What is Bitcoin in Hindi?
Table of Contents
अगर हम देखें तो वर्तमान समय में सबसे ज्यादा कोई प्रसिद्ध हुआ है तो वो है Bitcoin, जहां भी Cryptocurrency का जिक्र आता है वहां पर सबसे पहले चर्चा की जाती है बिटकॉइन के बारे में, इसलिए आज हम आपको बताएंगे की Bitcoin क्या है? (What is Bitcoin in Hindi). क्योंकि आप बिटकॉइन की सम्पूर्ण जानकारी के बिना Crypto में काम नहीं कर पायेंगे। क्योंकि यही एक ऐसा Coin है जो Crypto World का राजा है।
अक्सर आपने बिटकॉइन के बारे में काफी कुछ सुना होगा। मगर आज हम आपको बताएंगे की Bitcoin kya hai, Bitcoin Kaam kaise krta hai, Bitcoin kisne bnaya tha, Future of Bitcoin in Hindi, What is Bitcoin in Hindi, Uses of Bitcoin in Hindi, Bitcoin ke fayde, Bitcoin ke nuksan, Tokenomics of Bitcoin in Hindi, Bitcoin Mining kaise hoti hai आदि।
यदि आप वास्तव में ही Cryptocurrency के बारे में जानना चाहते हैं या इसमें ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते हैं तो आपको ये लेख अवश्य ही पढ़ना चाहिए। ताकि आपको Bitcoin और Blockchain Technology के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त हो सके।
Bitcoin क्या है? What is Bitcoin in Hindi?
अगर हम बात करें Bitcoin की तो ये एक Cryptocurrency है जो Blockchain Technology के ऊपर काम करती है। जिसे हम Virtual currency भी कहते हैं। बिटकॉइन को इस तरह से बनाया गया है, की इसके द्वारा दुनिया भर में कहीं से भी Payment भेजी व मंगवाई जा सके। और ये लेनदेन इस प्रकार से हो की इन्हें कोई भी बाहरी व्यक्ति या संस्था नियंत्रित न कर सके।
यहां पर होने वाली जितनी भी ट्रांजेक्शन होती उन्हें Miners के द्वारा Verify किया जाता है। उनके Verification के बाद ही हर एक ट्रांजैक्शन पूरी होती है।
वैसे तो Bitcoin के बारे में Satoshi Nakamoto ने 2008 में बताया था लेकिन जनवरी 2009 में इसे लॉन्च किया गया था। जब बिटकॉइन की लॉन्चिंग हुई थी उसी वक्त Satoshi Nakamoto ने बिटकॉइन की अधिकतर संख्या निर्धारित कर दी थी, जो की 21 मिलियन या 2.10 करोड़ बिटकॉइन है।
इस बात का आज तक पता नहीं चल पाया है की Bitcoin Developer Satoshi Nakamoto है कौन? अभी तक ये भी Confirm नहीं हुआ है की बिटकॉइन एक व्यक्ति ने बनाया था या कुछ लोगों के समूह ने।
बिटकॉइन को आप ट्रेड कर सकते हो, लंबी अवधि के लिए पैसे निवेश कर सकते हो। तथा दुनिया भर में कहीं भी इसे भेज सकते हो। रोजमर्रा की जिंदगी में जैसे हम Fiat Currency को उपयोग करते हैं, पैसे भेजने में ठीक उसी प्रकार उससे भी बेहतर तरीके से हम Bitcoin का उपयोग कर सकते हैं।
मजे की बात तो ये है साथियों हमारे बैंकों के कामकाज का एक सीमित समय होता है। मगर बिटकॉइन के लेनदेन के लिए 24 घंटे बाजार खुला रहता है, इस वक्त आप दुनिया के किसी भी कोने में बिटकॉइन भेज सकते हैं।
बिटकॉइन के ऊपर दुनिया के किसी बैंक तथा किसी देश का कोई नियंत्रण नहीं है। ये Decentralized तरीके से कार्य करती है।
बिटकॉइन काम कैसे करता है? How Does Bitcoin Works in Hindi?
