How to Make a Balanced Crypto Portfolio in Hindi?
Table of Contents
हमारे देश में धीरे धीरे Crypto निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमे अधिकतर संख्या युवाओं की है। इसीलिए हम आपको “How to Make a Balanced Crypto Portfolio in Hindi?” लेख के माध्यम से बताएंगे की Cryptocurrency बाजार में एक फायदेमंद Portfolio कैसे बनाते हैं? क्योंकि इस बाजार में आपको ये जानकारी अवश्य होनी चाहिए की Crypto Market में निवेश करने के बेहतरीन तरीके क्या हैं?
इसके अलावा अगर आप सोच रहे हो की Cryptocurrency me Portfolio kaise banaye, Best tips to make Profitable Crypto Portfolio in Hindi, Portfolio me kaun kaun se Coins rakhe,What is Assets Allocation in Hindi? Crypto Portfolio kaise bnaye, Fayde wala Crypto Portfolio kaise banaye आदि।
इस लेख में हम आपको इन सभी सवालों का जवाब बड़ी आसनी से देंगे। ताकि हमारे द्वारा प्रदान की हुई जानकारी के द्वारा आप Cryptocurrency में अच्छा खासा पैसा बना सकें।
इस बाजार में आप उतना ही पैसा कमाएंगे जितनी आपको Knowledge होगी। इसलिए हमारा यही उद्देश्य है की जो भी Crypto निवेशक हैं उन्हें अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें भी यहां मुनाफा हो सके।
Crypto Portfolio क्या होता है? What is Crypto Portfolio in Hindi?
अगर हम बात करें Crypto Portfolio की तो ये Cryptocurrencies का Collection होता है जो एक निवेशक अपने अकाउंट में खरीद कर रखता है। इसमें विभिन्न प्रकार की Crypto currencies शामिल होती हैं। जिसमें Bitcoin के अलावा विभिन्न प्रकार के Altcoins शामिल होते हैं।
जो अलग अलग Categories से संबंधित होते हैं। इन सभी Coins को निश्चित Ratio में रखना चाहिए ताकि किसी एक Category का ट्रेंड आए तो आपको अच्छा मुनाफा हो सके। तथा किसी एक दो Coins के नीचे गिरने से आपको अधिक नुकसान भी नहीं होता।
Assets Allocation क्या होता है? What is Assets Allocation in Hindi?
चाहे किसी भी प्रकार की मार्केट हो हर एक समझदार निवेशक अपने Assets को Diversified करके रखता है। इसमें Diversification का मतलब होता है अपने पैसे को अलग अलग Assets Class में निवेश करना। तथा यहां पर भी निवेशक अपनी संपति का Assets Allocation रखते हैं। जैसे की शेयर मार्केट में निवेशक अलग अलग Sectors के Stocks में निवेश करते हैं जिनमे Healthcare, FMCG, Technology, Defence, Energy, Power आदि।
एक समझदार निवेशक अपनी Assets को इसी प्रकार से Allocate करता है जिससे किसी एक सेक्टर में गिरावट आने पर उसे अधिक नुकसान न हो।
ठीक उसी प्रकार से Crypto Market में भी आप अलग अलग Category के Coins और Tokens में निवेश कर सकते हो।
आप Crypto currencies में इस प्रकार से अपनी Assets को Allocate कर सकते हो जैसे की 40% Bitcoin , 30% Stablecoin, 25% Altcoins तथा 5% Meme Coins आदि। ये आंकड़ा केवल आपको समझाने के लिए बताया गया है क्योंकि अलग अलग निवेशक के लिए ये अनुपात भिन्न भिन्न हो सकते हैं।
Read Also
Meme Coins क्या होते हैं? What are Meme Coins in Hindi?
Crypto Market में एक बेहतरीन पोर्टफोलियो कैसे बनाएं? How to Make a Balanced Crypto Portfolio in Hindi?
