Crypto Fear and Greed Index in Hindi
Table of Contents
अगर आप एक Crypto Trader हैं तो आपको अवश्य ही महत्वपूर्ण Indicators के बारे में पता होना चाहिए। और Fear and Greed Index of Crypto Hindi भी उनमें से एक महत्वपूर्ण सूचकांक है।
आपके मन में अवश्य ही कुछ सवाल होंगे जैसे की What in fear and Greed Index in Hindi, crytpo fear and Greed Index kya hai, Fear and Greed Index kaise kaam krta hai, Fear and Greed Index ke fayde आदि।
इसलिए अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े तथा फिर भी आपके मन में कुछ सवाल रहते हैं तो हमसे कमेंट सेक्शन में पूछे। हम आपके सवाल का जवाब देने की यथासंभव कोशिश करेंगे।
What is Crypto Fear and Greed Index in Hindi?
अगर हम बात करें The Crypto fear and Greed Index Hindi की तो ये Index हमे 0 से लेकर 100 तक का स्कोर दर्शाता है जो की Crypto Market के Sentiments को दर्शाता है।
यह वैसे ही काम करता है जैसे CNNMoney fear and Greed Index Hindi , Stock Market को पता लगाने के लिए करता है।
इसमें Fear तब दर्शाता है जब इसमें स्कोर 0 से 49 के बीच में हो। यह स्तिथि Crypto Market में भय की स्तिथि दर्शाता है। इस समय बाजार में दाम निचले स्तर पर होते हैं।
दूसरी ओर Greed वह स्थिति है जिसमें ये Indicator 50 से 100 के बीच में होता है। इस समय Crypto Market में दाम अपने ऊंचे स्तर पर होते हैं। तथा लोगों के मन में लालच रहता है की मार्केट और ऊपर जायेगा और ऊपर जायेगा। तो इस समय स्तिथि ऐसी हो जाती है की हम कही खरीदे बिना रह न जाए।
Crypto fear and Greed Index Hindi भी एक तरह की Trading Strategy जिसे उपयोग करने से पहले मार्केट की स्तिथि जांच लेनी चाहिए।
इसके अलावा हम आपको ये भी बता देते हैं की आप केवल Crypto Fear and Greed Index hindi के भरोसे ना रहे, यह केवल पूरी मार्केट के Sentiments के बारे में दर्शाता है। इसलिए प्राइस ऊपर नीचे हो सकते हैं।
What is Index in Hindi?
Index एक ऐसी जगह होती है जहां पर Multiples Data के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को एक ही जगह पर दर्शाया जाता है। जैसा की आपने सुना होगा SENSEX ( Bombay stock exchange) के बारे में तो इसके अंदर भारत की टॉप 30 कंपनिया आती हैं।
इन सभी 30 कंपनियों का Average निकालकर ही Sensex Index का मूल्य तय होता है।
उसी प्रकार Crypto Market Fear and Greed Index Hindi भी Crypto Market के सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाले coins का एवरेज दर्शाता है। इसीलिए आप इस Indicator को देख कर मार्केट की चाल का पता लगा सकते हैं।
What is a Market Indicator in Hindi?
Market के Indicators जो लोग ट्रेडिंग और निवेश करते हैं उनके लिए डाटा को समझना आसान बना देता है। वैसे अगर देखा जाए तो मार्केट में कई प्रकार के इंडिकेटर मौजूद हैं जैसे की Technical Analysis, Fundamental Analysis, and Sentiment Analysis. Technical Analysis market में Price और Volume को पता लगाने में मदद करते हैं।
Fundamental Analysis आपको मार्केट में किसी Token और Coin के Tokenomics तथा उसके प्रोजेक्ट्स की जानकारी प्रदान करता है।
Sentimental Indicators लोगों की भावनाएं पता करने के लिए मददगार होता है। इसके द्वारा आप पता लग सकते हैं की वर्तमान में लोग बाजार को देखकर भय की स्तिथि में हैं या लालच की स्तिथि में। इसीलिए ट्रेडर्स के लिए Crypto fear and greed Index Hindi महत्वपूर्ण है।
Cryptp Fear and Greed Index Kya hai? What exactly is Crypto Fear and Greed Index in Hindi?
