यदि हम बात करें PancakeSwap की तो ये एक Cryptocurrency Exchange है, जो Decentralized Network के ऊपर काम करता है। ये एक्सचेंज यूजर्स को बिना किसी सेंट्रल अथॉरिटी के ट्रेड करने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा हम आपको बताएंगे की PancakeSwap क्या है? ( What is PancakeSwap in Hindi? ), PancakeSwap काम कैसे करता है? ( How Does PancakeSwap Work in Hindi? ), PancakeSwap का उपयोग कैसे करें? ( How to Use PancakeSwap in Hindi ), PancakeSwap के क्या क्या फायदे हैं? ( What are the Advantages of PancakeSwap in Hindi ), PancakeSwap के क्या जोखिम हैं? Risks of PancakeSwap in Hindi, आदि।
ऊपर बताए गए सभी सवालों को हम इस लेख के माध्यम से बड़ी ही आसान भाषा में समझेंगे। हम आपके ये दावा करते हैं की एक बार हमारा पूरा लेख पढ़ने के बाद आपको PancakeSwap से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर कहीं ओर नहीं जाना पड़ेगा।
विशेष: हम आपके अनुरोध करते हैं की आप इस लेख को अच्छे से समझने के लिए कृपया थोड़ा समय निकालकर इसे बड़ी ही एकाग्रता से पढ़े। तो चलिए PancakeSwap से संबंधित अधिक जानकारी हेतु लेख को शुरू करते हैं।
PancakeSwap क्या है? What is PancakeSwap in Hindi?
जैसा की हम आपको बता चुके हैं की PancakeSwap एक Decentralized Cryptocurrency Exchange ( DEXs ) है जो Binance Smart Chain के ऊपर बना है। ये एक्सचेंज सितंबर 2020 में लॉन्च हुआ था। तथा लॉन्च होने के बाद Crypto की दुनिया में ये एक काफी लोकप्रिय DEX बन गया।
अगर इसके कार्यप्रणाली की बात करें तो ये Automated Market Maker ( AMM ) का उपयोग करता है जिससे इस प्लेटफॉर्म के ऊपर किसी को ट्रेड करने के लिए किसी ऑर्डर बुक या किसी Centralized Cryoto Exchange की आवश्यकता नही पड़ती। यहां पर ट्रेड्स AMM की सहायता से अपने आप ही होती रहती हैं। क्योंकि यहां पर Liquidity Providers Pool अपने फंड्स को एकत्रित कर नेटवर्क के ऊपर लिक्विडिटी प्रदान करते हैं।
PancakeSwap अपने लिक्विडिटी प्रोवाइडर्स को रिवार्ड में अच्छा खासा Yield देती है। जिससे नेटवर्क के ऊपर अधिक से अधिक लिक्विडिटी प्रोवाइडर्स आए और नेटवर्क के ऊपर लिक्विडिटी की कमी ना आए।
PancakeSwap का नेटिव टोकन है CAKE, जो की एक BEP 20 Token है, और ये Binance Smart Chain काम करता है। इसी कारण इसकी ट्रांजैक्शन फीस काफी कम है और स्पीड काफी तेज। CAKE Token का मुख्य कार्य है PancakeSwap Exchange के ऊपर Liquidity बनाए रखना।
PancakeSwap काम कैसे करता है? How Does PancakeSwap Work in Hindi?
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की PancakeSwap एक Decentralized Crypto Exchange है जो Binance Smart Chain के ऊपर काम करता है। ये एक्सचेंज Automated Market Maker ( AMM ) Model के आधार पर करता है। यहां पर Buyers और Sellers मौजूद होते हैं और बिना किसी की अनुमति के यहां पर स्वतंत्र रूप से Crypto Assets की ट्रेड करते हैं।
AMM Model के अंदर आप PancakeSwap के प्लैटफॉर्म के ऊपर लिक्विडिटी पूल्स में अपने फंड्स जमा करके वहां लिक्विडिटी प्रदान करते हैं। तथा इस प्लेटफॉर्म के ऊपर आप लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए जितना अधिक सहयोग करोगे आप उतने ही अधिक रिटर्न्स पाओगे।
यहां पर आप Cake Token की Farming और Staking दोनो कर सकते हैं। इन दोनो के द्वारा ही आप इस प्लेटफॉर्म के ऊपर लिक्विडिटी प्रदान करते हैं। और दोनो में ही आपको Yields के रूप में Cake Token दिए जाते हैं। Farming में आप अपने फंड्स को LP Tokens में बदलना पड़ता है। अगर आप LP Tokens के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।
PancakeSwap का इतिहास क्या है? What is the History of PancakeSwap in Hindi?
