USA और UK ने Crypto Regulation के लिए मिलाए हाथ, जानिए क्या है पूरी खबर?
USA and UK Crypto Regulators Join Hands News in Hindi: हाल ही में USA और UK ने एक मीटिंग आयोजित की थी। जिसमें उन्होंने Crypto Regulation के बारे में चर्चा की। ये दोनो देश ही Crypto Investors को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने के लिए काफी सहयोग कर रहे हैं। हाल ही में Tera के अंदर बड़ी गिरावट आने के कारण सभी देश चिंता में पड़ गए हैं, और वैश्विक सहयोग की योजना बना रहे हैं।
Crypto Regulation के लिए चाहिए वैश्विक सहयोग
जैसे जैसे Crypto पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है, वैसे ही इसमें निवेश राशि भी बढ़ती जा रही है। इसी कारण से Crypto में सभी देशों को मिलकर रेगुलेशन लाना चाहिए।
हाल ही में UK के FCA ने कहा की उनके पास Crypto Regulation की एक योजन है जो अमेरिका के साथ मिलकर लेकर आयेंगे।
अभी दो हफ्तों पहले ही USA और UK दोनों की मीटिंग हुई थी जिसमे उनके Financial Regulatory Group के ऑफिसर शामिल थे।
इस मीटिंग में Bank of England के अधिकारी तथा Federal Reserve Bank के अधिकारी शामिल थे। जिन्होंने Crypto Regulation की चर्चा की, तथा दोनो मिलकर एक योजना पर काम कर रहे हैं। इन्होंने कहा की Crypto में बढ़ते हुए निवेश के कारण यहां पर रेगुलेशन लाना अति आवश्यक है।
ब्रिटेन की सरकार अपने देश को Crypto Hub बनाना चाहती है। जिसके लिए Crypto Regulation अति आवश्यक है। इसीलिए सरकार एक ऐसे रेगुलेशन के उपर काम कर रही है जो Crypto यूजर्स और रेगुलेटर्स दोनो के लिए फायदेमंद हो। पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन ने कुछ Law कमीशन पब्लिश किए थे जिसमे Crypto Regulation को लेकर अलग अलग प्रस्ताव थे।
USA और UK Cryptocurrency Market को सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ये चाहते हैं की ऐसा रेगुलेशन फ्रेमवर्क लेकर आया जाए जिससे इस मार्केट में निवेशकों को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।