Best Crypto Trading Tips in Hindi
Table of Contents
अगर आप Cryptocurrency Market में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको “Best Crypto Trading Tips in Hindi” के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि आप Crypto में सही योजना के बिना कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इसलिए हमारी सलाह यही है की आप Crypto में पैसे लगाने से पहले महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी हासिल कर लें।
बेहतरीन ट्रेडिंग कैसे करें?
अगर आप एक Crypto निवेशक हैं तो आपको अपनी हर एक खरीदी और बिक्री पर ध्यान देना चाहिए की आपको किस मूल्य पर कोई Cryptocurrency खरीदनी चाहिए और किस मूल्य पर बेचनी चाहिए।
इसी के साथ आपको ट्रेडिंग में भावनाओं को दूर रख कर ट्रेडिंग करनी होती है। अपनी भावनाओं के आधार पर कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए।
तथा वर्तमान में आप जो रणनीति अपना रहे क्या वो वाकई में काम करती है? इस बात को भी सुनिश्चित कर लें। अगर ये रणनीतियां काम नही कर रही है तो दूसरे तरीकों को अपनाए।
क्योंकि Crypto में ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप Future Trading भी कर सकते हैं। मगर इस बात का ध्यान रखें की Future Trading में पैसे गवाने का जोखिम भी काफी अधिक होता है। इसलिए अगर आप सुरक्षित तरीके से ट्रेडिंग करना चाहते हो तो Spot Market में ही ट्रेड करें। या फिर लंबी अवधि के लिए अपने Coins को Hold रखें।
Crypto Trading की बेहतरीन टिप्स – Best Crypto Trading Tips in Hindi
अगर आप Crypto ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको कई महत्वपूर्ण चीजों को अपनाना पड़ता है। क्योंकि इसमें केवल खरीदी और बिक्री ही नहीं होती इसके अलावा भी काफी महत्वपूर्ण पहलू होते हैं जिन्हें जानना आपके लिए काफी जरूरी है।
तो चलिए जानते हैं Best Crypto Trading Tips in Hindi
ट्रेडिंग की योजना तैयार करें – Create a Best Crypto Trading Plan in Hindi
जिस वक्त आप अपना Crypto Trading Plan बना रहें हो उस वक्त एक बात दिमाग में बैठा ले की आप अपनी भावनाओं के आधार पर ट्रेडिंग नही करेंगे। तथा बाजार में अचानक आई बढ़ोतरी व गिरावट के कारण आपकी योजना में कोई बदलाव ना करें। और शुरुवात में आपने जो फैसला लिया है, उसी के साथ बने रहें।
इसके अलावा आपने जो ट्रेड प्लान किया है उससे खुश व संतुष्ट रहें। क्योंकि फायदे और नुकसान से ज्यादा आपको मानसिक सेहत जरूरी है। इसलिए अपनी Trading Journey का आनंद उठाएं।
उस वक्त तक अपने ट्रेंड्स का मजा लीजिए जब तक आपको निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नही हो जाता। और तय लक्ष्य प्राप्त होने के बाद तो आप निसंदेह खुश होंगे।
Read Also
The Metaverse क्या है? What is The Metaverse in Hindi?
Blockchain Technology क्या है | What is Blockchain Technology in Hindi?
Important Things about Crypto Trading in Hindi
- किसी ट्रेड का Entry और Exit Price निर्धारित करना।
- अपने Portfolio को कैसे Diversify करते हैं।
- अपनी कुल निवेश राशि का कितना हिस्सा एक ट्रेड में लगाना है।
- आपके अनुसार एक सही Leverage क्या होनी चाहिए।
- अपने Crypto Coins का अलग अलग बंटवारा करना, इसका तात्पर्य है की आपको अलग अलग Coins में अपने कुल निवेश का कितना प्रतिशत हिस्सा लगाना चाहिए।
- अपने ट्रेडिंग को बंद करने का समय निर्धारित करना।
- आप एक ट्रेड के ऊपर अधिकतम कितना नुकसान उठा सकते हैं, इस बात को भी निर्धारित करना चाहिए।
अपने ट्रेडिंग अकाउंट और वॉलेट को सुरक्षित रखना
अगर आप एक जिम्मेदार Crypto Trader बनना चाहते हैं तो आपको अपने Trading Account और Wallet को काफी अच्छी सुरक्षा प्रदान करनी पड़ेगी। क्योंकि अगर आप अपने Crypto Account की सुरक्षा के साथ समझौता करते हैं तो ये आपके Crypto Career के लिए अच्छा नहीं रहेगा।
इसलिए आपको अपने Crypto Trading Account में मजबूत पासवर्ड लगाना चाहिए। तथा इसी के साथ आपको 2FA का भी उपयोग करना चाहिए। इससे आपका अकाउंट काफी हद तक सुरक्षित रहेगा।
वहीं दूसरी ओर अपने Crypto Wallet में आपको अपनी Private Key को किसी से भी साझा नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यही Private Key आपके विनाश का कारण बन सकती है।
Stop Limit Order का उपयोग करें
Cryptocurrency एक ऐसी मार्केट है जो 7/24 चलती रहती है। और इसके अंदर उतार चढ़ाव काफी तेजी से आते रहते हैं। इसलिए इस मार्केट में आपको Stop Limit Order लगाना चाहिए जिसके फलस्वरूप आपको 24 घंटे मार्केट के ऊपर नजर बनाए रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Stop Limit Order को हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं, माना की अपने एक Coin 100 रुपए पर खरीदा। तथा वर्तमान में उस Coin का मूल्य हो गया 400 रुपए, और इस स्तिथि में आपने सोच लिया की मै इस Coin को 300 से कम मूल्य पर नहीं बेचूँगा। तो ऐसी स्थिति में आप 300 रुपए के ऊपर एक Sell Stop Limit Order लगा सकते हैं।
अगर किसी कारणवश मार्केट नीचे गिरती है और उस coin का मूल्य 300 रुपए के नीचे चला जाता है, तो उस वक्त आपका Coin 300 के ऊपर Sell हो जायेगा।
ये Order आपातकालीन समस्या से बचने के लिए लगाया जाता है। ताकि आप अपने मुनाफे को बुक कर सको।
इस ऑर्डर की अधिक जानकारी के लिए आपको “What is Stop Limit Order in Hindi” के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए।
Read Also
Smart Contract क्या हैं? What is Smart Contract in Hindi?
