What is Blockchain Technology in Hindi?
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, अगर आप ब्लॉकचैन क्या होती है? ( What is Blockchain in Hindi ) के बारे में नहीं जानते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हो, क्योंकि आपको यहां पर Blockchain kya hai?, what is blockchain technology in hindi, Blockchain Kaam kaise krti hai? blockchain technology in hindi, Blockchain ka use kha hota hai?blockchain technology kya hai, Blockchain ka Future kya hai? आदि सभी सवालों के जवाब बिल्कुल आसान भाषा में दिए जायेंगे। तो आगे चलिए और इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें।
Blockchain Technology क्या होती है? ( What is Blockchain technology in Hindi )
ये तो आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की ये दो शब्दों से बना है। इस शब्द का अर्थ होता है की छोटे छोटे ब्लॉक्स आपस में जुड़कर जो एक चैन बनाते हैं, उसी को ही हम Blockchain कहते हैं। और इन ब्लॉक्स में Cryptography Technology के द्वारा डाटा encode किया जाता है। हर एक ब्लॉक का डाटा store करने की limit होती है। जब एक ब्लॉक का डाटा फुल हो जाता है तो New block Create होता है। Blockchain Technology की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें हर एक ब्लॉक आपस में एक दूसरे के साथ जुड़ा रहता है। हर एक न्यू ब्लॉक में उसके पिछले ब्लॉक का एक Cryptographic Hash होता है। जिसके द्वारा ये सभी ब्लॉक्स आपस में Interconnected होते हैं। Blockchain को Digital Ledger के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इन सभी ब्लॉक्स में जो भी लेन देन हुए हैं उन सभी का Record होता है। और ये रिकॉर्ड कोई भी देख सकता है। जब एक ब्लॉक में लेन देन की लिमिट पूरी होती है तब एक न्यू ब्लॉक बनता है जिसमे न्यू transaction Save होती हैं। इन सभी transactions के साथ छेड़छाड़ करना बहुत ही मुश्किल होता है, क्योंकि ये एक आदमी के नियंत्रण में नहीं होती। इसमें बहुत से Minors जुड़े हुए होते हैं।
Who is the Founder of Blockchain Technology in Hindi
Blockchain technology kya hoti hai ये जानने के बाद आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा की आखिरकार Blockchain Technology ka Founder kaun hai. तो इसकी जानकारी देते हुए हम आपको बताते हैं कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को सबसे पहले 1991 में Stuart Haber and W. Scott Stornetta. द्वारा वर्णित किया था। मगर 2008 में एक जापानी व्यक्ति Santoshi Nakamato ने इसका अच्छे से संशोधन करके उपयोग में लाया। जिसे की हम Bitcoin के नाम से जानते हैं। Satoshi ने Blockchain को पहली बार Bitcoin नामक Cryptocurrency के रूप में उपयोग किया। जिसके बाद यह आम पब्लिक के लिए ट्रांजेक्शन करने के लिए ओपन है। मगर आश्चर्य की बात ये है की आज भी Satoshi Nakamato कौन है इसका रहस्य ही बना हुआ है।
Working of Blockchain Technology in Hindi
अगर हम बात करें Blockchain Technology kaise kaam karti hai तो दोस्तों Blockchain में ट्रांजेक्शन Peer to Peer होती हैं जिसमे किसी भी 3rd party की मध्यस्था नही होती है। इन transactions का रिकार्ड Hash के रूप में रखा जाता है जो हर एक ब्लॉक में सेव होता है।
जैसे ही एक ब्लॉक सीमित लेने देन के बाद भर जाता है तो एक नया ब्लॉक बनता है। जो पहले वाले ब्लॉक से जुड़ा रहता है। ये आपस में मिलकर Blockchain का निर्माण करते हैं।
Practical Uses of Blockchain Technology in Hindi
Blockchain Technology in Financial Services
अगर बात कि जाए Finance Sector की तो इसमें तो blockchain technology का उपयोग काफी लंबे समय से किया जा रहा है। जैसे की Cryptocurrencies में इस तकनीक का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है। जो कि एक सुरक्षित एवम् भरोसेमंद माध्यम है। इस तकनीक के द्वारा आप किसी भी 3rd Party की मध्यस्था से बच सकते हैं। इसी के साथ इस तकनीक में जो भी लेन देन होता है उसका रिकॉर्ड काफी पारदर्शी होता है।
Blockchain Technology in Government Sector
इस तकनीक के माध्यम से हम वर्तमान समय में जो सुस्त सरकारी सेवाएं हैं उनको बदल सकते हैं। क्योंकि इसके द्वारा डाटा ट्रांसफर करना बेहद सरल और तेज हो जाएगा। इस तकनीक के द्वारा हम एकसाथ में ही अन्य विभागों को डाटा बड़ी सरलता से भेज सकते हैं। और सभी विभागों को आपस में लिंक कर सकते हैं। Blockchain technology database के मैनेजमेंट के लिए एक सक्षम माध्यम है। इसी सरकारी डाटा बेस में पारदर्शिता आएगी, ताकि उस डाटा को अच्छे से audit तथा monitor किया जा सके।
Blockchain in the Travel and Hospitality Sector
Blockchain technology का इस्तेमाल Hotel and Tourism के क्षेत्र में काफी बड़ा बदलाव ला सकता है। क्योंकि इसके उपयोग द्वारा हम महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सुरक्षित तरीके से सेव कर सकते हैं। इस तकनीक के उपयोग से आर्थिक लेनदेन भी काफी सरल हो सकता है।
Blockchain Technology in Healthcare Sector
Blockchain Technology healthcare sector में काफी मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि यह तकनीक डाटा को गोपनीय रखने के साथ साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसके द्वारा इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का समाधान भी सरलता से हो सकता है। इसी के साथ Blockchain technology के द्वारा डाटा को सुरक्षित रूप से ट्रांसफर करना भी बहुत आसान हो जायेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह तकनीक किसी अन्य व्यक्ति की मध्यस्था को समाप्त करती है।
Read also: Top 10 Cryptocurrency in 2021 Hindi