Top 6 Companies Working on The Metaverse in Hindi
Table of Contents
यदि आपके मन में The Metaverse से संबंधित कोई सवाल है, जैसे की What is Metaverse, Top Metaverse Coins in Hindi, Top Companies working on The Metaverse in Hindi, The Future of Metaverse Hindi, Metaverse क्या है? मेटावर्स के ऊपर कौन कौन से बड़ी कंपनी काम कर रही हैं? मेटावर्स के सबसे अच्छे Coins कौन कौन से हैं?
आदि के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आपको CryptoInvesting.co.in के ऊपर The Metaverse और Crypto Currency से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी।
Why Companies interested in Building The Metaverse Hindi?
आपको ये जानना बहुत ही जरूरी है की आखिरकार बड़ी कंपनिया The Metaverse को build क्यों करना चाहती हैं।
ऐसा इसीलिए है दोस्तों क्योंकि इन कम्पनियों के पास अभी फिलहाल में ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो The Metaverse में उपयोग हो सकते हैं। जैसे की Meta के पास Facebook और Instagram है। तथा Tancent के पास WeChat व Games हैं।
इसीलिए कारण से ये कंपनिया The Metaverse की दुनिया में यूजर्स को Solutions देना चाहती हैं। ताकि सबसे पहले भविष्य की टेक्नोलॉजी में प्रवेश किया जाए और सबसे बड़ा मुनाफा कमाया जा सके।
इसीलिए ये कंपनिया The Metaverse से जुड़े सभी प्रोजेक्ट्स के ऊपर बड़ी तेजी से R&D का काम कर रहीं हैं।
Top 6 Companies Working on The Metaverse in Hindi
अगर आप ये जानना चाहते हैं की वर्ल्ड में ऐसी कौन कौन सी Companies हैं को The Metaverse Technology के ऊपर काम कर रही हैं। तो इससे पहले आपको The Metaverse क्या होता है? इसे जानने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: What is The Metaverse in Hindi?
The Metaverse के बारे में जानने के बाद अब हम आपको बताएंगे की Top Companies Working on The Metaverse Hindi कौन कौन सी हैं? तो आइए सबसे हम जानते हैं Google के बारे में-
1. Google
कुछ दिनों पहले Google के CEO, Sundar Pichai ने Bloomberg के इंटरव्यू में कहा था की
Computing को Augmented Reality के साथ साथ तेजी से विकसित करना काफी प्रभावशाली होगा।
इसके अलावा Google को Augmented Reality का Google glass के साथ भी काफी अनुभव है।
इसी के साथ Nov, 2021 में Google ने अपनी Google Labs Team के अंदर VR और AR Department को भी शामिल किया है।
और इसी के अंदर Google का Holographic Video Conferencing Tool, जिसे Project Starline के नाम से जानते हैं, भी शामिल है।
फिलहाल Google का Focus है डिजिटल और फिजिकल वर्ल्ड को आपस में जोड़ना। जिसके ऊपर Google की टीम बड़ी तेजी से काम कर रही है।
2. Facebook ( Meta )
इन सभी कंपनियों में The Metaverse के डेवलपमेंट के लिए सबसे ज्यादा खुलकर सामने आई है तो वो है Facebook जिसने अपना नाम बदल कर Meta रख दिया। इससे ये साफ पता चलता है की मार्क जुकरबर्ग मेटावर्स को लेकर कितने उत्सुक हैं।
Meta के नीचे Facebook, Instagram, Oculus VR जैसे ब्रांड्स आते हैं। जो की एक बहुत बड़ी बात है।
इसी के साथ छोटे स्तर के ऊपर Metaverse की कुछ Developments इस प्रकार हैं।
- Project Cambria
- VR Messaging
- Horizon Marketplace
