What is Binance Smart Chain in Hindi?
Table of Contents
वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा Crypto Exchange है Binance. और Binance Smart Chain भी इसी का एक हिस्सा है। तो आज के इस लेख में हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
अगर आपके मन में Binance Smart Chain in Hindi के अलावा कुछ अन्य सवाल हो जैसे की Binance Smart Chain kya hai, What is BSC in Hindi, Binance Smart Chain kaise Kam krti hai, Binance Chain kya hai, Binance Coin kya hai, BSC ke fayde आदि।
तो इस लेख में हम आपको BSC से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करेंगे।
Binance Chain क्या है? What is Binance Chain in Hindi?
अगर हम बात करें Binance Chain की तो यह एक Blockchain है जो Binance द्वार विकसित की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है जो भी Crypto से संबंधित Assets हैं उन्हें Decentralized Excgange की सुविधा उपलब्ध करवाना।
Binance Chain, BFT तथा Delegated Proof of Stake के Consensus के ऊपर काम करती है।
BNB क्या है? What is Binance Coin in Hindi?
Binance Chain का जो नेटिव टोकन है उसे हम BNB के नाम से जानते हैं, जिसे जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। वैसे अगर इसके शुरुवाती दिनों की बात करें तो ये एक ERC 20 Token था, जो की वर्तमान में एक BEP 2 Token है। Binance Chain के ऊपर जो भी लेनदेन होती हैं आपको BNB के रूप में transaction fees चुकानी होती है। और इन्होंने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जिसमें हर तीन महीने में BNB Token Burn होते हैं।
और यह प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक BNB की Maximum Supply 200 मिलियन से कम होकर 100 मिलियन नहीं रह जाती।
इसी के साथ BNB, Binance Smart Chain Hindi को भी चलाता है क्योंकि इसके ऊपर जो आधिकारिक Validators हैं, उन्हें Staking के लिए BNB का ही उपयोग करना होता है। तथा Binance.Com के ऊपर आप जो ट्रेडिंग करते हैं उसकी ट्रेडिंग फीस देने में भी BNB Token का उपयोग कर सकते हैं।
Read Also : Blockchain Technology क्या है | What is Blockchain Technology in Hindi?
Binance Smart Chain क्या है? What is Binance Smart Chain in Hindi?
अगर हम बात करें Binance Smart Chain की तो इसे अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया था। इसके प्राथमिक या मुख्य लक्ष्य की बात करें तो तेजी से लेनदेन कराना, और Decentralized तरीके से ट्रेडिंग करना है।
दुनिया में सबसे बेहतरीन DEXs में से एक है ये, जिसे की आप Trust Wallet से जोड़कर उपयोग कर सकते हैं।
Binance Smart Chain in Hindi एक ऐसी Blockchain है जो Binance Chain के साथ साथ चलती है। इन दोनो सेवाओं के द्वारा Binance अपने उपभोक्ताओं को Centralized and Decentralized का वास्तविक अनुभव करवाता है।
इसके अलावा Binance Smart Chain अपने उपभोक्ताओं को EVM की सुविधा प्रदान करता है। जिसके द्वारा आप Ethereum के द्वारा बने MetaMask को भी उपयोग कर सकते हैं।
ये अपने उपभोक्ताओं के लिए ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं जिसके ऊपर उपभोक्ता आसानी से DApps बना सकें। तथा अपनी संपति को सुरक्षित रख सकें।
BSC काम कैसे करती है? Working of Binance Smart Chain in Hindi
Consensus Algorithm
अगर BSC की ट्रांजेक्शन स्पीड की बात करें तो ये हर 3 सेकंड्स में एक ब्लॉक बना रही है जो की Proof of Stake Consensus Algorithm के ऊपर आधारित है। जिसे काफी लोग PoSA के नाम से भी बोलते हैं। इसके अलावा जो लोग वैलिडेटर्स बनना चाहते हैं वो लोग BNB को Stake करते हैं। इसमें अगर वो एक ब्लॉक को वैलिडेट करते हैं तो उन्हें इनाम में उस ट्रांजेक्शन की ट्रांजेक्शन फीस मिलती है।
दूसरी ओर आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए की BNB की कुल सप्लाई धीरे धीरे कम होती जा रही है क्योंकि ये निरंतर रूप से अपने Coins को बर्न करते रहते हैं।
Cross Chain Compatibility in Hindi
वैसे तो Binance Smart Chain Hindi एक स्वतंत्र Blockchain है, मगर इसी के साथ ये Binance Chain का भी एक पूरक है। जो उसकी सभी कमियों को पूरा करती है।
इसमें Dual Chain Architecture का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा आप अपनी डिजिटल एसेट्स को एक Blockchain से दूसरी Blockchain के ऊपर स्थांतरित कर सकते हैं।
इसी के कारण Binance के ऊपर यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा आप BSC के ऊपर काफी शक्तिशाली ऐप्स बना सकते हैं और जिन्हें आप बाद में किसी दूसरी blockchain के ऊपर भी भेज सकते हैं।
जैसे की आपने कोई App, BSC के ऊपर बनाई है तो आप उसे Ethereum के ऊपर भी भेज सकते हैं। जिसमें आपको ERC 20 Token का उपयोग करना होता है।
Read Also : ERC-20 Token क्या है ? What is ERC-20 Token in Hindi?
Conclusion of Binance Smart Chain in Hindi
BSC की ट्रांजेक्शन स्पीड काफी तेज है। और Crypto के यूजर्स के लिए इन्होंने DApps में भी काफी कम कीमते रखी हैं। जिसकी की आम यूजर्स के लिए भी ये आसान हो सके। इसी सरलता के कारण इनके उपभोक्ता काफी तेजी से बढ़ रहे हैं वो भी निरंतर।
पिछले काफी दिनों से हम देख रहें हैं कि Ethereum, जो Smart Contract के ऊपर आधारित Blockchain है। ये अपनी सेवाओं को लेकर काफी संघर्ष कर रही है।
इसलिए भविष्य में हम उन प्लेटफॉर्म के ऊपर उपभोक्ताओं की वृद्धि देख सकते हैं जो स्पीड और ट्रांजेक्शन फीस में काफी बेहतर हों। जैसे की Binance Smart Chain, Cardano, Polkadot आदि।
इस लेख को खत्म करते हुए हम आपका धन्यवाद करते हैं। और आगे भी Crypto Currency की दुनिया से जुड़ी सभी प्रकार की छोटी बड़ी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ बने रहें। अगर आपको हम कोई सवाल है तो निश्चिंत होकर पूछे।