क्या आप जानते हैं कि world में टॉप 10 profitable Cryptocurrency कौन – कौन सी है (Top 10 Cryptocurrency in 2021 Hindi).
अगर नहीं तो इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहें।
1.Bitcoin – Bitcoin दुनिया की सबसे बड़ी Cryptocurrency है, जिसका कुल Market Cap – 641 billion dollars है। जिसे कि 2009 में Satoshi Nakamoto द्वारा बनाया गया था।
और यह Blockchain technology पर काम करता है। यह Technology बहुत ही Safe and Secure होती है। 5 साल पहले Bitcoin की कीमत 500 dollars थी और अब जून 2021 के अनुसार इसकी
कीमत 32000 dollars हो चुकी है।
2. Ethereum – Ethereum का कुल Market Cap 307 billion Dollars है. ये coin भी मार्केट में बहुत popular हो चुका है। क्योंकि पिछले पांच सालों में ये 11 dollars से 2500 dollars पर पहुंच चुका है। और Ethereum की Transaction स्पीड Bitcoin से काफी तेज है।
3. Tether – Tether का कुल Market cap 62 billion dollars है। और इसकी भी Value day by day काफी बढ़ती जा रही है। इसका भी future काफी अच्छा माना जा रहा है।
4. Binance Coin – Binance Coin वर्ल्ड के सबसे बड़े Cryptocurrency Exchange : Binance की खुद की currency है। और इस Platform का उपयोग व्यापार और फीस का भुगतान करने के लिए किया जाता है।
और जब यह 2017 में launch हुआ था तब इसका price 0.10 dollar था और अब जून 2021 में यह बढ़कर 350 dollars पर पहुँच चुका है।
5.Cardano – इसके बाद पांचवे स्थान पर आता है Cardano । जिसका मार्केट Cap 51 billion dollars है। 2017 में इसका price 0.02 dollar था और अब जून 2021 में इसका price 1.50 dollars हो चुका है।
इसकी भी Popularity दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
6.Dogecoin – Dogecoin का market cap 44 billion dollars है। Elon Musk भी इसका समर्थन करते हैं, जिसके बाद यह बहुत ही चर्चा में बना हुआ है। 2017 में इसका price 0.0002 dollar था और अब जून 2021 में यह बढ़कर 0.32 dollar हो गया है।
7.XRP – अब सातवे नंबर पर आता है XRP ,जिसका मार्केट CAP 40 Billion dollars है. सन 2017 में इसका price 0.006 dollars था ,जो कि अब जून 2021 में 0.92 dollars हो गया है। इसने भी काफी कम समय में अच्छी खासी Growth दिखाई है।
8.USD Coin – USD coin का मार्केट cap 23 billion dollars है, usd Ethereum के द्वारा powered है।
9.9वें नंबर पर आता है Polkadot ,जिसका मार्केट cap है 21 billion dollars है। यह 2020 में launch हुआ था , यह 2.93 dollars से बढ़कर अब 20.95 dollars पर पहुंच गया है।।
10. Uniswap – दसवां ऐंव आखिरी नंबर आता है Uniswap का, जिसका मार्केट cap 13 billion dollars है, ये भी 2020 में 0.48 dollars के price par launch हुआ था जो की अब बढ़कर 24.60 dollars हो चुका है।
Read Also: What is Ethereum in Hindi
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made