Bitcoin के लेनदेन की जितनी ट्रांजैक्शन होती हैं वो सभी Blockchain के ऊपर स्टोर होती हैं, जिन्हें Distributed Ledger के नाम से जाना जाता है।
यहां पर जितनी भी लेनदेन होती हैं उन्हें आप P2P कर सकते हो। जिसका अर्थ है की आपको बिटकॉइन खरीदने तथा बेचने के लिए अपने बैंक अकाउंट को इससे जोड़ना आवश्यक नही है। यहां पर दो लोग आपस में जुड़कर P2P के द्वारा ट्रांजेक्शन को पूरा कर सकते हैं।
जैसे जैसे Blockchain के ऊपर ट्रांजेक्शन होती रहती हैं, वैसे वैसे Bitcoin का Block बनता रहता है। प्रत्येक 10 मिनट में जितनी भी Bitcoin Transaction होती हैं उन्हें Bitcoin Hash Rate कहते हैं। जिसका मतलब है की बिटकॉइन का हर 10 मिनट में एक Block बनता है जो Blockchain के ऊपर जुड़ता रहता है।
कोई भी Bitcoin Transaction जब Block में जुड़ती है तो उससे पहले उस ट्रांजेक्शन को Miners के द्वारा Verify किया जाता है। जब माइनर्स उस Mathematical Puzzle को सुलझा देता है तब जाकर वो एक ब्लॉक में शामिल होती है। और जो Miner सबसे पहले ट्रांजैक्शन को Verify करता है। उसे बिटकॉइन रिवार्ड मिलता है। इस पूरी प्रक्रिया को Bitcoin Mining कहते हैं। जो की Proof of Work Consensus के ऊपर काम करती है। इस प्रक्रिया में Powerfull Hardware Computer की व अधिक मात्रा में बिजली की आवश्यकता होती है। जो की वर्तमान में Proof of Work से Mining करनी काफी महंगी हो गई है।
अगर हम बिटकॉइन के एक ब्लॉक की साइज देखें तो वो 1MB है। तथा बिटकॉइन के एक ब्लॉक में औसतन 2700 ट्रांजेक्शन होती हैं।
Blockchain Technology की सहायता से Bitcoin को Hack कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि इसके डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर की कॉपी हजारों माइनर्स के पास होती है जिसके कारण इसके साथ कोई छेड़खानी मुमकिन नहीं है।
Read Also : Blockchain Technology क्या है ? What is Blockchain Technology in Hindi?
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं ? Regulation of Bitcoin in India Hindi
यदि भारत में हम Crypto Regulation की बात करें तो इस वर्ष भारत सरकार ने Crypto को लेकर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
फरवरी 2022 में जब वार्षिक बजट की घोषणा हुई थी उस वक्त भारत सरकार ने कहा था की Crypto और अन्य Digital Assets के ऊपर भारत सरकार टैक्स लगाने वाली है। मगर टैक्स का मतलब ये नही है की भारत सरकार Cryptocurrency को कानूनी मान्यता देगी।
इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ये भी कहा था की Crypto के ऊपर टैक्स लगाने से ये मत समझना की सरकार इसे कानूनी मान्यता देगी। इसलिए Crypto में निवेश बड़े ही ध्यान से करें। क्योंकि इसके रेगुलेशन में लाने से पहले भारत सरकार Cryptocurrency के ऊपर गहन अध्ययन कर रही है। इसलिए अभी तक तो Bitcoin और अन्य Cryptocurrencies भारत में लीगल नही है।
भारत में बिटकॉइन के ऊपर कितना टैक्स लगता है? Taxation of Bitcoin in India Hindi
भारत में बिटकॉइन के अंदर निवेश करना वैध या अवैध इसे वर्णित नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी भारत सरकार ने बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीयों के ऊपर 30% टैक्स लागू कर दिया। इसके अलावा डिजिटल एसेट्स के सभी प्रकार के लेनदेन के ऊपर भी 1% का TDS लागू किया गया है। जो 1 जुलाई 2022 से लागू हुआ है।
इसके अलावा मार्केट में ऐसी खबर भी चल रही है की भारत सरकार सभी डिजिटल करेंसी व क्रिप्टो एक्सचेंज के ऊपर GST लागू करने वाली है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मगर ऐसा सच में होता है तो ये नियम भारतीय निवेशकों के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होगा।
इतने भारी भरकम टैक्स के बावजूद भी सरकार Cryptocurrencies को कानूनी मान्यता नहीं दे रही।
तो साथियों ये देखना काफी दिलचस्प होगा की भारत सरकार Crypto को लेकर आगे क्या कानून बनाती है।
बिटकॉइन के क्या क्या फायदे हैं? What are the Benefits of Bitcoin in Hindi?
तो आगे चलते हैं और जानते हैं की बिटकॉइन के क्या फायदे हैं?
