How to Survive in Crypto Bear Market in Hindi?
Table of Contents
अगर हम वर्तमान समय में Cryptocurrency Market की बात करें तो ये मंदी का समय चल रहा है या यूं कहें की Bear Run चल रहा है तो ये गलत नहीं है। इस समय काफी ऐसे लोग थे जिन्होंने काफी ऊंचे दामों पर Coins की खरीदारी की थी। जिसके बाद मार्केट काफी नीचे गिर चुकी है। इसलिए लोग काफी परेशान हैं की उन्हें इस Crypto Bear Market में क्या करना चाहिए। तो साथियों आज हम आपको “How to Survive in Crypto Bear Market in Hindi” लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगें।
इसी के साथ अगर आपके पास कुछ अन्य सवाल हो जैसे की Crypto Bear Market me kya kare, Crypto Bear Market kab jayegi , Crypto Market niche kyu jaa rha hai, Cryptocurrency price niche kyu gir rhe hai, Bitcoin kab badega, आदि।
तो आप धैर्य बनाए रखें, हम आपको इस लेख में सब कुछ बताएंगे की आपको इस समय क्या करना चाहिए।
Crypto Bear Market में क्या करें? How to Survive in Crypto Bear Market in Hindi?
जब भी Crypto के अंदर Bear Market आती है, तो ये Crypto Investors के लिए काफी कठिन समय होता है। क्योंकि इस वक्त तक निवेशक काफी नुकसान झेल रहे होते हैं।
इसलिए उनके मन में काफी नकारात्मक सवाल उठते रहते हैं, जो की लाजमी भी हैं। मगर इस वक्त आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि दोस्तों चाहे मार्केट कैसी भी हो Bull या Bear दोनों ही हमेशा के लिए नही रहती हैं।
जैसे एक सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही मार्केट में भी दो चरण होते हैं Bull और Bear.
इस बुरे दौर से गुजरने के लिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण सलाह देंगे जिनके ऊपर आपको अवश्य ही अम्ल करना चाहिए।
Read Also :
- Cryptocurrency के ऊपर लगने वाला है 28% GST | GST on Cryptocurrencies News in Hindi
- ApeCoin क्या है? What is ApeCoin in Hindi?
1. Projects के Fundamentals पर विश्वास करें
इस बात का ध्यान रखें कि जब Market मंदी की चपेट में हो तब Crypto Market के अंदर Technical Indicators काफी कम काम करते हैं, इसलिए आपको इस समय अच्छे प्रोजेक्ट्स के Fundamental के ऊपर भरोसा करना चाहिए, और अच्छे समय का इंतजार करना चाहिए। क्योंकि समय के साथ साथ मार्केट पुनः रिकवर हो जाती है
ऐसे वक्त में आपको अधिक से अधिक Crypto Projects के बारे जानकारी हासिल करनी चाहिए। और आपको देखना चाहिए की इसके समर्थक कैसे हैं, इसके Developers की क्या योजना है, Liquidity कितनी है, भविष्य में उसकी क्या क्षमता है आदि।
इस वक्त आपको अपनी learning के ऊपर ध्यान देना चाहिए। इसीलिए आपको हमारी वेबसाइट के ऊपर Crypto से संबंधित काफी जानकारी मिलेगी जो आपको Bull Run आने पर काफी मददगार साबित होगी।
इसलिए आपको इस समय अच्छे Crypto Coins ढूंढने चाहिए और सही समय पर थोड़ी थोड़ी खरीदारी करनी चाहिए।
2. अपनी योजना के ऊपर मजबूती से टिके रहें
Crypto Market के अंदर पिछले कुछ महीनों से भारत में काफी लोगों की Entry हुई थी। और अधिकतर लोग ऐसे हैं जिन्होंने Crypto Bear Run पहली बार देखा है। इस स्तिथि को देखकर लोग सोच रहें हैं “ How to Survive in Crypto Bear Market in Hindi”.
और जाहिर सी बात है की आप भी उन्हीं में से एक होंगे, इसलिए सबसे पहले हम आपको ये बताना चाहेंगे की आपको अपने शुरुवाती लक्ष्यों तथा योजनाओं को ध्यान में रखना है और उसी योजना के ऊपर चलना है।
जिस वक्त आप Crypto Market के अंदर अच्छे मुनाफे के लिए आए थे, वो आपको अवश्य ही मिलेगा। मगर उसमे थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए इस मंदी के दौर में आप अपने पैसे को हिस्सों में बांट कर अच्छे Coins में निवेश करते रहें ताकि आपको Bull Run आने पर मोटा मुनाफा हो।
इसलिए आपको इस बुरे दौर में भी अपनी योजना पर विश्वास करना है और उसके ऊपर दृढ़ रहना है। क्योंकि दोस्तों जितनी तेजी से Crypto Market नीचे गिरती है उतनी ही तेजी से ये ऊपर की ओर भागती है। इसलिए अपने अच्छे समय का इंतजार करें और Crypto से संबंधित अपनी जानकारी को और बेहतर बनाए।
3. Short Trading करें
ये प्वाइंट सभी लोगों के लिए नही है ये उन्ही के लिए है जो Crypto Market में अच्छे ट्रेडर्स हैं, क्योंकि ये लोग जानते हैं की इस बाजार में Long and Short कैसे किया जाता है?
