अगर हाल ही के दिनों में हम देखें तो भारत में Crypto Currency को लेकर काफ़ी जागरूकता तथा इन्वेस्टमेंट्स बढ़ी है। और इसी बीच अगर हम बात करें Crypto Currency की बढ़ती हुई लोकप्रियता के बारे में तो कुछ दिनों पहले Facebook ने भी अपनी कंपनी का नाम बदल कर Meta रख दिया है। जिसके बाद Crypto Currency में जो Coins और Tokens, Metaverse से संबंध रखते थे इनको दामों में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है।
इसीलिए आपने भी मार्केट में लोगों से काफी सुना होगा कि Metaverse Coins में पैसे लगाने चाहिए क्योंकि ये भविष्य की तकनीक है। जिसके कारण Metaverse से जुड़े हुए Coins और Tokens काफी अच्छा खासा पैसा बना के दे सकते हैं। तो ये जानकर आपके मन में भी सवाल आ रहे होंगे जैसे कि –Metaverse kya hai, Metaverse Projects in Hindi, What is Metaverse in hindi, Top crypto coins of Metaverse in hindi,metaverse crypto in hindi, Best Crypto tokens of Metaverse in Hindi, Metaverse working in Hindi, Metaverse crypto future in hindi, Metaverse price prediction in Hindi आदि।
यदि आप इन सभी के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो इस लेख के अंत तक बने रहें तथा लेख को अच्छे से पढ़े। अगर फिर भी आपके मन में कुछ सवाल हैं तो हमसे बेफिक्र होकर comment section में पूछे।
Metaverse kya hai? What is Metaverse in Hindi?
Table of Contents
यदि हम बात करें Metaverse की तो ये एक ऐसा Concept है जिसमें आप अलग अलग Virtual Spaces के ऊपर online 3D दुनिया का अनुभव कर सकेंगे।
Metaverse आपको इन 3D Spaces के ऊपर काम करने, मीटिंग करने, गेम खेलने, तथा आपस में इकठ्ठे होने की सुविधा प्रदान करता है। इसके द्वारा आप अपने करीबी लोगों से वास्तविक रूप के अलावा कहीं दूर से भी वर्चुअल तरीके से मिल सकेंगे।
मगर अभी वर्तमान में ये सभी चीजे मौजूद नहीं हैं। मगर कुछ प्रोजेक्ट्स हैं जो Metaverse के जैसे सेवाएं दे रहें हैं।
इसका उदाहरण है वीडियो गेम्स, क्योंकि फिलहाल वीडियो गेम्स आपको Metaverse का अनुभव करवाते हैं। जिसके बाद गेम डेवलपर्स इस काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं और गेम इवेंट्स होस्ट करके वर्चुअल इकोनॉमी बनाना चाहते हैं।
इसीलिए Cryptocurrency के बिना Metaverse अधूरा है, क्योंकि Cryptocurrency डिजिटल इकोनॉमी बनाने की आज्ञा देती है। और इसके द्वारा यूजर्स विभिन्न प्रकार tokens का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही NFTs भी बना सकते हैं।
Metaverse का फायदा आप Crypto wallets के द्वारा उठा सकते हैं। जिसमे मुख्य Crypto wallets, Trust Wallet and Metamask आते हैं।
और Blockchain technology, इसे बिल्कुल transparent तथा भरोसेमंद बनाती है।
अगर Blockchain technology के ऊपर देखा जाए तो Metaverse के जैसे ऐप्स पहले से ही बने हुए हैं जैसे की Axie Infinity, ये एक Play to earn गेम है जिससे खिलाड़ी यहां पर गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।इसके अलावा दूसरा Decentraland ( MANA ) है, और तीसरा The Sandbox ( SAND ) है ये तीनो फिलहाल Blockchain Technology की दुनिया में मेटावर्स के ताजा उदाहरण हैं।
Read Also: The Sandbox क्या है? What is The Sandbox in Hindi?
