McKinsey की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक Metaverse का मार्केट कैप $5 ट्रिलियन हो जाएगा।
इंटरनेशनल कंसल्टेंसी फर्म McKinsey की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक Metaverse में पूरी दुनिया की $5 ट्रिलियन खर्च हो जाएंगी।
इस फर्म ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि हाल ही में 77 पेजों की एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। जिसमें बताया गया है की 2 वैश्विक स्तर पर किए गए सर्वे जिनमे एक ने 11 देशों के 3104 उपभोक्ताओं को रखा था और दूसरे में दुनिया की 448 कम्पनियां शामिल थी अलग अलग 10 देशों की थी। इस प्रकार McKinsey ने इस डाटा का उपयोग कर Metaverse के भविष्य का अनुमान लगाया है।
इस सर्वे के डाटा से McKinsey ने पाया की 60% उपभोक्ता कम से कम एक बार Virtual World का उपयोग कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर 79% उपभोक्ता वर्तमान समय के दौरान ही Metaverse के अंदर कुछ न कुछ खरीदे हुए हैं।
इस प्रकार McKinsey ने बताया की वर्ष 2030 तक E-commerce और Virtual Advertising Sector में बहुत बड़ी ग्रोथ देखने को मिलेगी। अगर हम फिलहाल Crypto Market की बात करें तो साल 2022 के पहले 5 महिनों के दौरान ही Metaverse से संबंधित प्रोजेक्ट्स में $120 बिलियन निवेश हो चुके हैं।
उन्होंने बताया की हमारे रिसर्च के अनुसार उनमें से 95% लोग ऐसे हैं जिनका Metaverse Sector में काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसी कारण से दुनिया भर के बड़े बड़े ब्रांड भी Metaverse में काम करने के लिए उत्सुक हैं। तथा वे metaverse में निवेश करने के अलग अवसर तलाश कर रहे हैं।
इसलिए McKinsey के Author कहते हैं की Creaters और बड़े बड़े ब्रांड्स को लंबी अवधि के लिए Metaverse में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाया रखना होगा जिसे वर्ष 2030 तक Metaverse $5 ट्रिलियन पर पहुंच जाए।
This site was… how do you say it? Relevant!!
Finally I’ve found something which helped me. Thank you!
My web-site … Twicsy
I was suggested this website through my cousin. I’m now not positive whether this
post is written through him as no one else understand such designated approximately my difficulty.
You are wonderful! Thank you!
Here is my website: how to add link on instagram story without 10000 followers