What is Fiat Money in Hindi ?
Table of Contents
अगर आप यहां आए हैं तो आप अवश्य ही Cryptocurrency में काम करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले हम आपका स्वागत करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
यदि आपके मन में Fiat Money से जुड़े कुछ सवाल हों जैसे कि Fiat Money kya hai, What is Fiat Money in Hindi, What is Fiat Currency in Hindi, Fiat Money in Hindi, Fiat Currency ke example kya hai आदि तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि हम आपको इस लेख में इन सभी सवालों का जवाब देंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
What is Fiat Money in Hindi ? Fiat Money kya hai?
किसी भी देश की अर्थव्यस्था में सरकार द्वारा जारी कि गई मुद्रा Fiat Money कहलाती है। अगर देखा जाए तो सोने चांदी की तरह इसके खुद को कोई विशेष मूल्य नही होता। लेकिन किसी भी देश की सरकार उसे अपने नियमों अनुसार इसे एक विशेष मूल्य का दर्जा देती है।
यह मूल्य स्थाई नहीं होता है, क्योंकि मांग तथा आपूर्ति के हिसाब से Fiat Money का मूल्य कम ज्यादा होता रहता है।
दुनिया में Fiat Currency के उदाहरण इस प्रकार हैं- अमेरिकी डॉलर ( USD ), भारतीय रुपया ( INR ) , EURO, Pound आदि।
अगर देखा जाए Fiat Currency की ताकत के बारे में तो Fiat Currency ही किसी देश के केंद्रीय बैंक को उसके ऊपर नियंत्रण करने की ताकत देती है। मुद्रा की छपाई का निर्धारण भी उस देश का केंद्रीय बैंक ही करता है। तथा बैंक महंगाई को ध्यान में रखकर ही पैसे की छपाई करता है।
Read Also: Bitcoin क्या है? What is Bitcoin in Hindi?
Fiat Money Benefits in Hindi – Fiat Money ke Fayde
- सोने तथा चांदी के तरह Fiat Money सीमित मात्रा में नहीं है। इसे बढ़ाया जा सकता है।
- Fiat Money को उत्पन्न करना व्यापारी वस्तु से अधिक सस्ता होता है।
- Fiat Money को अंतराष्ट्रीय व्यापार के लिए उपयोग किया जाता है। जो की लेनदेन का काफी आसान तरीका है।
- Fiat Money Hindi किसी भी देश व उसके केंद्रीय बैंक को वित्तीय संकट से निपटने के लिए अवसर देती है।
- व्यापारिक वस्तुओं को कहीं लेके जाना काफी महंगा पड़ता था। और आज हजारों करोड़ बिल्कुल कम समय में आसानी से कहीं भी भेजे जा सकते हैं।
- Fiat Money के कारण लोगों को खरीदारी करने व इसे रखने में अधिक परेशानी नहीं होती
Conclusion – Fiat Money in Hindi
इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपको तह दिल से धन्यवाद। यदि आपको Fiat Money in Hindi लेख मे दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करे तथा हमारे लिए कोई अन्य सलाह या सवाल हो तो कृपया हमे कमेन्ट सेक्शन में पूछे। यदि आप crypto currency से जुड़ी अन्य जनकारिया हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे अन्य ब्लॉग पोस्ट पढे। हमारा दावा है की आपको आसान भाषा में एक बेहतरीन जानकारी मिलेगी।