Top Crypto Projects of Metaverse in Hindi
Table of Contents
फिलहाल जब Facebook ने अपना नाम बदलकर Meta रखा है तबसे Metaverse Coins और Metaverse Projects काफी लोकप्रिय हो गए हैं।
इसलिए यदि आप Cryptocurrency में निवेश करते हैं तो आपके मन में काफी सवाल होंगे, जैसे की Top Crypto projects of Metaverse in Hindi, Best Crypto coins of Metaverse in Hindi, Top Crypto Projects of Metaverse in Hindi, Metaverse ke top projects konse hai, Top Crypto coins of Metaverse in Hindi, Top Crypto tokens of Metaverse in Hindi आदि।
अगर इन सभी के बारे में आप जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आपको Top Crypto Projects of Metaverse in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े और अपनी जानकारी बढ़ाए।
Introduction of Metaverse Crypto Projects in Hindi
यदि Metaverse के विकास की बात करे तो ये पिछले 8-10 महीनों से काफी तेजी से बढ़ा है।
इसके अंदर नए नए प्रोजेक्ट्स बन रहें हैं और लोगों को आपस में डिजिटल तरीके से जोड़ने में काफी मदद कर रहें हैं। और इस नए विकास के दौर में Blockchain Technology ने भी काफी अहम भूमिका निभाई है।
अगर हम Metaverse Crypto Projects Hindi की बात करें तो इसमें बहुत से ऐसे नेटवर्क हैं जो Binance Smart Chain के ऊपर बने हैं। इसके अलावा कुछ और भी बड़े बड़े Metaverse Projects हैं जो Ethereum Blockchain के ऊपर बने हैं।
यदि हम पिछले साल की बात करें तो वर्ष 2021 Blockchain और Crypto ने काफी अच्छा खासा उछाल दिखाया था। इस Bull run में Meme Coins से लेकर बड़े बड़े coins तथा NFTs ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था।
अगर हम 2021 के आखिरी 6 महीने की बात करें तो ये समय था Metaverse Crypto Coins का जिसने लोगों को Real World से Virtual World से जोड़ने का काम किया। Metaverse के भविष्य की कल्पना करते हुए लोगों ने इसे काफी पसंद किया, बजाय की Metaverse Projects Hindi अभी भी अपने शुरुवाती दौर में हैं। और Metaverse के विकास के लिए Blockchain Technology और Cryptocurrency ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Crypto and Blockchain Technology Importance for Metaverse in Hindi – Metaverse ke liye Crypto aur Blockchain kyu jaruri hai?
यदि आप Metaverse के लिए Cryptocurrency और Blockchain Technology की महत्वता को जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जानना पड़ेगा की Metaverse क्या होता है? तो हम आपको संक्षिप्त में बताते हैं की ये एक ऑनलाइन 3D दुनिया है जहां पर लोगों को वर्चुअल तरीके से जोड़ा जा सकता है।
इसके अलावा Metaverse के ऊपर आप काम कर सकते हैं, लोगों से आपस में जुड़ सके हैं, गेम बना सकते हैं, NFTs बना सकते हैं आदि।
अगर Crypto की बात करें तो ये Metaverse के ऊपर डिजिटल अर्थव्यवस्था के रूप में कार्य लेती है।
Metaverse की दुनिया का सबसे बड़ा मददगार साथी है Blockchain तकनीक जिसके अंदर Blockchain कुछ महत्वपूर्ण कार्य करती है जो की इस प्रकार हैं।
- Governance
- Digital Collectibility
- Interoperability
- Digital Proof of Ownership
- Accessibility
- Transfer of Value
इस प्रकार से Blockchain Technology हमे एक पारदर्शी तथा किफायती उपाय प्रदान करती है।
Top Blockchain and Crypto Projects of Metaverse in Hindi
अगर हम बात करें Top Blockchain and Crypto Projects of Metaverse in Hindi तो हम आपको थोड़ा परिचय देते हुए उन प्रोजेक्ट्स के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहें हैं। जो की इस प्रकार से हैं।
1.Decentraland ( MANA )
यदि हम Decentraland की चर्चा करे तो यह एक ऐसी 3D दुनिया है जहां पर आप डिजिटल जमीन का टुकड़ा बना सकते हैं, कोई कलाकृति बना सकते हैं, कोई कार्यक्रम कर सकते हैं, तथा इनके अलावा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं।
Decentraland की आर्थिक गतिविधियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण तकनीक है Blockchain जिसके द्वारा कोई डिजिटल पहचान मिलती है, मालिकाना हक मिलता है, किसी वस्तु की विशिष्टता का पता चलता है।
जब Metaverse का क्रेज आया था तब Decentraland सबसे पॉपुलर Metaverse Crypto था।
Decentraland का नेटिव टोकन MANA है जो की ERC-20 पर काम करता है। और वर्ष 2016 में इसे Estaban Ordano और Ari Meilich ने लॉन्च किया था।
यदि हम Decentraland की बात करें तो ये सबसे पॉपुलर अपनी वर्चुअल जमीन की NFTs के कारण हुआ जो की LAND के नाम से जानी जाती हैं।
इसके अलावा Decentraland अपने प्लेटफार्म के ऊपर वोटिंग करने का अधिकार भी देता है।
Decentraland की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़े: Decentraland Crypto क्या है? What is Decentraland Crypto in Hindi?