- बिटकॉइन को आप दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हो वो भी बिना किसी तीसरे व्यक्ति की मध्यस्था के। इसके अलावा आप बिटकॉइन को 24 घंटे के अंदर कभी भी भेज सकते हैं।
- यदि आप इंटरनेशनल लेनदेन करते हैं, और आपके परंपरागत क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाए तो आप लेनदेन नहीं कर पाएंगे। मगर बिटकॉइन के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। यहां पर आपके अकाउंट को बंद नहीं किया जा सकता।
- बिटकॉइन के अंदर निवेश करना सबसे फायदेमंद माना गया है। क्योंकि पिछले दशक में इसने सभी निवेश साधनों से अधिक रिटर्न्स दिए हैं। इसके अलावा बिटकॉइन को डिजिटल गोल्ड भी कहा जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की बिटकॉइन की संख्या सीमित है, जो की अधिकतम 21 मिलियन है।
- अगर दुनियाभर में बात करें बिटकॉइन की तो इसके ट्रांजेक्शन फीस तो ये आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से कम है। क्योंकि वैश्विक लेनदेन के लिए बैंक काफी अधिक फीस लेते हैं। इसलिए बिटकॉइन में लेनदेन करना काफी फायदेमंद माना जाता है।
- अगर आप बिटकॉइन से कोई लेनदेन करते हैं तो इसमें आपकी गोपनीयता बनी रहती है। क्योंकि DEXs के ऊपर किसी प्रकार की KYC नहीं होती। इसलिए यहां पर ये पता लगा पाना मुश्किल होता है की ये ट्रांजेक्शन किसके द्वारा की गई।
Read Also : DEX क्या होता है? What is DEX in Hindi?
बिटकॉइन के नुकसान क्या हैं? Disadvantages of Bitcoin in Hindi
- अगर हम बात करें बिटकॉइन के नुकसान की तो इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है की इसकी कोई Intrinsic Value नहीं है। ये मार्केट में कब ऊपर चला जाए और कब नीचे गिर जाए ये हम नहीं कह सकते। तथा दुनिया भर में इसे नियंत्रण करने वाली कोई भी संस्था नहीं है। ना ही कोई देश और ना ही कोई बैंक। इसलिए इसकी कीमत में उतार चढ़ाव काफी तेजी से आता है। यही कारण है, जिससे बिटकॉइन में निवेश करना काफी खतरनाक माना जाता है।
- इसके अलावा बिटकॉइन का सबसे बड़ा खतरा है हैकिंग, अगर आप अकाउंट या वॉलेट कभी हैक हो जाता है तो आप अपने बिटकॉइन हमेशा हमेशा के लिए खो देंगे। इसके बाद आप उनकी रिकवरी नही कर पायेंगे। इसलिए अपने अकाउंट की सुरक्षा करना आपकी मुख्य जिम्मेदारी होती है।
Bitcoin Halving क्या होती है? What is Bitcoin Halving in Hindi?
यदि हम बात करें Bitcoin Halving की तो ये एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें Bitcoin Miner’s को मिलने वाले रिवार्ड को आधा कर देना। बिटकॉइन की Halving प्रक्रिया हर 4 साल में एक बार होती है। और अभी तक Bitcoin Halving तीन बार हुई है। जो क्रमशः 2012, 2016, 2020 में हुई थी। तथा Bitcoin की 4th Halving वर्ष 2024 में होने वाली है।
Bitcoin Halving की ये प्रक्रिया इसके व्हाइटपेपर में Satoshi Nakamoto द्वारा लिखी गई हैं। और इसका मुख्य लक्ष्य बिटकॉइन की महंगाई को रोकना है।
अगर इसकी कुल Halving की बात करें तो वो 64 हैं। और Bitcoin की आखिरी Halving वर्ष 2140 में होगी।
Conclusion of Bitcoin in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपको Bitcoin क्या है? (What is the Bitcoin in Hindi)के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। इसके अलावा हमने आपको ये भी समझाने की कोशिश की Bitcoin kam kaise karta hai तथा इसी के साथ Bitcoin ke fayde और Bitcoin ke nuksan के बारे में भी गहन चर्चा की है।
सम्पूर्ण लेख को पढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में Bitcoin से संबंधित कुछ अन्य सवाल हैं तो हमे Comment Section में पूछे आपको जवाब अवश्य मिलेगा। तथा इसके अलावा आप Cryptocurrency के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उसके बारे में भी हमे अवगत करें ताकि हम आपके लिए एक और लिख तैयार कर सके।
इस लेख को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।