क्या भारत में Cryptocurrency Ban है?
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि क्या भारत में Crypto Currency Ban है? (Is Cryptocurrencies legal in India?)और इसी के साथ हम कुछ important सवालों के बारे में भी चर्चा करेंगें जो Mostly Indian Crypto Traders के दिमाग में चल रहें हैं?
दोस्तों अगर हम बात करे Crypto currency के ban कि तो सबसे पहले सन 2018 में जो हुआ था, थोड़ा उसके बारे में जान लेते हैं।
तो दोस्तों सन 2018 में RBI ने बैंकों और सभी NBFC’s को Cryptocurrencies के लेनदेन के लिए ban किया हुआ था। फिर दोस्तों मार्च 2020 में Supreme Court ने RBI के इस फैसले को रद्द कर दिया।
जिसके बाद इंडियन मार्केट में crypto से related Positive behaviour established हुआ और Indian Crypto Market ने काफी Boom किया।
दोस्तों Supreme Court के इस फैसले के बाद India में Crypto Investors कि संख्या में अच्छी खासी Growth देखने को मिली है।
भारत में Crypto से related लोगों का क्या रुख है?
अगर हम फिलहाल की बात करे तो भारत में 1.5 करोड़ से भी ज्यादा Crypto Traders हैं। और freinds इससे भी बड़ी बात ये है कि may,2021 तक भारतीयों ने Cryptocurrencies में 6.6 billion Dollars कि investment कि हुई हैं।
और friends इसी positive Crypto Craze को देखते हुए भारत में 350 से भी ज्यादा Blockchain and Cryptocurrency से related Start-ups open हो चुके हैं।
Crypto exchange Wazirx के CEO Nishchal Shetty ने भी हाल ही में जानकारी दी है कि उनके Exchange में जितने भी accounts open हैं उनमें से 70% लोग 30 वर्ष से कम उम्र के हैं। और इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उनके जितने account Last के 6-7 महीनों में open हुए हैं उतने accounts तो पिछले 3 सालों में भी नहीं हुए।
तो दोस्तो इन बातों से तो हमें यही लगता है कि भारतीय युवा वर्ग बहुत ही दिलचस्पी से Cryptocurrency में investment करना चाहता है।
वर्तमान में भारतीय सरकार का Cryptocurrency के प्रति क्या रुख है?
एक ताज़ा खबर के अनुसार Indian Finance Minister Nirmala Sitharaman से Cryptocurrency के Regulations के बारे में पूछा तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि Cryptocurrencies के लिए बिल तैयार है और फिलहाल हम बस Cabinet कि मंजूरी का इंतजार कर रहे।
तो freinds Crypto Bill ready तो है, मगर अब इंतजार है कि इसे कैबिनेट इस Bill को मंजूरी कब देगी।
क्या भारत में Cryptocurrency Ban हो सकती है?
तो दोस्तो फिलहाल तो हम इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कह सकते, ऐसा इसलिए क्योंकि RBI Cryptocurrencies के Ban के समर्थन में है,
और भारतीय सरकार इसे एकदम से Ban इसलिए नहीं कर सकती क्योंकि Blockchain और Cryptocurrencies भविष्य की Technology हैं।
और इसी साथ साथ भारतीय लोगों के अरबों रूपए Cryptocurrencies में Invested हैं। और इस बड़ी राशि के अलावा सरकार को एक और चिंता है, और वो है, लगातार भारतीय युवाओं का Cryptocurrency Market कि तरफ आकर्षित होना और खुशी से इसमें investment करना।
तो दोस्तों मेरे हिसाब तो इन्हीं बड़े कारणों के कारण भारतीय सरकार Cryptocurrencies को ban नहीं कर सकती।
Indian Government Crypto Currencies को Regulate करती है तो इस Bill में क्या- हो सकता है?
- इस Bill में Govt, Crypto Investors से अच्छा खासा Tax वसूल सकती है।
- Exchanges के ऊपर सख्त कानून बना सकती है।
- Indian Customers को scams से बचाने के लिए काफी Rules बना सकती है।
- Low quality Crypto Coins को Exchanges में List होने पर रोक लगा सकती है।
Friends अभी तक Govt, ने इस Bill में क्या क्या होने वाला है इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है, इसलिए Complete Information जानने के लिए तो हमे इस Bill का कैबिनेट मे पास होने का इंतजार करना पड़ेगा।
तो दोस्तो India में Cryptocurrencies के trend को देखते हुए हमे तो यही लगता है कि Govt, यह Bill Crypto Investors के हित में ही लेकर आएगी।
बाकि friends आपको क्या लगता है कि Cryptocurrencies Ban होंगी या नहीं।
इसका जवाब आप comment Section में जरूर दें।
और दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो तो इस वपोस्ट को शेयर जरूर करें। क्योंकि आपके शेयर करने से हमें और अच्छा Content बनाने के लिए Motivation मिलता है।
और दोस्तों इस लेख में हमारे साथ यहां तक बने रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।