Binance Smart Chain क्या है? What is Binance Smart Chain in Hindi?
अपने Crypto Portfolio को Divesrify करें
Crypto Trading Hindi की योजना बनाते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की Crypto currency में निवेश की जाने वाली निवेश राशि को Diversify कैसे करते हैं? क्योंकि Diversification के द्वारा आप बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव के नुकसान को कम कर पाएंगे।
अगर आप यहां पर एक या दो Crypto में अपना पूरा पैसा लगाते हैं, तो ये आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि मार्केट में कभी गिरावट आ जाए और उस वक्त ये दोनों Crypto Coins ही नीचे गिर जाएं तो निसंदेह ही आपको भारी नुकसान होगा।
तो Cryptocurrency Market में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको अलग अलग Category के Coins में निवेश करना चाहिए। क्योंकि अगर किसी एक Category के मूल्य बढ़ गए और एक के कम हो गए तो आप नुकसान से बच सकते हैं।
इसीलिए Cryptocurrency में ट्रेडिंग करने से पहले आपको Diversification के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए।
Read Also : Bitcoin क्या है? What is Bitcoin in Hindi?
FOMO से हमेशा बचें
FOMO के जाल में अधिकतर वही ट्रेडर्स फंसते हैं जो भावनाओं के आधार पर ट्रेडिंग करते हैं। इस स्तिथि में लोगों को लगता है की आगे बाजार में अच्छी तेजी आने वाली है, और इस वक्त मार्केट ऊपर बढ़ती जा रही है। उन्हें लगता है कभी हम बाजार में होने वाले मुनाफे से छूट जाए। तो ऐसी स्तिथि में ट्रेडर्स अपनी भावनाओं में बहकर बाजार में कूद पड़ते है। जिस वक्त मार्केट पहले से ही काफी ऊपर जा चुकी होती है।
इस स्तिथि में सभी ट्रेडिंग प्लान ध्वस्त हो जाते हैं। और ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
FOMO बनाने वाले मुख्य कारण
- मुनाफा देखकर – अगर आप कुछ ट्रेड में पैसा बना लेते हैं तो आप उस वक्त ये सोचते हैं की अब बड़ा मुनाफा कैसे कमाया जाए। काश उस वक्त में एक बड़ी राशि लगा देता तो अभी मेरे पास इतनी बड़ी रकम होती। तो इसी अनुभव के आधार पर आप भविष्य में होने वाले फायदे से कभी पीछे ना रह जाएं की भावना को लेकर आप मार्केट में मोटा पैसा लेकर कूद पड़ते हैं और अंत में आपको नुकसान ही होता है।
- Social Media Platforms के द्वारा – जब आप Crypto से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो उस वक्त YouTube, Twitter और Telegram जैसे सोशल मीडिया के द्वारा काफी अफवाहें फैलाई जाती हैं, और इन्ही के द्वारा Crypto Market में FOMO की स्तिथि तैयार की जाती है। जिसकी चपेट में आप फंसते हैं। इसलिए यहां पर ट्रेडिंग करने से पहले अपना खुद का रिसर्च करना चाहिए।
हमेशा अपना खुदका रिसर्च करें – Do Your Own Research ( DYOR )
आपको Cryptocurrency market में पैसा लगाने से पहले इसके बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए। तथा इससे संबंधित आपको पढ़ाई और रिसर्च करना चाहिए। ताकि इस बाजार में आपको कोई बेवकूफ ना बना पाए।
हमारा भी लक्ष्य यही है की इस ब्लॉग के माध्यम से भारतीय Crypto निवेशकों को कुछ उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकें। ताकि उन्हें नुकसान की जगह थोड़ा मुनाफा हो सके।
हमारे द्वारा प्रदान की हुई जानकारी के बाद भी आपको Crypto में पैसे लगाने से पहले अपना खुद का रिसर्च ( DYOR ) करना अति आवश्यक है। क्योंकि आपके हर नुकसान और फायदे के पीछे क्या कारण रहा है उसकी जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए। ताकि आप भविष्य में उन अनुभवों के द्वारा अधिकतर लाभ उठा सकें और अपने नुकसान को कम कर सकें।