2.The Sandbox ( SAND )
The Sandbox एक ऐसा गेम है जो Blockchain Technology के ऊपर बना है। इसमें यूजर्स NFTs के द्वारा वर्चुअल दुनिया का पता लगाते हैं तथा उसका आनंद लेते हैं।
इसके सबसे पहले 2011 में एक गेम के रूप में विकसित किया गया था। और धीरे धीरे इन्होंने Ethereum का उपयोग करके इसको काफी विकसित किया है। तथा The Sandbox के ऊपर जो भी लेनदेन होता है वह इसके नेटिव टोकन SAND के द्वारा होता है।
The Sandbox के ऊपर आप अपना अवतार बना सकते हैं कोई भी विशेष डिजिटल पाचन बना सकते हैं। जो की आपका Metaverse की दुनिया में प्रतिनिधित्व करेगा। ये अवतार आपके वॉलेट के साथ जुड़ा रहता है और आपकी NFTs, SAND Tokens तथा अन्य Blockchain संपति को संभालता है।
The Sandbox आपको VoxEdit तथा Game Maker Tool की सहायता से अपना कोई गेम या वर्चुअल चीज बनाने की सुविधा प्रदान करता है। और बाद में आप इसे NFTs में बदलकर ट्रेड कर सकते हैं।
The Sandbox की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़े: The Sandbox क्या है? What is The Sandbox in Hindi?
3.Enjin ( ENJ )
अगर हम Enjin Crypto की बात करें तो ये एक ऐसा Blockchain प्लेटफॉर्म है जो की गेम्स के अंदर उपयोग होने वाली चीजों की NFTs बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इसीलिए Enjin ने Software Development Kits जारी किया जिसकी सहायता से आम यूजर्स भी Ethereum के ऊपर आधारित NFTs बना सकते हैं। क्योंकि Metaverse की दुनिया में NFTs की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Enjin ने अपने प्लेटफार्म को अत्यधिक सुरक्षित बनाया है। अक्सर देखा जाए तो NFTs में Liquidity की काफी कमी होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको अपनी NFTs बेचने के लिए खरीददार की आवश्यकता होती है। और NFTs को खरीदने वाले काफी जल्दी से नही मिलते हैं इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ता है।
इसी समस्या का समाधान करते हुए Enjin आपको हमेशा ही NFTs के बदले ENJ Coins प्रदान करता है। इससे आपको आश्वासन मिलता है की आपकी NFTs कभी भी जीरो नहीं होगी उसकी हमेशा की कुछ न कुछ तो कीमत रहेगी।
यदि आपको अपनी NFTs को खरीदने वाले नहीं मिल रहे तो आप Enjin की सहायता से आप अपनी NFTs को ENJ Coins में बदल सकते हैं जिससे आपकी Liquidity की समस्या खत्म हो जाती है।
इसी कारण से Enjin बहुत तेजी से Metaverse वर्ल्ड का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।
4.Bloktopia ( BLOK )
अगर हम बात करें Bloktopia Crypto की तो ये भी एक VR Metaverse game set है, जो की 21 मंजिल की एक गगनचुंबी इमारत में है। इसकी 21 मंजिलें बिटकॉइन की अधिकतम 21 मिलियन सप्लाई को दर्शाती हैं।
Bloktopia भी The Sandbox और Decentraland के समान काम करता है। Bloktopia का उद्देश्य है की ये अपनी इमारत में इवेंट्स करने, लोगों को आपस में मिलने, काम करने, तथा गेम्स खेलने की सुविधा प्रदान करना है।
Bloktopia के महत्वपूर्ण चार पहलू इस प्रकार से हैं जो की Polygon Blockchain का उपयोग करते हैं।
Learn : Bloktopia आपको Blockchain Technology के बारे में सीखने का रास्ता दिखाता है और आपको समझाने की कोशिश करता है की ब्लॉकचैन किस प्रकार से Metaverse वर्ल्ड में सहायक है। और यह अपने यूजर्स को Crypto के बारे में सीखने के लिए एक आसान तरीका उपलब्ध करवाता है।
Earn: Bloktopia अपने प्लेटफार्म के ऊपर Play to Earn Model शामिल करता है जिससे आप इसके नेटिव टोकन BLOK में कमाई कर सकते हो। इसका Virtua रियल एस्टेट Reblok के नाम से जाना जाता है। तथा Adblok के द्वारा विज्ञापन का अवसर प्रदान करता है। जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं
Play : इसकी सहायता से आप लोगों तथा अपने दोस्तों से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं तथा विभिन्न प्रकार के वर्चुअल गेम्स खेलकर व अन्य चीजों का आनंद उठा सकते हैं।
Create : Blockchain की सहायता से Bloktopia अपने गैमर्स को ऐसे टूल्स प्रदान करती हैं जिसके द्वारा वे अपना वातावरण बना सकते हैं तथा डिजिटल तरीके से विज्ञापन की जगह बना सकते हैं।
इसी प्रकार अगर हम Metaverse वर्ल्ड की बात करें तो उसके अंदर play to earn model सबसे प्रसिद्ध है क्योंकि इसमें लोग आपस में जुड़ सकते हैं, खेल सकते हैं, तथा पैसे कमा सकते है