से बताया की Proof of Authority क्या होता है। तथा आपने जाना की PoA Consensus का इस्तेमाल अधिकतर Private Blockchain Netwroks द्वारा किया जाता है। और ये PoA माइनर्स की छवि के ऊपर बहुत निर्भर रहते हैं। क्योंकि यहां पर माइनर्स Coins की बजाए अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर लगाते हैं।
Blockchain Technology के बारे में जितनी अधिक जानकारी हासिल करेंगे। आपको Crypto से पैसे कमाने में उतनी ही आसानी होगी।
इसके अलावा अगर आपके मन में अभी भी Proof of Authority से सम्बन्धित कुछ सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद।।