GST on Cryptocurrencies News in Hindi
मीडिया स्त्रोतों के हवाले से खबर आ रही है कि GST Council, Cryptocurrency और इनसे संबंधित जो भी सेवाएं हैं उनके ऊपर 28% टैक्स लगाने के तैयारी कर रही है।
ये टैक्स अगली GST Council की मीटिंग में लगने की संभावना जताई जा रही है।
अगर हम मीडिया स्त्रोतों की मानें तो भारतीय सरकार Cryptocurrency को जुए, लॉटरी तथा कैसिनो के समान मान रही है। ये सभी चीजे अगली मीटिंग में हो सकती हैं। अभी तक GST Council की मीटिंग की तारीख तय नहीं की गई है। मगर जल्द ही इसकी घोषणा होने वाली है।
ये भी पढे : Centralized Cryptocurrency Exchanges क्या होते हैं?
सूत्रों के हवाले से आई खबरों से पता चला है कि सभी भारतीय Crypto Exchanges एक मध्यस्थ का काम करते हैं। और वर्तमान में इनके ऊपर 18% GST लगता है।
अगर अगली मीटिंग में GST Council सहमत होती है तो Crypto में होने वाली हर एक ट्रांजेक्शन के ऊपर 28% टैक्स लगेगा।
जैसा की वित्तीय वर्ष 2022-23 में Crypto के ऊपर सीधा 30% फ्लैट टैक्स और 1% TDS लागू किया था। जो की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लाया गया था। और ये 30% टैक्स 1 अप्रैल से लागू होता है तथा 1% TDS 1 जुलाई से लागू होने वाला है।
तो अब हमें इंतजार होगा GST Council की मीटिंग का और देखते हैं की उसमे क्या निर्णय आता है। देखना काफी आश्चर्यजनक होगा क्योंकि इसमें क्रिप्टो के ऊपर कुल टैक्स 58% भी हो सकता है। और 28% टैक्स केवल Crypto Exchanges के ऊपर भी लग सकता है। इसके अलावा जो कंपनियां Crypto से संबंधित सेवाएं प्रदान करती हैं वो भी इसी 28% टैक्स स्लैब के अंदर आएंगी।
ये भी पढे : रिजर्व बैंक चाहता है, क्रिप्टो को पूरी तरह प्रतिबंधित करना