How does Metaverse work in Hindi?
Metaverse एक ऑनलाइन 3D वर्चुअल दुनिया का कॉन्सेप्ट है जहां पर आप अपने करीबियों से वर्चुअल तरीके से जुड़ सकते हो।
अगर Metaverse के concept की बात करें तो ये
Science fiction Novel- Snow Crash से आया जो की Neal Stephenson द्वारा लिखा गया था। भले Metaverse की शुरुवात एक fiction से हुई हो लेकिन आने वाले समय में यह वास्तविक होने वाला है।
Metaverse के ऊपर हर एक इंसान अपना अलग से कोई character या अवतार बना सकता है।
और आप VR headset की मदद से वर्चुअल ऑफिस में मीटिंग कर सकते हैं, थकान महसूस होने पर ब्लॉक चैन पर बने गेम्स का आनंद ले सकते हैं। और इन सब के साथ आप अपने Cryptocurrency के पोर्टफोलियो को भी मैनेज कर सकते हैं।
Metaverse in Hindi के uses का देखा जाए तो ये गेमिंग और सोशल मीडिया के अलावा अर्थव्यवस्था,डिजिटल पहचान, और अन्य ऐप्स को आपस में जोड़ सकता है।
Read Also : Crypto Bear Market में क्या करें? How to Survive in Crypto Bear Market in Hindi?
Crypto and Metaverse relation in Hindi
अगर हम बात करें Metaverse की तो ये हमें 3D गेमिंग प्रोवाइड करवाता है। लेकिन Metaverse अकेला सब कुछ नही कर सकता इसलिए हम आपको इस लेख में आगे बताएंगे की Metaverse और Crypto आपस में मिलकर क्या क्या कर सकते हैं?
1. Digital Proof of Ownership in Hindi
यदि आपके पास वॉलेट है तो आपको उसकी Private keys मिलती हैं जिससे की आप अपनी Digital Ownership prove कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप Blockchain के ऊपर अपने लेन देन की रसीद दिखा सकते हैं। अगर देखा जाए Wallet का तो ये Crypto Assets को रखने व Digital Ownership साबित करने का सुरक्षित तरीका है।
2. Transfer Value of Crypto
Metaverse को पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक सुरक्षित तथा भरोसेमंद माध्यम चाहिए। अगर हम Blockchain से तुलना करें तो मल्टीप्लेयर गेमिंग करेंसी इतनी सुरक्षित नहीं होती है जितनी ब्लॉकचैन के ऊपर होती हैं। ये सुरक्षित माध्यम इसलिए चाहिए क्योंकि जो लोग Metaverse के ऊपर Game खेलते हैं तथा अपना काफी ज्यादा समय लगाते हैं तो उन्हें सुरक्षित एवम् भरोसेमंद करेंसी चाहिए जिसके द्वारा वो पैसे कमा सके।
3. Easy Accessibility on Blockchain
दुनिया में आप कही भी Crypto Wallet बना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ये Public Blockchain पर बनता है। जिस तरह से बैंकों में अकाउंट खोलने के लिए आपको पैसे भी देने होते हैं और अपने डॉक्यूमेंट्स भी, मगर Wallet में ऐसा नहीं होता है। क्योंकि इसके ऊपर ना पैसे लगते हैं और न ही डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। इसलिए Blockchain के द्वारा आप अपने फंड्स को Manage and Store कर सकते हैं।
4. Digital Collectibility Hindi
यदि किसी ने कुछ बनाया है, तो आप उस चीज की असलियत और विभिन्नता का सबूत दे सकते हैं। ऐसा आप उस चीज की Unique, NFTs बनाके कर सकते हैं। NFTs आप The Metaverse के ऊपर बना सकते हैं। इन NFTs के बनाने के बाद पूरी दुनिया में उसको कोई भी कॉपी नही कर सकता है तथा ना ही उसका कोई नकली रूप बना सकता है। ये पूरे संसार में 100% Unique है।
और Blockchain Technology के द्वारा आप किसी Physical वस्तु की Ownership साबित कर सकते है।
5. Blockchain Helpful in Governance Hindi
हम वास्तविक जीवन में जैसे वोटिंग के द्वारा सरकार चुनते हैं। तथा कंपनियों में लीडर्स चुनते हैं उसकी तरह से Metaverse को भी अपने वर्चुअल वर्ल्ड में Governance के लिए सुरक्षित एवम् सही वोटिंग की आवश्यकता है। ये जरूरत Blockchain Technology पूरी करती है। इसलिए Metaverse और Blockchain का काफी गहरा संबंध है।
What is The Metaverse Job in Hindi?
