Cryptocurrency की दुनिया में अपने Crypto Assets को सुरक्षित रखना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जैसे जैसे बाजार में डिजिटल क्रिप्टो वॉलेट्स बढ़ते जा रहे हैं, वैसे वैसे Crypto को सुरक्षित रखने के लिए ये Hardware Wallets सबसे सुरक्षित प्लेटफार्म बनते जा रहें हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल कैसे करते हैं ये पता होना चाहिए।
इस लेख में हम आपको बताएंगे की एक हार्डवेयर वॉलेट को सबसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के क्या क्या तरीके हैं?
अगर आप एक Crypto प्रेमी हैं या क्रिप्टो की दुनिया में नए आए हैं तो ये लेख आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा इसलिए इसे अंत तक ध्यान से पढ़े।
Hardware Wallet क्या होता है? What is Hardware Wallet in Hindi?
Table of Contents
यदि हम बात करें Hardware Wallet की तो ये ऐसे Physical Device होते हैं जो विशेष रूप से Cryptocurrency की Private Keys को ऑफलाइन स्टोर करने के लिए बनाए हैं। Hardware Wallet को एक दूसरे नाम से भी जाना जाता है, जिसे हम Cold Wallets कहते हैं। ये वॉलेट्स आपकी डिजिटल Crypto Assets को हैकिंग जैसे खतरों से बचाती है।
इसके विपरित डिजिटल वॉलेट होते हैं जिन्हें आजकल ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हे हम Hot Wallets के नाम से जानते हैं। जो की सुरक्षा के हिसाब से कमजोर होते हैं।
Private Key और Recovery Phrase में क्या अंतर होता है? What is the Difference Between Private Key and Recovery Phrase in Hindi?
Private Key
यदि हम बात करें Private Key की तो ये एक Secret नंबर होता है। जो आमतौर पर Hexadecimal Format में होता है। इसी के द्वारा आप बिटकॉइन स्पेंट कर सकते हैं।
ये Key, Cryptography system का संवेदनशील हिस्सा होता है। इनका इस्तेमाल ट्रांजैक्शन को Sign करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा मैथमेटिकल सबूत प्रदान करता है ताकि इससे पता लगाया जा सके की ये वॉलेट का मालिक है।
Recovery Phrase in Hindi
Recovery Phrase, Seed Phrase और Backup Phrase में शब्दों की एक सूची होती है जिसका इस्तेमाल आप अपने खोए हुए Cryptocurrency Wallet को रिकवर करने के लिए कर सकते हैं। ये Seed Phrase, Private Key को Represent करते हैं, जो की हमे Human Readable Format में उपलब्ध होती हैं।
इनका इस्तेमाल आप आपने Crypto Assets के बैकअप के लिए करते हैं। जैसे की आप अपना Wallet खो दें, आपका डिवाइस गुम हो जाए, या आप अपने Pin भूल जाए तो इस स्तिथि में आप इन Seed Phrase की मदद से पुनः अपने Crypto Assets को प्राप्त कर सकते हैं।
यदि ओवरआल बात करें तो एक Private Key, Non Human Readable Format में होती है जो Wallet के अंदर Transaction Signing के लिए उपयोग होती है। जबकि Recovery Phrase एक Human Readable Format में होता जो वॉलेट के बैकअप के लिए उपयोग किया जाता है। अगर देखा जाए तो एक Recovery Phrase को लिखना और स्टोर करना आसान है, एक Raw Private Key की तुलना में।
Best Tips for Using Hardware Wallets in Hindi
यदि आप कोई Hardware Wallet का इस्तेमाल कर रहें हैं या फिर करने वाले हैं तो आपको इसे इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में अवश्य जानना चाहिए। जो की निम्न प्रकार से हैं:
एक भरोसेमंद ब्रांड का Hardware Wallet खरीदें
यदि आप अपने Crypto को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप हमेशा ही एक Hardware Wallet को उसकी आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर से खरीदे ताकि आपके साथ किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी ना हो।
अपने Recovery Phrase को किसी के साथ साझा ना करें
एक Recovery Phrase वैसे ही महत्वपूर्ण होता है जैसे एक Private Key, इसीलिए अगर किसी को इनका पता चल जाता है तो इसके माध्यम से वह आपके Crypto Assets को पूरी तरह से नियंत्रित कर सकता है। इसलिए इसे कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें और किसी के पूछने पर भी सतर्क रहें और इसे सुरक्षित जगह पर स्टोर करके रखें।
Latest Firmware को Update करके रखें
अपने Hardware Wallet को हमेशा ही latest firmware को अपडेट रखें। क्योंकि किसी भी हार्डवेयर वॉलेट के निर्माता उसकी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए समय समय पर अपडेट्स लेकर आते रहते हैं। इसलिए जिस भी ब्रांड का हार्डवेयर वॉलेट खरीद रहें हैं उसके नई अपडेट्स के बारे में जागरुक रहें।
हमेशा ही एक मजबूत PIN का इस्तेमाल करें
अपने Hardware Wallet Device को सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत PIN का इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें की कभी भी अपने वॉलेट का पासवर्ड आसान ना रखें जो किसी के द्वारा Predict किया जा सकें।
अपने Recovery Phrase को ऑफलाइन तरीके से सुरक्षित जगह पर स्टोर करें
हमेशा ही अपने रिकवरी Recovery Phrase को ऑफलाइन सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए। क्योंकि अगर आप कहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म के ऊपर उसे स्टोर करते हैं तो इसके Hack होने की संभावना बढ़ जाती है।
अपने Hardware Wallet को एक सुरक्षित जगह पर स्टोर करें
हमेशा ही अपने Hardware Wallet को महंगे आभूषणों की तरह समझे। इसलिए इसे ऐसी जगह पर स्टोर करें जहां पर आम लोगों की पहुंच ना हो और रोजाना इस्तेमाल ना की जाने वाली जगह हो।
हर एक ट्रांजैक्शन को अपने Hardware Wallet में वेरिफाई करें
जब भी आप कोई ट्रांजैक्शन कर रहें हो तो उस वक्त उस ट्रांजैक्शन की डिटेल अपने फोन के साथ साथ Hardware Wallet की स्क्रीन पर भी वेरिफाई करें की सभी ट्रांजैक्शन डिटेल सही हैं।
Conclusion
Hardware Wallet एक महत्वपूर्ण डिवाइस होता है जो आपकी Crypto Assets की सुरक्षा के लिए एक अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि ये डिवाइस आपको Digital Assets को ऑफलाइन तरीके से स्टोर रखने के लिए बहुत अच्छी जगह उपलब्ध करवाता है। मगर सुरक्षित होने के साथ साथ आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने होते हैं। ताकि आप अपने Crypto Assets को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सको।
इसलिए आज के इस लेख में हमने आपको ” Best tips for using a Hardware Wallet in Hindi” को ढंग से फॉलो करें ताकि आपकी डिजिटल एसेट्स सुरक्षित रहें।
साथियों आज के इस लेख को हम यही पर समाप्त करते हैं। इसलिए अगर आपके मन में Crypto से संबंधित कोई सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे। धन्यवाद।।