What is TRON Crypto in Hindi?
Table of Contents
यदि हम बात करें TRON Crypto की तो ये एक Blockchain पर आधारित डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म है जो यूजर्स को फ्री में डिजिटल कंटेंट बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की TRON Coin क्या होता है? ( What is TRON Coin in Hindi ), Tron Coin ke kya fayde hai, Tron Coin Kaise kharide, Tron Coin Features in Hindi आदि।
Tron Coin क्या होता है? What is TRON Coin in Hindi?
यदि देखा जाए तो Tron भी बिटकॉइन और ईथेरियम की तरह एक Cryptocurrency है जिसे हम Crypto Exchange के ऊपर ट्रेड कर सकते हैं। इसका नेटिव टोकन है TRX Token. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप पूरे विश्व के लिए डिजिटल कंटेंट प्रोवाइड करवा सकते हैं।
अगर इसके फाउंडर की बात करें तो Justin Sun हैं जिन्होंने इसे 2017 में लांच किया था। इनका मकसद था DApps बनाना और पूरे विश्व भर में कंटेंट मुफ्त में पहुँचाना।
Tron एक Blockchain Network है जो P2P लेनदेन की सुविधा प्रदान है। तथा ये Blockchain, Smart Contract पर आधारित है। इस Blockchain को इस तरह से बनाया गया है की इसके ऊपर काफी बड़ी संख्या में ट्रांजैक्शन/सैकंड किए जा सकते हैं वो भी बिना किसी देरी के।
अगर हम इसके Consensus Mechanism की बात करें तो ये Delegated Proof of Stake ( DPoS ) के ऊपर आधारित है। जिसका अर्थ है टोकन होल्डर्स नए ट्रांजैक्शन को वैलिडेट करने के लिए वोट डाल सकते हैं। ये प्रक्रिया Proof of Work से अलग होती है। बिटकॉइन आजतक PoW के ऊपर काम करता है।
ओवरऑल अगर देखा जाए तो TRON Blockchain का मुख्य उद्देश्य है Decentralized platform बनाना जो काफी प्रकार की DApps को Support करता हो जैसे की Gaming, Social Media, Financial Services और E-Commerce ऐप्स। ये सब tron blockchain के ऊपर बनाना चाहता है। जिसके कारण Tron, System से बिचौलियों को खत्म करना चाहता है और डिजीटल सिस्टम को पारदर्शी बनाना चाहता है।
Main Features of Tron Coin in Hindi
Tron के फीचर्स डेवलपर्स और उपभोक्ताओं के लिए काफी अलग और आकर्षित करने वाले हैं। जिनकी चर्चा निम्न प्रकार से है:
Scalability and Transaction Speed
TRON Blockchain को इस तरह से डिजाइन किया गया है की वह एक सैकंड में बड़ी संख्या में ट्रांजैक्शन को पूरा कर सके। ये ब्लॉक्चेन एक सैकंड में 2000 ट्रांजैक्शन पूरी कर सकती है। अगर इसकी तुलना बिटकॉइन से की जाए तो उसकी ट्रांजैक्शन स्पीड 7/सैकंड है। इसीलिए Tron System DApps के लिए काफी उचित है क्योंकि इन Apps को काफी तेज ट्रांजैक्शन की आवश्यकता पड़ती है।
Token Economy और TRX
TRON Blockchain का एक नेटिव टोकन है जिसे हम TRX के नाम से जानते हैं। TRX Token इस नेटवर्क के लिए एक करेंसी का काम करती है। यहां पर TRX का उपयोग ट्रांजैक्शन फीस को पूरा करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आप TRX Token से वोटिंग भी कर सकते हैं।
Smart Contracts And Tron Virtual Machine in Hindi
Tron Blockchain एक fully functional Tron Virtual Machine (TVM ) है जो Solidity में लिखे हुए Smart Contracts को Support करता है। और यही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Ethereum द्वारा प्रयोग की गई है। जिसका मतलब है जो डेवलपर्स अपने स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट Ethereum पर लिखे हुए हैं उन्हें Tron System पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। और ये TVM अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को भी सपोर्ट करता है जैसे की Java.
Tron Coin के क्या क्या फायदे हैं? What are the Benefits of Tron Coin in Hindi?
- Tron प्लेटफार्म Zero ट्रांजैक्शन फीस लेता है। तथा इसके अलावा ये प्लेटफार्म बिटकॉइन और एथेरियम से तेज ट्रांजैक्शन स्पीड देता है।
- TRX को आप होल्ड करके Staking पर डाल सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें की आप जितने ज्यादा TRX Token स्टेकिंग पर डालोगे उतने ज्यादा ही पैसे कमाओगे।
- उपभोक्ता अपने Tron Coin को Hardware Wallet, और Software Wallet में स्टोर कर सकते हैं।
- ये नेटवर्क उपभोक्ताओं की वोटिंग का अधिकार भी देता है जिससे आप अपने प्रतिनिधि चुन सकते हैं।
- कंटेंट क्रिएटर को अपने कंटेंट के बदले Payment लेने में मदद करता है।
- दुनिया भर के Buyers और Sellers, इस टोकन को 24×7 ट्रेड कर सकते हैं।
TRX Token को कैसे खरीदे? How to Buy TRX Token in Hindi?
अगर आप TRX Token को खरीदने के इच्छुक हैं। तो आप कई अलग अलग Crypto Exchanges के ऊपर खरीद सकते हैं जैसे की Binance, WazirX, CoinDCX आदि। इसलिए हम आपको इस खरीदने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो निम्न प्रकार हैं।
- सबसे पहले तो आपको उस एक्सचेंज के ऊपर अपना अकाउंट बनाना होगा जो TRX Token को सपोर्ट करता हो।
- उसके बाद उस Crypto Exchange के ऊपर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करें। तथा अपने अकाउंट को वेरिफाई करवाए। इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक की पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी।
- एक बार जब आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाए उसके बाद आप अपने अकाउंट में अपनी इच्छा के अनुसार पैसे डाले। जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम द्वारा।
- जब आपके अकाउंट में पैसे आ जाए उसके बाद आप TRX Token खरीद सकते हैं। यहां पर आप अपने एक्सचेंज पर मार्केट ऑर्डर या लिमिट ऑर्डर लगा कर TRX Token खरीद सकते हैं। एक बार टोकन खरीदने के बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार इसे होल्ड कर सकते हैं।