आप चाहे Crypto में Investing करते हों या फिर Trading, आपको Risk Management का पालन करना ही होगा। क्योंकि इसके द्वारा आपका पूरा पोर्टफोलियो सुरक्षित रहता है। इसलिए आपको Risk Management को फॉलो करना चाहिए। तो चलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की “Best Crypto Risk Management Strategies in Hindi” Risk Management क्या होता है? Crypto में Risk Management क्यों जरूरी है? Risk Management Strategies List in Hindi आदि।
इन सभी टॉपिक्स को इस लेख में कवर किया जाएगा। इसलिए इस लेख को बड़े ध्यान से पढ़े ताकि आप Crypto Market में नुकसान से बच सकें।
Risk Management क्या होता है? What is Risk Management in Hindi?
Table of Contents
Risk Management एक ऐसी कला होती है जिससे आप Crypto Market या Share Market दोनों में ही अपने निवेश राशि के ऊपर जो संभावित वित्तीय खतरे होते हैं। उनसे बचने के लिए या कम करने के लिए जो नीतियां बनाते हो, कारगर योजना बनाते हो उसे ही Risk Management कहा गया है।
तथा Risk Management Strategies वो होती हैं जब कोई निवेशक अपने निवेश के ऊपर किसी खतरे को भांप गया हो और वह उससे बचने के लिए योजना और नीतियां बनाता है। जो की वास्तविक में कारगर हों जैसे की अपने पोर्टफोलियो को Diversify करना, स्टॉप लॉस लगाना आदि।
Read Also: Meme Coins क्या होते हैं? What are Meme Coins in Hindi?
Crypto के अंदर Risk Management Strategies क्यों जरूरी हैं?
इस बात का अधिकतर सभी लोगों को पता है की Crypto Market एक ऐसी Asset Class है जिसमें अत्यधिक जोखिम शामिल होता है। क्योंकि इस बाजार में Volatility काफी अधिक रहती है। क्योंकि इस बाजार में अच्छे खासे प्रॉजेक्ट्स भी धड़ाम से नीचे गिरते हैं। एक समस्या का विषय यह भी है की Blockchain Technology सभी लोगों को समझ में नहीं आती है। तथा नए लोगों के लिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है। फिर भी अगर आप Blockchain Technology के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा ये Blockchain Technology वाला लेख जरूर पढ़ें।
Read Also: What is Blockchain Technology in Hindi?
5 Best Crypto Risk Management Strategies in Hindi
अब हम उन महत्वपूर्ण Risk Management Strategies के बारे में चर्चा करेंगे जो आपके पोर्टफोलियो को बचा सकती हैं। तो इन्हें अच्छे से सीखिए.
Remember the 1% Rule
1% rule एक काफी साधारण सी Risk Management Strategy है जिसमें बताया गया है की जब भी आप Crypto में ट्रेडिंग या निवेश कर रहे हों तो एक ट्रेड में अपने पोर्टफोलियो का 1% तक जोखिम उठा सकते हैं।
यदि आप Crypto Market में 100000 रूपए निवेश करना चाहते हैं। तो आप इस Strategy के अनुसार कई तरह से ट्रेड कर सकते हैं जैसे – अगर आप 100000 रुपए के बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो इस ट्रेड में आपको 99000 पर Sell Order लगाना होगा। ताकि मार्केट में अचानक से कोई बड़ी गिरावट आए तो आपको 1% से अधिक नुकसान ना हो।
दूसरा तरीका ये है की अगर अपने कोई एक Coin खरीद लिया जैसे की WazirX , इस स्तिथि में अपने 1000 रुपए के WRX Token खरीद लिए, और ये राशि आपके पूरे पोर्टफोलियो की 1% है। तो इस ट्रेड में अगर ये Token जीरो होंगे तभी आपको 1% नुकसान होगा।
इसलिए इस योजना में ये बात महत्व नहीं रखती की कोई राशि छोटी है या बड़ी मगर ये बात महत्व रखती है की आप अपने पोर्टफोलियो का कितना हिस्सा जोखिम में लगा सकते हो।
तो इस बात का ध्यान रखे की Crypto Market में अधिक नुकसान से बचने के लिए 1% Rule को हमेशा ही फॉलो करें क्योंकि इस मार्केट में Volatility काफी अधिक रहती है।
Read Also: Crypto Trading की बेहतरीन टिप्स | Best Crypto Trading Tips in Hindi
Use Stop Loss and Take Profit Strategy
अगर हम बात करें Stop Loss Order की तो ये पहले से ही तय गई वैल्यू होती है जहां पर आप किसी ट्रेड को Close करते हैं। Stop Loss Order हमेशा ही Current Market Price से नीचे लगाते हैं। और जब भी ही Trigger होता है तो आपकी ट्रेड बंद हो जाती है। तथा आप भारी भरकम नुकसान से बच सकते हैं।
वहीं अगर Take Profit Order की बात करें तो ये ऊपर की तरफ काम करता है। इसमें आपको एक ऐसे Price पर ऑर्डर लगाना होता है जहां पर आप अपनी ट्रेड को सीमित मुनाफे में काटना चाहते हों। जैसे की Buying @100 and Selling@105 इसमें आपने एक ट्रेड में 5 रुपए का Take Profit लिया।
Stop Loss and Take Profit Order के इस्तेमाल से आप अपने जोखिम को तय कर सकते हो। इसमें आप एक बार ट्रेड लेने के बाद इन दोनों ऑर्डर को लगा कर अपने दिनचर्या के अन्य काम भी कर सकते हैं। ये ऑर्डर लगाने के बाद आपको 24 घंटे इसे देखने की जरूरत नही पड़ेगी। जब भी बाजार ऊपर या नीचे जायेगा तो आपको संभावित और वास्तविक लाभ या नुकसान उठाना पड़ेगा।
इसलिए हमेशा ही ट्रेड लेते वक्त इन दोनों ऑर्डर को पहले ही लगा दें। बाद का इंतजार ना करें। क्योंकि ये मार्केट काफी अत्यधिक Volatile है, और आपको अधिक नुकसान हो सकता है।
Make an Exit Strategy
अगर आपके पास पहले से ही अपनी Exit Strategy है तो अपने भारी नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं। इसमें आपको अपने Stop Loss and Take Profit वाली योजना के ऊपर टिका होना होता है।
इस Strategy से ही आपको पता लगता है की आपको एक ट्रेड से कितना मुनाफा कमाना है और कितना नुकसान उठाना है। इसी के आधार पर आपके Stop Loss और Take Profit Order निर्धारित होते हैं।
इसलिए पहले से ही तय करें की आपको एक ट्रेड से कब बाहर निकलना है उसी हिसाब से इन दोनो ऑर्डर्स को Automatically Trigger होने के लिए छोड़ दे। और अपनी लाइफ में enjoy करें।
Read Also: Crypto से पैसिव इनकम कैसे कमाएं? How to Earn Passive Income from Crypto in Hindi?