PancakeSwap 20 सितंबर 2020 को लॉन्च हुआ था, जो की BSC के ऊपर बना हुआ है। ये एक Decentralized Crypto Exchange है जो वर्तमान में Uniswap और SushiSwap के बाद दुनिया का 3rd सबसे बड़ा DEX है जो AMM पर काम करता है। इस एक्सचेंज ने बहुत ही कम समय के अंदर काफी लोकप्रियता हासिल की है।
यदि हम Cake Token की लॉन्चिंग प्राइस का जिक्र करें तो ये $0.3497026 थी। और इसका All Time High देखें तो $44 रहा है। जो एक अच्छा खासा मूल्य देखने को मिला था। इसके अलावा अगर इसके वर्तमान मूल्य की बात करें तो $3.65 के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है। ये टोकन अपने अच्छे खासे हाई लेवल से काफी नीचे आ गया है। इसलिए इसमें निवेश का अच्छा मौका बनता है। और जब Bull Run आएगा तो आप इस टोकन से अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।
PancakeSwap का उपयोग कैसे करें? How to Use PancakeSwap in Hindi?
How to Connect PancakeSwap with Wallet in Hindi
अगर आप PancakeSwap का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके सबसे पहले आपको अपने Cryptocurrency Wallet को PancakeSwap प्लेटफॉर्म से Connect करना पड़ेगा। वैसे तो ये प्लेटफॉर्म काफी Wallets को सपोर्ट करता है। मगर आप कुछ सबसे प्रसिद्ध Crypto Wallets उपयोग कर सकते हैं जैसे Trust Wallet और MetaMask. इसलिए सबसे पहले अपने वॉलेट में जाएं और PancakeSwap को अपने वॉलेट से Connect करें।
How to Swapping Tokens in Hindi?
अगर आप PancakeSwap के ऊपर Tokens को swap करना चाहते हैं। तो सबसे पहले ये तय करें की आप कौन से टोकन से ट्रेड करना चाहते हैं और किस टोकन के अंदर उसे Swap करना चाहते हैं।
तो ये तय होने के बाद आपको Tokens की संख्या डालनी होगी और उसके बाद प्लेटफॉर्म टोकन की कीमत के हिसाब से कैलकुलेट करके ट्रेड को पूरा कर देता है। ये ट्रांजैक्शन तभी पूरी होगी जब आप ट्रांजैक्शन को अपने Crypto Wallet में Confirm करेंगे।
How to Add Liquidity on PancakeSwap in Hindi?
यदि आप PancakeSwap के ऊपर लिक्विडिटी प्रदान करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने Wallet के अंदर PancakeSwap platform को खोले
- उसके बाद Trade वाले ऑप्शन पर जाए, तत्पश्चात Liquidity पर Click करें।
- इसके बाद आप उस टोकन को Select करें जिसे आप Liquidity में Add करना चाहते हैं।
- उसके पश्चात आप Amount डालें, और ट्रांजैक्शन को Confirm कर दें।
- एक बार ट्रांजैक्शन पूरी होने के बाद आपको बदले में LP Tokens मिलते हैं।
- और इन्ही LP Tokens को आप PancakeSwap के प्लैटफॉर्म Farms में Stake कर सकते हैं जिससे बदले में आपको रिवार्ड्स मिलते हैं।
How to Stake LP Tokens on PancakeSwap in Hindi?
- LP Tokens को PancakeSwap पर Stake करने के लिए आपको सबसे पहले Farms के ऑप्शन पर जाना होगा।
- फिर इसके बाद आपको जिस Pool के अंदर जाना चाहते हैं, उस पुल के अंदर अपने LP Tokens को स्टेक कर दें।
- यहां पर जितने LP Tokens Stake करना चाहते हैं उतनी Amount भरे, और ट्रांजैक्शन को Confirm करें।
- ट्रांजैक्शन पूरी होने के बाद आपको CAKE Tokens के रूप में रिवार्ड्स मिलना शुरू हो जायेंगे।
- अगर आप भविष्य में कभी भी इस प्लेटफॉर्म से अपनी लिक्विडिटी हटाना चाहते हैं तो आप अपने LP Tokens को Liquidity Pools से Unstake कर सकते हैं।
PancakeSwap के क्या क्या फायदे हैं? What are the Benefits of PancakeSwap in Hindi?