अगर आप नए हो और ये तकनीक उपयोग करना चाहते हो तो हम आपको बता दे की जिस समय Bull Trend होता है उस वक्त हम मार्केट में नीचे दामों पर खरीदारी करते हैं और ऊंचे दामों के ऊपर जाकर उसे बेचते हैं।
ठीक इसी के बिल्कुल विपरीत Bear Market में हम पहले Coins को बेचते हैं और उसके दाम नीचे गिरने के बाद हम खरीद लेते हैं। इस प्रकार की ट्रेडिंग को हम Short Trading के नाम से जानते हैं, या Short Selling भी कह सकते हैं।
जिस प्रकार Bull Trend में पैसे कमाने के तरीके होते हैं वैसे ही Bear Market में भी पैसे कमाने के तरीके होते हैं जैसे की Short Selling, Shorting in Future & Options, Hold Inverse ETFs आदि।
इस प्रकार की ट्रेडिंग काफी खतरनाक होती है इसलिए इसमें Entry लेने से पहले आपको इसकी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।
Read Also :
- DeFi क्या हैं? What is DeFi in Hindi?
- Blockchain Technology क्या है | What is Blockchain Technology in Hindi?
4. Cryptocurrency से संबंधित अपनी जानकारी को मजबूत बनाए
यदि आप एक Crypto Trader और Investor हैं तो Bear Market में पैसा बनाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। इसलिए आपको इस समय Market में ये सोच कर की Bull Market आने वाली है पैसा लगाना मूर्खता होगी इसलिए अपने काम को थोड़ा आराम दें, और मार्केट के माहौल को समझने की कोशिश करें।
जब तक Crypto Market Stable नहीं होती है तब तक आप मार्केट के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं जो आपको आने वाले Bull Run में एक बेहतरीन Crypto Trader और Investor बना सकती है।
इसलिए हम आपको महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी दे रहें हैं जो आप को अवश्य सीखनी चाहिए:-
- Crypto Bear Market के दौरान आपको अच्छे प्रोजेक्ट्स के Fundanentals समझने चाहिए। इसमें आपको उन Coins की लिस्ट बनानी चाहिए जो लंबी अवधि में काफी अच्छी Growth दिखा सकते हैं। क्योंकि Crypto Market में यही सबसे बेहतरीन और उत्तम तरीका होता है बड़ा मुनाफा कमाने का, इसलिए इस वक्त उन सुनहरे प्रोजेक्ट्स की खोज करें जो आपके भविष्य को चमका सके।
- इस वक्त आप एक अच्छी Entry की तलाश के लिए Technical Analysis का सहारा ले सकते हैं क्योंकि इसके द्वारा आप सही समय पर Entry लेने का निर्णय ले सकेंगे, जो आपकी ट्रेड के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। इसलिए आपको Technical Analysis के बारे में अवश्य सीखना चाहिए।
- क्रिप्टो बाजार में मंदी के दौरान आपको Risk Management के बारे में सीखना चाहिए क्योंकि इससे आप Risk लेने की क्षमता को पहचान पाएंगे, और अपने निवेश को भिन्न भिन्न तरीकों से Diversify कर सकेंगे, जो की आपको लंबी अवधि में काफी फायदेमंद होने वाला है।
- इस दौरान आपको इन सबके अलावा Crypto Market में Fear & Greed Index को भी देखना चाहिए। क्योंकि इसके माध्यम से आप ये पता लगा सकते हैं की वर्तमान समय में अधिकतर लोग मार्केट के बारे में क्या सोच रहे हैं? क्या अधिकतर लोग भय में हैं? या फिर ज्यादा लोग लालच में हैं? इस बात को आप अवश्य ध्यान में रखें। क्योंकि Fear and Greed Index के माध्यम से आप Crypto Market में लोगों के Sentiments के बारे में जान पायेंगे। जो की किसी भी बाजार में Trend का पता लगाने के लिए एक बेहतरीन तरीका है।
5. Invest Your Time in Learning
Crypto दुनिया एक तेजी से बदलती हुई दुनिया है। इसलिए अगर आप अपने आप को इस इंडस्ट्री के हिसाब से नहीं बदलोगे तो आप इस बाजार में काफी पीछे रह जाएंगे। जिसके फलस्वरूप आपको इस बाजार से बाहर निकलना पड़ सकता है।
इसीलिए आप मंदी के समय अपनी Knowledge को बढ़ाएं क्योंकि आप नए प्रोजेक्ट्स के बारे में अच्छे से जानेंगे। जिससे होगा ये की आपको उस प्रॉजेक्ट के बारे में पता लग जायेगा की ये भविष्य में क्या कर सकता है? और इसका क्या उपयोग है? तथा इसके Developers का अपने प्रोजेक्ट को लेकर क्या प्लान है?
इस वक्त आप Learning के माध्यम से ये भी पता लगा सकते हैं की Bitcoin या Altcoins ने पिछले सालों में कैसा प्रदर्शन किया है। आप चार्ट्स के माध्यम से ये भी पता लगा सकते हैं की Cryptocurrency के उतार चढ़ाव का तरीका क्या है?
ये पता लगाने के बाद आप एक सही जगह पर अपनी खरीदारी कर सकते हैं, जिससे आपको आने वाले Bull Run में मोटा मुनाफा हो सके।
इसलिए हम आपको ये सलाह देते हैं की इस वक्त आपको Crypto से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी हासिल करनी चाहिए। जो की हमारी वेबसाइट के ऊपर उपलब्ध है। इसलिए हमारी वेबसाइट को अच्छे से विजित करें और अपनी जानकारी को और मजबूत बनाएं।
अगर आपके कुछ अन्य सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम उनका समाधान करने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे।