Ethereum in Hindi
Table of Contents
आजकल हमारे देश में Crypto Currency बहुत चर्चा में बना हुआ है। Bitcoin का नाम तो अधिकतर लोगों ने सुना ही होगा।
मगर मार्केट में ऐसे बहुत से और भी coins हैं, जिनका उपयोग Bitcoin से काफी बेहतर है तथा हमें भविष्य में अच्छे खासे रिटर्न दे सकते हैं। तो उन्हीं Coins में से एक है Ethereum ।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की Ethereum क्या है ( What is Ethereum in Hindi ) ।
इस लेख में हम आपको Ethereum Ke Uses, Ethereum ke Benefits ,Ethereum kaise buy kaire, Ethereum kaise kaam krta hai, तथा Ethereum ka Kya Future hai? आदि सभी Topics पर आपको सरल भाषा में जानकारी प्रदान करेंगे।
तो बिना समय बर्बाद किए जानते हैं की Ethereum क्या होता है?
Read Also: Crypto Bear Market में क्या करें? How to Survive in Crypto Bear Market in Hindi?
Ethereum क्या है? What is Ethereum Hindi
Ethereum के Founder Vitalik Buterin ने सन 2013 में इसे बनाया। 2014 में Crowd Funding करने के बाद 30 जुलाई 2015 को Ethereum Launch हुआ।जिसे की Ether के नाम से भी जाना जाता है। अगर हम बात करें Ethereum ke Launching Price की तो यह जुलाई 2015 में $0.43 से शुरू हुआ था।
जो की आज 10, अक्टूबर,2021 को बढ़कर $3580 के Price पर पहुंच चुका है। जिसने 6 वर्षो में लोगों को बहुत ही बड़े रिटर्न दिए हैं
और मार्केट कैप के हिसाब से देखा जाए तो बिटकॉइन के बाद इसका दूसरा स्थान आता है। अगर इसकी लोकप्रियता की बात की जाए तो बिटकॉइन के बाद यही वो coin है जो मार्केट में लोकप्रिय हुआ है।
Ethereum काम कैसे करता है? How Ethereum Works in Hindi ?
अगर हम बात करें Ethereum की डेवलपमेंट के बारे में तो यह टेक्नोलॉजी Ethereum Blockchain के ऊपर बनी हुई है। और यह टेक्नोलॉजी Smart Contract के रूप में काम करती है। Smart Contract के कारण ही Ethereum , Bitcoin से काफी तेज Transactions करता है। और इसी कारण से हम पूरी दुनिया में बिना किसी 3rd Party के लेनदेन कर सकते हैं।
इन Transactions का पूरा रिकॉर्ड Decentralized Ledgers में स्टोर किया जाता है। जिसे की हम सामान्य भाषा में Blockchain भी कहा जाता है।ये Ledgers उन सभी लोगों को दिखाई देते हैं जो इसके Mining Network से जुड़े हुए होते हैं। इसी कारण से ये Transactions सुरक्षित और भरोसेमंद होती हैं।
इसी के साथ इसका मार्केट कैप $422 Billionपर पहुंच चुका है।
Read Also : ApeCoin क्या है? What is ApeCoin in Hindi?
Ethereum का Founder कौन है?
Ethereum के फाउंडर Vitalik Buterin हैं जिन्होंने इसे 2013 में बनाया था। जिस वक्त Vitalik ने Ethereum को बनाया था उस वक्त महज उनकी उम्र 19 वर्ष थी। इससे यह साबित होता है की Vitalik एक बहुत ही Intelligent लड़का है। Vitalik का जन्म तो Russia में हुआ था लेकिन वर्तमान में यह Canada के निवासी बन चुके हैं।
उन्होंने इस लॉन्च करने में 2 वर्ष का समय लिया जिसके बीच उन्होंने आवश्यक धन तथा अच्छी टेक्नोलॉजी को Develop किया।
Ethereum के मुख्य सदस्य कौन कौन हैं?
- Vitalik Buterin,CEO
- Ming Chan, Executive Director
- Jeffrey Wilcke, Technical Steering Group
- Joe Lubin
Read Also : DeFi क्या हैं? What is DeFi in Hindi?
What is the Total Number of Ethereum Coins In Hindi?
अगर हम बातकरें Ethereum की Circulating Supply की तो 117,852,749.00 ETH है। यह डाटा 10, अक्टूबर, 2021 तक का है जो की CoinMarketcap.com से लिया गया है।
अगर Ethereum की Total Supply की बात करें तो अभी तक Ethereum ने इसकी कुल supply की जानकारी नही दी है जिसका मतलब यही है की इसकी supply कितनी भी बड़ा सकते हैं। अगर बिटकॉइन की कुल supply की बात करें तो वह है 21 मिलियन।
Read Also : BEP 20 Token क्या है? What is BEP 20 Token in Hindi?
What is the Future of Ethereum in Hindi?
ऊपर दी गई जानकारी से आप ये तो जान गए होंगे कि Ethereum क्या होता है? और यह कैसे काम करता है? तो अब आप सोच रहें होंगे की Ethereum का भविष्य क्या है? इसी बात का जवाब देते हुए हम आपको बताते हैं की जितनी भी भरोसेमंद Cryptocurrencies हैं उनमें से Ethereum, का स्थान Bitcoin के बाद दूसरे नंबर पर आता है।
इसी के साथ Ethereum के अन्य बहुत सारे Projects हैं जिनके ऊपर ये काम कर रहे हैं। Ethereum की टीम लगातार नए शोध करती रहती है।और ये Ethereum 2.0 पर भी काम कर रहें हैं जो की Ethereum से सैंकड़ों गुना तेज है।
इसी के साथ दुनिया के बड़े बड़े इन्वेस्टर्स भी इसके ऊपर बहुत भरोसा करते हैं। और फिलहाल जो अधिकतर New Coins Market में आ रहे हैं वे भी Ethereum Blockchain के ऊपर बन रहें हैं।
Twitter के ऊपर भी इसकी Community 1.6M से अधिक की हो चुकी है।
Read Also: Top 10 Cryptocurrency in 2020 Hindi
Best investment.of world