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की Metaverse हमें जीवन के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को आपस में जोड़ने के साथ साथ उन्हें करने के लिए एक ही जगह प्रदान करता है।
अब हम इसे आसान भाषा में समझते हैं, जैसे की अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं और वह कंपनी Metaverse से जुड़ी हुई है। तब आपको कंपनी की मीटिंग्स अटेंड करनी हो तो आप Metaverse की मदद से 3D Office में शामिल होकर अपने सहयोगियों के 3D रूपी अवतार के साथ में मीटिंग कर सकते हैं।
ऐसा करने से आपको कंपनी मीटिंग्स के लिए ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा आप Metaverse के माध्यम अपने परिवार के सदस्यों अपने मित्रों तथा अन्य सहयोगियों के साथ भी वर्चुअल तरीके से मीटिंग कर सकते हैं। इसी के साथ आप मेटावर्स की दुनिया में वर्चुअल तरीके से ऑफिस या मॉल भी खरीद सकते हैं।
Metaverse के कारण अब हम जो प्रोडक्ट्स बड़ी ब्रांड्स के उपयोग में लेते हैं। जैसे की जूते, कपड़े, घड़ी, आदि। इन सबकी NFTs बनेंगी और आप इन उत्पादों को वर्चुअल मीटिंग्स के लिए उपयोग कर सकेंगे।
इसीलिए Metaverse आने वाले दिनों में हमारे दैनिक जीवन में काफी बदलाव लाने वाला है।
Top 10 Metaverse Projects or Coins in Hindi
- Axie Infinity (AXS)
- The Sandbox (SAND)
- Decentraland (MANA)
- Enjin Coin (ENJ)
- DeFi Kingdoms (JEWEL)
- Render Token (RNDR)
- UFO Gaming (UFO)
- Illuvium (ILV)
- Mobox (MBOX)
- Yield Guild Games (YGG)
Conclusion – What is Metaverse in Hindi?
इतने महत्वपूर्ण लेख को पूरा पढ़ने के लिए हम आपको सलाम करते हैं। यदि आप इस लेख को यहाँ तक पढ़ रहे हैं तो यकीनन ही आप एक Crypto के अच्छे खासे जानकार बनेंगे। इसके अलावा यदि आपको “What is metaverse in hindi” लेख मे कुछ समझ नहीं आया हो या फिर Metaverse से जुड़े कुछ अन्य सवाल हो तो बिना किसी संकोच के कमेन्ट सेक्शन में हमसे पूछे आपको जवाब अवश्य मिलेगा।
आपके धैर्य को देखकर लगता है की आपके अंदर Crypto संबंधित जानकारी हासिल करने और इससे पैसा कमाने की काबिलीयत है। इसीलिए हमने आपके लिए हमारे CryptoInvesting.co.in ब्लॉग पर Crypto से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की हैं। ताकि आप जैसे होनहार लोग और अधिक शिक्षित हो सकें। इसीलिए अपनी जानकारी को और अधिक बढ़ाने के लिए अन्य लेख भी पढे। धन्यवाद॥
A best post on METAVERSE KYA HAI IN HINDI thanks for visiting this site