Top 5 Metaverse Coins For 2022 in Hindi
अगर 2021 का देखा जाए तो Metaverse Coins का काफी अच्छा खासा ट्रेंड रहा था। मगर metaverse coins की ग्रोथ रुकी नहीं है बल्कि शुरू हुई है। इसीलिए आज हम आपको 2022 के लिए Top Metaverse Coins in Hindi के बारे में बताएंगे।
यदि आपके मन में The Metaverse Coins से जुड़े कुछ सवाल हों जैसे की Best Metaverse coins in Hindi, Top Metaverse Coins in Hindi, Best Metaverse Coins for Indian’s in Hindi आदि।
तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा और आपको और कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। तो अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
Top 5 Metaverse Coins in Hindi
Table of Contents
हम उन 5 Metaverse Coins की बात करेंगे जो Top Metaverse Projects के ऊपर काम करते हैं तथा इसी के साथ ये projects trading volume और Valuation के हिसाब से भी Metaverse की दुनिया के लीडर्स हैं।
इस लेख में हम जो जानकारी दे रहें हैं ये उस वक्त तक की है जब हम ये लेख लिख रहें हैं।
ये जो Top Metaverse Coins 2022 Hindi की जो लिस्ट है ये Trading Volume के हिसाब से है।
1. The Sandbox ( SAND )
अगर SAND Token की रैंकिग की बात करें तो यह 32th है। यदि इसके Potential की बात करें तो Sandbox, Decentraland के बाद दूसरा सबसे बड़ा Metaverse Crypto Project है। और ये आगे काफी अच्छा खासा Return दे सकता है।
वैसे अगर देखा जाए तो The Sandbox एक Ethereum based 3D Metaverse है। इसकी टीम भी आगे काफी प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम कर रही है जिसे हम साफ तौर पर ये कह सकते हैं की 2022 में भी The Sandbox काफी अच्छा पैसा बनाकर देगा।
The Sandbox अपने प्लेटफॉर्म के ऊपर Land Buy करने की सुविधा देता है। इसके अलावा आप गेम बनाकर उससे भी पैसे कमा सकें हो। SAND इसका Native Token है।
यदि फिलहाल में SAND के ट्रेडिंग प्राइस की बात की तो ये 472 रुपए पर Trade कर रहा है। और इसकी 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम 1.1 बिलियन डॉलर्स है।
SAND की Circulating Supply 919 Million Tokens हैं। तथा SAND का कुल मार्केट कैप 5.3 बिलियन डॉलर्स है।
यदि आप SAND Token को खरीदना चाहते हैं तो अपने भारतीय Top Crypto एक्सचेंज WazirX के ऊपर खरीद सकते हैं। जो की आप दिए गए लिंक के ऊपर जाकर अपना WazirX Account Open कर सकते हैं।
यहाँ क्लिक करें : WazirX Link
Read More: The Sandbox क्या है? What is The Sandbox in Hindi?
2. Decentraland ( MANA )
यदि हम Decentraland की बात करें तो ये Metaverse में सबसे बेहतरीन टोकन है। ये एक 3D के ऊपर आधारित वर्चुअल प्लेटफॉर्म है। और इसके ऊपर यूजर्स Land को खरीद सकते हैं तथा उससे पैसा भी कमा सकते हैं।
और MANA इसका Native Token है। फिलहाल के समय में Decentraland बहुत ही High Value वाला टोकन है
अगर इसमें आज कुछ इन्वेस्टमेंट की जाए तो अगले वर्ष तक दो से तीन गुना आराम से हो सकती है। जिस वक्त हम ये लेख लिख रहे है उस वक्त तक MANA , 263 INR के ऊपर ट्रेड कर रहा है। तथा इसका कुल मार्केट कैप 5.95 बिलियन डॉलर्स है।
MANA की कुल Circulating Supply 1.82 बिलियन Tokens है।
और 24 घंटे की Trading Volume देखें तो 518 मिलियन डॉलर्स है। जिससे की साफ पता चलता ai की ये काफी लोकप्रिय टोकन है।
यदि आप भी MANA Token को खरीदना चाहते हैं और आपके पास कोई भी Crypto Account नही है तो आप भारत की सबसे टॉप क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX के ऊपर अपना account open करवा हैं। जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
यहाँ क्लिक करें : WazirX Link
3. Axie Infinity ( AXS )
Axie Infinity Token सन मार्च 2018 में लॉन्च हुआ था। AXS इसका नेटिव टोकन है। AXS, जीतने भी Blockchain के ऊपर गेम्स बने हैं उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर यही गेम है।
इसी के साथ Axie Infinity कि टीम गेम्स के लिए विशेष रूप से Blockchain बना रही है। जिसे Ronin के नाम से जानते हैं जो की Ethereum की Sidechain है।
अगर Axie Infinity के भविष्य की बात करें तो ये 2022 में काफी अच्छी खासी बढ़ोतरी दिखा सकता है क्योंकि इसकी टीम कुछ और नए प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम कर रही है जो इस साल के अंत तक
तैयार हो जायेंगे।
तथा कुछ नए गेम्स भी लॉन्च होने वाले हैं। जिससे Axie Infinity काफी अच्छा पंप कर सकता है।
जिस समय हम ये लेख लिख रहें है.
उस वक्त तक ये AXS , 7660 INR के ऊपर ट्रेड कर रहा है। अगर इसके 24 hours की ट्रेडिंग वॉल्यूम का जिक्र करें तो USD 184 मिलियन है।
तथा Axie Infinity का कुल मार्केट कैप USD 5.6 बिलियन तक पहुंच चुका है। अगर Axie Infinity की कुल Circulating Supply देखें तो 60.9 मिलियन Tokens की है।
4. MyNeighborAlice ( ALICE )
अगर हम MyNeighborAlice की बात करें तो ये Chromia Bkockchain के ऊपर बना हुआ है। जो की एक Farm और Builder Game है।
ये गेम यूजर्स को वर्चुअल Islands खरीदने की सुविधा देता है। जिससे की यूजर्स कमाई भी कर सकते हैं।
ALICE एक ERC-20 Token है, क्योंकि ये Etherum Blockchain पे बना हुआ है।
ये अपने Holders को गेम खेलने, इन्वेस्टमेंट, स्टेकिंग के साथ साथ इसके प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने का भी मौका देता हैं।
यदि इसके ताजा मूल्यों को बात करें तो, ये INR 1020 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। तथा 24 घंटे की कुल वॉल्यूम देखें तो ये 134 मिलियन डॉलर्स है ।
ALICE, 376 मिलियन डॉलर्स के मार्केट कैप के साथ कुल 30.6 मिलियन Tokens की Circulating Supply के साथ मार्केट में मौजूद है।
5.Chromia ( CHR )
Chromia May, 2019 में लॉन्च हुआ था। वैसे अगर देखा जाए तो Chromia एक The Metaverse Projects का प्लेटफॉर्म है जो हमें आसानी से उपयोग में होने वाली Decentralized Apps बनाने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है।
Chromia की Blockchain के ऊपर काफी अच्छे-अच्छे गेम्स बने हुए हैं। जिनमें से एक है My Neigbhor Alice जो की Blockchain के ऊपर आधारित Play to earn game है।
यदि इसके फिलहाल के मूल्य की बात करें तो, CHR,INR 70 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसकी 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम देखें तो 110 मिलियन डॉलर्स है।
अगर CHR का कुल मार्केट कैप 456 मिलियन डॉलर्स है। तथा इसकी कुल Circulating Supply 567.3 मिलियन CHR है।