सबसे बड़ी खुशी की बात तो ये है की Meta के CEO, Mark Zuckerberg ने तो पहले से ही NFTs , Crypto Currencies तथा Blockchain Technology की The Metaverse की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बताई है।
और इसी के साथ Meta अपने Crypto Project , Libra के ऊपर भी जोरों से काम कर रहा है।
3. Microsoft
अगर हम Microsoft की बात करें तो ये The Metaverse की दुनिया में वर्चुअल मीटिंग सॉफ्टवेयर के ऊपर काम कर रहा है। क्योंकि पिछले 2 सालों से Coronavirus के कारण Work from Home की जरूरत काफी बढ़ गई है।
इसीलिए Microsoft, Standard Devices और VR headset विकसित कर रहा है ताकि लोगों को ऑफिस में जाने की बजाए, घर से ही मीटिंग हो सके।
The Metaverse डिजिटल दुनिया में आप वर्चुअल अवतार के द्वारा अपनी अलग से पहचान बना सकते हैं।
इसके बाद आप इसी अवतार का उपयोग कर डिजिटल दुनिया में अपने काम कर सकते हैं। इसी वर्चुअल दुनिया को The Metaverse कहा जाता है।
4. Binance
यदि हम The Metaverse में Binance की भूमिका की बात करें तो Binance की महत्वपूर्ण भूमिका इसलिए है क्योंकि ये Crypto Currency और Blockchain के ऊपर काम करता है। जो की मेटावर्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू है।
Binance हमें अपने प्लेटफॉर्म के ऊपर आवश्यक ढांचा प्रदान करता है, जिसके फलस्वरूप हम NFTs को हम Buy और Sell कर सकते हैं।
इसके अलावा Binance के द्वारा अलग अलग Metaverse ecosystems आपस में जुड़ सकते हैं, जिससे Interoperability बढ़ती है.
Read Also :
- Blockchain Technology क्या है | What is Blockchain in Hindi?
- रिजर्व बैंक चाहता है, क्रिप्टो को पूरी तरह प्रतिबंधित करना
5. Tencent
Tencent दुनिया के सबसे बड़े वीडियो गेमिंग vendors में से एक है। जो की चाइनीज सोशल नेटवर्क WeChat तथा Tencent QQ को भी होस्ट करता है।
ये दोनो ही प्रोजेक्ट्स The Metaverse के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
अगर बात करें Tencent QQ की तो ये पहले से ही Gaming, Music, Films, e-commerce, तथा Voice chat जैसी सेवाएं प्रदान करता है।
दूसरी ओर देखें WeChat की तरफ तो ये Mobile payment App है जो की दूसरे Social media platforms को जोड़ती है।
इसीलिए Tencent, The Metaverse के महत्व को अच्छे से जानता है, इसी कारण से ये The Metaverse Projects में काफी आगे बढ़कर काम कर रहा है।
गेमिंग की दुनिया से जुड़े होने के कारण Tencent, The Metaverse में गेमिंग के ऊपर भी काम कर रहा है।
जो लोगों के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा।
इन सबके अलावा Tencent, Epic Games में भी बड़ा हिस्सेदार है। जो की Fortnite, और Riot Games का प्रोड्यूसर हैं। इसी कारण से Tencent अपने वीडियो गेम्स को The Metaverse में विकसित करेगा।
5. Epic Games
अगर वर्तमान समय में देखा जाए तो Epic Games यकीनन ही The Metaverse का सबसे विकसित प्लेटफॉर्म है।
Fortnite गेम्स भी Epic Games के द्वारा बनाया गया है। अगर हम Fortnite की बात करें, तो ये एक वर्चुअल गेम है जिसके 350 मिलियन से भी ज्यादा खिलाड़ी हैं।
Epic Games जब The Metaverse में आया था तो इसके मुख्य 2 उद्देश्य थे। जिसमें इसका पहला टारगेट था की Fortnite के 60 मिलियन यूजर्स हर महीने हो।
इसके अलावा Epic, 3D AR और VR कंटेंट को क्रिएटर्स के लिए और भी आसान बनाना चाहता है।
जिसके ऊपर कोई भी प्रोफेशनल 3D Content बना सके, ताकि जिससे The Metaverse की दुनिया और अधिक विकसित हो सके।