PancakeSwap के फायदों के बारे में निम्न प्रकार से चर्चा की गई है:
- Lower Transaction Fees: अगर हम बात करें PancakeSwap की ट्रांजैक्शन फीस की तो ये अन्य Centralized Cryoto Exchanges की तुलना में काफी कम है। इसलिए Crypto Traders के लिए ये प्लेटफॉर्म एक आकर्षक जगह है, जहां पर वे ट्रेडिंग करते हैं और ट्रांजैक्शन फीस को बचाते हैं।
- Faster Transaction Speed: अगर हम इस प्लेटफॉर्म की ट्रांजैक्शन स्पीड के बारे में देखें तो ये अन्य DEXs जैसे की Ethereum प्लेटफॉर्म के ऊपर आधारित UniSwap से तेज है। इसकी तेज स्पीड Binance Smart Chain के कारण है।
- Yield Farming: PancakeSwap अपने प्लेटफॉर्म के ऊपर Yield Farming की सुविधा भी प्रदान करता है। इसलिए जो लोग इस नेटवर्क के ऊपर Liquidity Pools में Liquidity प्रदान करना चाहते हैं, उन्हें रिवार्ड्स में CAKE Tokens दिए जाते हैं।
- Availability of New Tokens: PancakeSwap अपने नेटवर्क के ऊपर बहुत सारे tokens उपलब्ध करवाता है। यहां पर अधिकतर वो सभी Tokens मौजूद हैं जो नए आए हैं या अभी तक किसी Centralized Cryoto Exchanges के ऊपर लिस्ट नहीं हुए हैं। तो ऐसे में आप रिसर्च करके उन बेहतरीन प्रोजेक्ट्स को ढूंढ सकते हैं जो अच्छे बिजनेस मॉडल के साथ बाजार में आए हैं और आगे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं। तो ऐसे में आप पहले से ही इन tokens को खरीद सकते हैं ताकि CEXs के ऊपर लिस्ट होते ही ये Tokens आपको सैंकड़ों गुणा मुनाफा दें।
- Staking: PancakeSwap लोगों को अपने नेटवर्क के ऊपर स्टेकिंग करने की सुविधा भी देता है। जिसमे आप अपने पसंदीदा Tokens को Choose करें और किसी निश्चित समय तक उसे lock कर दे। तो साथियों स्टेकिंग में आपको अच्छा खासा Yield मिलता है। और यहां पर Yield Rewards, CAKE Tokens में दिए जाते हैं।
PancakeSwap के संभावित खतरे क्या क्या हैं? What are the Risks of PancakeSwap in Hindi?
आपने PancakeSwap के फायदों के बारे में जान लिया है चलो अब आपको इसके संभावित खतरों से भी अवगत करवा देते हैं, जो की निम्न प्रकार से हैं:
- Smart Contracts Risk: एक Decentralized Exchange के ऊपर AMM, Smart Contracts के द्वारा चलता है। अगर इसके Smart Contracts में कोई Bug आ जाए या कोई प्रोग्रामिंग में गड़बड़ी हो जाए तो इसका फायदा उठाकर Hackers नेटवर्क को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कोई भी DEX या DeFi का इस्तेमाल करने से पहले अपने खुद का रिसर्च जरूर करें।
- Regulatory Risks: यदि हम बात करें PancakeSwap की तो ये एक Decentralized Exchange है। और इन Exchanges के ऊपर कोई Regulatory Authority नही है। इसीलिए यहां पर कुछ गड़बड़ी होने पर हम कुछ नहीं कर सके हैं। इसलिए आपको भविष्य में Crypto से संबंधित Regulations जैसी खबरों के ऊपर नजर बनाई रखनी चाहिए।
Conclusion
आज के लेख “PancakeSwap क्या है? What is PancakeSwap in Hindi?” में आपने सीखा की ये एक डिसेंट्रलाइज क्रिप्टो एक्सचेंज है जो AMM Model के ऊपर कार्य करता है। और इस एक्सचेंज के ऊपर काफी कम ट्रांस्क्शन फीस लगती है। तथा ट्रांजैक्शन स्पीड भी काफी तेज है। इसके अलावा आपने सीखा की इसका इतिहास क्या रहा है? तथा PancakeSwap काम कैसे करता है? आदि।
अगर हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें जो Crypto Market में रुचि रखते हों।
इसके अलावा आप हमें कॉमेंट सेक्शन में कुछ सुझाव भी दे सकते हैं। धन्यवाद