Dollar Cost Averaging क्या है? What is DCA Strategy in Hindi?
Table of Contents
वैसे तो लोग Crypto Market मे काफी तरीकों से पैसे लगाते हैं, आज हम आपको उन्हीं में से एक DCA Strategy in Hindi के बारे में बताएंगे जो की बहुत से इन्वेस्टर्स की पसंदीदा है।
इसीलिए अगर आपके मन में DCA Strategy से संबंधित कोई सवाल हो जैसे की What is DCA Strategy in Hindi, DCA Strategy kya hai, What is Dollar Cost averaging in Hindi, DCA kaam kaise krti hai, Crypto DCA in Hindi आदि। तो फिर आप सही जगह पर आए हो क्योंकि आपको इस लेख में हम ये सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
What is DCA Strategy in Hindi?
अगर DCA Strategy की बात करें तो इसे हम Dollar Cost Averaging के नाम से जानते हैं।
और ये Dollar Cost Averaging, Investment की एक ऐसी Strategy होती है जो मार्केट में आई अस्थिरताओं के दौरान आपकी संपति को होने वाले नुकसान को कम करती है।
ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि जब भी कोई इन्वेस्टर Crypto Market या शेयर मार्केट में पैसा लगाता तो वो एक ही समय में अपने सारे पैसे लगाने को बजाय, उस राशि को समान भागों में बांट कर एक निश्चित समय पर मार्केट में पैसा लगाता है। इसी प्रकार उपयोग की जाने वाली Strategy को हम DCA Strategy कहते हैं।
यह Strategy तब कारगर होती है जब आप किसी एक ट्रेड में गलत जगह पर Entry लेते हैं। अगर आप अपना पूरा पैसा एक ही ट्रेड में लगा देते हैं और वो आपके analysis के हिसाब से उल्टा हो जाए तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इसलिए DCA Strategy Hindi आपको टुकड़ों में पैसे लगाने की योजना प्रदान करता है। जिसके द्वारा आप मार्केट की अस्थिरता से बच सके और अपने पैसे को भी बचा सके।
लम्बी अवधि के दौरान आपको DCA Strategy गलत समय पर ली गई ट्रेड से होने वाले नकारात्मक प्रभाव से बचाती है।
Benefits of DCA Strategy in Hindi
अगर हम DCA Strategy Hindi के मुख्य फायदे की बात करें तो यह सबसे ज्यादा फायदेमंद तब होती है जब आपने गलत समय पर ट्रेड ली होती है।
क्योंकि मार्केट में जब भी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की बात आती है तो सबसे मुश्किल चीज होती है मार्केट टाइमिंग, ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप किसी ट्रेड को अच्छे से रिसर्च करके लेते हैं और वो मार्केट टाइमिंग गलत हो तो आपकी ट्रेड नेगेटिव में जायेगी। इसीलिए ऐसी स्तिथि में Dollar Cost Averaging Strategy Hindi आपके नुकसान को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होती है।
DCA Strategy के अनुसार यदि आप अपनी कुल निवेश पूंजी को छोटे छोटे हिस्सों में बांटकर निवेश करते हैं तो ये आपके लिए उस पूंजी से काफी बेहतर होगा जो आप एक ही समय में निवेश कर रहें हैं।
ऐसा करने से आपको नुकसान होने की संभावना कम तथा फायदा होने की संभावना अधिक हो जाती है। इसीलिए अगर आप अपने निवेश के तरीके में DCA Strategy Hindi शामिल करते हैं तो ये Strategy आपके लिए खुद काम करेगी और अधिकतर समय में ये आपको मुनाफा ही प्रदान करेगी।
Limitation of DCA Strategy in Hindi
अगर DCA Strategy के बारे में देखें तो यह मार्केट में 100% काम नहीं करती है। क्योंकि यह आपके स्मपूर्ण नुकसान को नहीं बचा सकती है। यह केवल आपके गलत समय में ट्रेड लेने की संभावना को कम करती है। इसलिए DCA Strategy का प्रयोग करते समय मार्केट के अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखें।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बड़े से बड़े इन्वेस्टर को भी मार्केट की सही चाल नहीं पता होती और वो उसके पूर्वानुमान के विपरीत जा सकती है।
इसलिए DCA Strategy को अपने सहायक के तौर पर उपयोग करें।
Example of DCA Strategy in Hindi
चलिए हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं की DCA Strategy कैसे काम करती है।
मान लो को आपके पास 100000 रुपए हैं और आप इन्हे Bitcoin में निवेश करना चाहते हैं। और वर्तमान समय में आपको लग रहा है की ये मूल्य अभी Bitcoin खरीदने के लिए काफी सही है। इसलिए आप अपनी सम्पूर्ण निवेश राशि के 50 टुकड़े कर लेते हैं और आप हर रोज 2000 के बिटकॉइन खरीद लेते हैं। तो ऐसा करने से आपके पास बिटकॉइन की average price निकल कर आ जायेगी। यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो आप हर रोज की बजाय हर हफ्ते बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
इस तरीके से निवेश करने से आप Bull trend आने पर पीछे नहीं रहेगें।