सबसे पहले तो CNNMoney ने Fear and Greed Index बनाया था जो की केवल स्टॉक की भावनाएं जानने के लिए बनाया था । मगर इसी की तर्ज़ पर Alternative.me ने Crypto Market के लिए भी Crypto Fear and Greed Index Hindi बना दिया जो की Crypto Trader’s के लिए काफी फायदेमंद है।
अगर हम देखें तो ये इंडेक्स विभिन्न प्रकार के ट्रेंड्स और इंडिकेटर्स का मेल है। क्योंकि इसमें 0 से पता चलता है की लोग बाजार में काफी डरे हुए हैं। 100 से लगता है की लोग काफी लालची बने हुए हैं। तथा 50 नंबर से पता लगता है की लोग अब सामान्य स्तिथि में बने हुए हैं।
जब लोग भय की स्तिथि में होते हैं तब अत्यधिक मात्रा में Coins की selling होती है। जिससे बाजार में Cryptocurrencies का मूल्य काफी सस्ता हो जाता है। इस समय में समझदार निवेशक अच्छी खासी खरीदारी करते हैं।
जब लोग लालच के माहौल में होते हैं तो बाजार में Cryptocurrencies के मूल्य काफी बढ़ जाते हैं और काफी महंगे हो जाते हैं। इस समय लोग कहीं पीछे ना रह जाए ये देखकर खरीदारी करते हैं। ऐसी स्तिथि काफ़ी खतरनाक होती है। इस समय खरीदारी से बचना चाहिए।
इस बात का ध्यान रखे कि Crypto Fear and Greed Index Hindi केवल Short Term ट्रेडिंग के लिए कारगर होता है। इससे हम लंबे समय के लिए उपयोग में नही ले सकते।
Crypto Fear and Greed Index kaise kaam krta hai? Crypto Fear and Greed Index working in Hindi.
Alternate.me हर रोज Crypto Market के लिए नई Value calculate करता है। जिसकी संख्या 0 से लेकर 100 तक होती है। Crypto Fear and Greed Index Hindi हमेशा Bitcoin के Sentiments के ऊपर काम करता है। क्योंकि मार्केट में सबसे ज्यादा मार्केट कैप Bitcoin का ही है।
जिस तरफ बिटकॉइन चलता है उसी तरफ पूरी मार्केट का रुख रहता है। आगे भविष्य में ये इंडेक्स कुछ अन्य बड़े coins को भी अपने डाटा में शामिल करने वाला है।
चलिए देखते हैं मार्केट का रैंक के हिसाब से क्या रुख रहता है:
- 0-24 : Index की ये रैंक बाजार में अत्यधिक भय को दर्शाती है।
- 25-49 : इस रैंक के बीच में लोग सामान्य रूप से डरे हुए होते हैं।
- 50-74 : इस रैंक के बीच में लोगों के मन में लालच होता है।
- 75-100 : इस समय लोग अत्यधिक लालची हो जाते हैं।
Crypto Index Calculated by which Factors in Hindi?
Volatility : Crypto Index अपनी कैलकुलेशन में 25% Volatility का उपयोग करता है। इसमें बिटकॉइन के पिछले 30 से 90 दिनों की Volatility देखी जाती है। इसी के हिसाब से रैंक तय होती है।
Market Volume : Index अपने डाटा के लिए 25% Market Volume लेता है। जिसमें वर्तमान मूल्य को पिछले 30 से 90 दिनों की वॉल्यूम के साथ तुलना करी जाती है जिससे सही रैंक पता चलता है।
Social Media : Social Media वाले फैक्टर को Crypto Index 15% लेता है। इसमें अधिकतर Twitter का उपयोग किया जाता है और देखा जाता है की कितने हैश टैग से लोग ट्वीट्स कर रहें हैं। इसी के हिसाब से डर और लालच का पता लगाया जाता है।
Bitcoin Dominance : ये इंडेक्स अपने डाटा के लिए 10% बिटकॉइन का उपयोग करता हैं। क्योंकि बिटकॉइन को देखकर ही मार्केट के भाव पता लगाए जाते हैं।
Google Trends : 10% डाटा Google Trends से लिया जाता है। जिसमें देखा जाता है लोग Google के ऊपर फिलहाल क्या सर्च कर रहे हैं। लोगों के सर्च से भय और लालच का पता लगाया जाता है।
Survey results : Crypto Fear and Greed Index Hindi हमेशा 15% स्कोर survey results से लेता है जो की अब वर्तमान में कुछ समय के लिए बंद किए हुए हैं।
Crypto Fear and Greed Index Hindi is Best For Long Term or Short Term
अगर हम बात करें Crypto Fear and Greed Index Hindi के फायदों के बारे में तो ये Long Term analysis के लिए सही नहीं है क्योंकि यह इसमें काम नहीं करता है। यदि आप सोच रहें हो की Long Term में मार्केट नीचे जायेगी ये या ऊपर तो उसके लिए ये काम नहीं करेगा। यह केवल उन ट्रेडर्स के लिए अच्छा है जो Swing Trading करते हैं।
और अंत में हम आपको बता देते हैं की केवल Crypto Greed and Fear Index Hindi के भरोसे ना रहे। इसके अलावा मार्केट के अन्य पहलुओं पर भी नजर रखें।
ये भी पढे :