नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Centralized Cryptocurrency Exchanges in Hindi के बारे में। अगर आप Cryptocurrency में Investing करते हैं या करना चाहते हैं, तो आपको Centralized Cryptocurrency Exchanges kya hai और ये कैसे काम करते हैं इसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
इसलिए Centralized Cryptocurrency Exchanges से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढे।
CEXs क्या होते हैं? What is Centralized Cryptocurrency Exchanges in Hindi
Table of Contents
दोस्तों Centralized Exchange एक ऐसा platform होता है जहां पर आप Cryptocurrencies को buy and sell कर सकते हैं। और इसमें महत्वपूर्ण बात ये है कि ये Exchanges आपको Fiat Currency से crypto currency में trade करने की Access देते हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन exchanges का पूरा कंट्रोल कंपनी के पास होता है और यही हमारी transaction को पूरा करने में मदद करती है। और ये कंपनी एक middle man का काम करती है। इसमें buyers और sellers अपने पैसे Third party ( Exchange ) पर विश्वास करके उसे देते हैं।
ये third party बिल्कुल वैसे ही काम करती है जैसे आपके बैंक करते हैं।क्योंकि इसमें customer अपने पैसे बैंक पर भरोसा करके वहां जमा करवाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बैंक assets की सुरक्षा तथा देखरेख मुहैया करवाता है।
ठीक बैंक कि तरह ही Crypto Exchanges काम करते हैं। क्योंकि ये भी आपको लेन- देन के साथ सुरक्षा प्रदान करते हैं।
वर्तमान समय में 99% से भी अधिक crypto currency transactions Centralized Exchanges में होती हैं।
इन exchanges मे ट्रैडिंग करने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है की mostly exchanges आपकी क्रिमिनल ऐक्टिविटी चेक करने के लिए id verification और KYC complete करते हैं। एक बार आपकी identity verify होने के बाद आप एक्सचेंज पर पैसे transfer कर सकते हो।
ये पैसे आप बैंक अकाउंट, debit and credit card, या UPI के द्वारा transfer कर सकते हैं। funds transfer करने के बाद आप ट्रैडिंग शुरू कर सकते हैं। जो भी reputed exchanges हैं वो अपने अधिकतर users के funds, offline “Cold storage” wallets में रखते हैं जो की इंटरनेट से connected नहीं होते।
इसलिए आपको ट्रैडिंग शुरू करने से पहले exchange की security history जानना बहुत जरूरी है।
CEXs की Services क्या-क्या हैं? What are the Services of CEXs in Hindi ?
CEXs आपको कई तरीकों से cryptocurrencies की buying & selling की सुविधा देता है।
जैसे की अगर आप instantly buy और sell करना चाहते हैं तो उसमे आप “market order” लगा सकते हैं। और दूसरी तरह अगर आप मार्केट में किसी विशेष price के ऊपर buy or sell करना चाहते हैं तो ये एक्सचेंज आपको “limit order” provide करवाता है।
इसके अलावा कई exchanges margin trading भी करवाते हैं।
और काफी exchanges ऐसे हैं जो आपको cryptocurrency स्टोर करने के लिए “digital wallets” provide करवाते हैं।
दोस्तों मेरा मानना है की आप जब भी किसी Crypto exchange की कोई सर्विस लेते हो तो उसकी securities कैसी रही है इसके ऊपर research जरूर कर लें ताकि future में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
Read Also: Top 10 Cryptocurrency in 2021 Hindi
Centralized Cryptocurrency Exchanges के क्या फायदे हैं ? What are the Benefits of CEXs in Hindi?
1.Easy to Use- दोस्तों Centralized Cryptocurrency Exchanges hindi का सबसे बड़ा फायदा ये है की ये new user के लिए use करना बेहद आसान, जिससे कि नया user बहुत आसानी से यहां पर trading and investing कर सकता है।
और इसके अंदर अपने पैसों का लेन देन भी easy तरीके से कर सकता है।
2.ये exchanges काफी Reliable होते हैं।Centralized Cryptocurrency Exchanges में जब trading और Transactions कि बात आती है, तो ये users के लिए काफी सुरक्षित और भरोसेमंद होती हैं।
Centralized Cryptocurrency Exchanges के नुकसान ( Disadvantages of CEXs in Hindi )
Hacking – तो इन Exchanges में सबसे बड़ा खतरा रहता है Hacking का क्योंकि ये exchanges particular company के द्वारा संचालित रहते हैं, जिसके कि इनके hack होने के chances काफी बड़ जाते हैं।
High transaction fees – तो दोस्तों Centralized Cryptocurrency exchanges अपनी services कि transaction fees काफी अधिक लेते हैं, खासतौर पर जब आप बड़ी transaction करते हैं।
Top 10 Centralized Cryptocurrency Exchanges in 2021 Hindi
- Binance
- Huobi Global
- Coinbase ( pro )
- Kraken
- Bithumb
- Bitfinex
- Bitstamp
- KuCoin
- FTX
- BitFlyer
Read More: Top Indian Cryptocurrency Exchanges in Hindi