Diversification and Hedging
यदि Crypto Market में आप अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको Diversification का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि ये एक काफी लोकप्रिय और शक्तिशाली योजना है। बड़े निवेशकों द्वारा कही गई एक बात बड़ी ही प्रसिद्ध है “Don’t Put all your eggs in one Basket” इसका मतलब है की इंसान को अपनी सारी निवेश राशि किसी एक प्रकार के निवेश या एक Crypto Coin में नही लगानी चाहिए।
ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपने किसी एक Crypto जैसे Bitcoin में सारे पैसे लगा दिए और वो एकदम से नीचे गिर गया या उसमें कुछ गड़बड़ हो जाए तो आपकी जिंदगी भर की कमाई डूब जायेगी।
इसलिए इस प्रकार की स्तिथि से निपटने के लिए आपको अलग अलग सेक्टर के Coins और Tokens में निवेश करना चाहिए जैसे की Metaverse Coins, DeFi Coins, Web 3.0 Coins , Stablecoins, NFTs आदि।
इसके अलावा आपको अपने पोर्टफोलियो का कुछ हिस्सा Staking में भी लगाना चाहिए। ताकि उसके ऊपर आपको ब्याज मिलता रहे।
Hedging का इस्तेमाल Future Trading के लिए किया जाता है। इसमें आप पहले से खरीदी हुई Crypto में अपने मुनाफे को बचाने या नुकसान से बचने के लिए Future Trade लेते हैं। ये बात हम एक छोटे से उदाहरण से समझते हैं।
माना की आपने $30000 के मूल्य पर बिटकॉइन खरीद लिया और मार्केट में ऐसा माहौल बन गया की अब बिटकॉइन के दाम नीचे गिरने वाले हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए 3 महीने का Future Contract open करते हैं जिसमें आपने Sell BTC $30000 का ऑर्डर लगाया। इस स्तिथि में अगर आने वाले 2 से 3 महीने में BTC $5000 नीचे गिरता है। तो आप मुख्य ट्रेड में हुए नुकसान की भरपाई इस फ्यूचर ट्रेड से कर पाएंगे।
जैसा की आपको पता ही है की Crypto Market काफी Volatile Market है इसलिए आपको मोटे नुकसान से बचने के लिए Diversification और Hedging जैसी Strategy का इस्तेमाल करना चाहिए।
Read Also: Metaverse से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Metaverse in Hindi?
Do Your Own Research ( DYOR )
यदि आप Crypto Market में पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बात ध्यान से सुने की इस बाजार में वही व्यक्ति पैसा बना सकता है जिसका DYOR बेहतरीन होगा। क्योंकि जितना DYOR बेहतर होगा आप उतना अधिक किसी Crypto Project के बारे में जानेंगे।
जितनी अधिक सही जानकारी आपको होगी आप इस मार्केट से उतना ही अधिक पैसा कमा पाओगे।
अगर आप सोच रहे हैं की मेरा तो DYOR कमजोर है तो आप घबराए नही, अगर आप इस लेख को यहां तक पढ़ रहे हैं तो आप भविष्य में एक अच्छे Crypto Researcher बन जायेंगे और उतने ही मोटे पैसे कमा पाएंगे।
एक अच्छा DYOR वही कर सकता है जो अधिक से अधिक Crypto Projects के बारे में पढ़े, उसके Whitepaper के बारे में गहराई से पढ़े।
यदि आप अपना DYOR मजबूत बनाना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम आने वाले दिनों में बहुत से Crypto Projects की जन्म कुण्डली निकालकर आपके सामने रखने वाले हैं।
Read Also: Crypto Bear Market में क्या करें?
Conclusion
आज के इस लेख “5 Best Crypto Risk Management Strategies in Hindi” में हमने उन 5 योजनाओं के बारे में बताया जिनका पालन कर आप Crypto Market में एक कामयाब निवेशक और ट्रेडर बन सकते हैं। इसलिए धीरे धीरे ही सही इन आदतों को अपनी जिंदगी शामिल करें। यहां तक इस लेख को पढ़ने के लिए हम आपका आभार प्रकट करते हैं। धन्यवाद