यदि हम बात करें एक Balanced Crypto Portfolio की तो ये अलग अलग निवेशकों द्वारा अपनी सूझ बूझ के अनुसार भिन्न भिन्न प्रकार का हो सकता है। मगर आज हम आपको इन महत्वपूर्ण बातों की जानकारी देंगे जो Crypto से जुड़े महत्वपूर्ण नियम हैं। तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।
- हमेशा ही अपने पोर्टफोलियो को High, Medium और Low Risk वाले Crypto currencies में ही बांट कर रखे। क्योंकि यदि आपके पास High Risk वाले Coins अधिक हैं तो हम इसे Well Balanced Portfolio नही कह सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको बड़े मुनाफे के साथ साथ बड़े नुकसान की भी काफी संभावना होती है। इसलिए आपको अपने Coins को इस हिसाब से रखना चाहिए ताकि आपको कम से कम नुकसान हो।
- अगर आप Crypto Market में पैसा बनाना चाहते हो तो आपको ये बात अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए की आपको अपने पोर्टफोलियो में समय के अनुसार आवश्यक बदलाव करने चाहिए। क्योंकि इस मार्केट में कभी भी बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसलिए आपको मार्केट के अनुसार थोड़े बदलाव करने की आवश्यकता होगी।
- यदि आपने Crypto में हाल ही में मोटा पैसा कमाया है तो स्वाभाविक सी बात है की उस पैसे को दोबारा मार्केट में लगाना चाहेगें। इस स्तिथि में आपके मन में लालच आना सामान्य बात है। और इसी लालच के कारण हम नुकसान की तरफ कदम रखते हैं। इसलिए इस स्तिथि में आपको ये सोचना चाहिए की मैं इस पैसे का बेहतर एवं सुरक्षित उपयोग कैसे करूं।
- अपने Crypto Portfolio में आपको कुछ प्रतिशत Stablecoins भी रखने चाहिए। ताकि आप अपने पोर्टफोलियो को लिक्विडिटी प्रदान कर सकें। क्योंकि जब मार्केट में काफी Volatility होती है तब Stablecoins की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है।
- अगर आप एक Crypto Investor हो या बनना चाहते हो तो आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए की इस मार्केट में आप उतना पैसा ही निवेश करें जितना आप खोने के लिए तैयार हो। हमारा कहने का मतलब है की बुरे से बुरे दौर में यदि आपका अधिकतर पैसा डूब भी जाए तो आपकी जीवनशैली पर कोई ज्यादा फर्क न पड़े। यह मानसिकता भी आपके Crypto Portfolio के मैनेजमेंट में काफी सहायक होती है। अगर आप किसी निवेश राशि के ऊपर तनाव में रहते हैं तो हम इसे Balanced Portfolio वाला निवेश नहीं कह सकते हैं। इसीलिए Crypto में उतना ही निवेश करें जिससे आपको मानसिक तनाव न झेलना पड़े।
- चाहे दुनिया में कोई भी कामयाब बिजनेस हो उसमें वही लोग कामयाब होते हैं जिन्हें उस बिजनेस के बारे में अच्छी जानकारी है। और Crypto भी एक ऐसा ही बाजार है, जहां पर आपको जितनी अधिक जानकारी होगी आप उतने अधिक पैसे कमाने के अधिकारी होंगे। इसीलिए किसी भी Coin में निवेश करने से पहले आप अपना खुद का गहन रिसर्च जरूर करें। किसी भी ब्लॉगर और युट्यूबर के कहने पर अपना कीमती पैसा ना लगाएं। क्योंकि पैसा आपका है और उसके नुकसान और फायदे के जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ आप ही होंगे इसलिए अपने पैसे की जिम्मेवारी खुद लीजिए।
ऐसी कौन सी Cryptocurrencies हैं जो आपके पोर्टफोलियो में होनी चाहिए?
Bitcoin को सभी Crypto currencies का राजा माना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि इसका मार्केट कैप सबसे अधिक है। मगर किसी Crypto निवेशक को अपना सारा पैसा अकेले Bitcoin में ही नही लगाना चाहिए। क्योंकि इसके अलावा भी काफी अच्छी Cryptocurrency हैं जिन्हें आपको अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए। तो चलिए उन्ही Cryptocurrency के ऊपर एक नजर डालते हैं।
What are Utility Tokens in Hindi?
अगर Utility Tokens की चर्चा की जाए तो ये वो Tokens होते हैं किसी Product द्वारा मार्केट में सेवा प्रदान करते हैं। इन Tokens में मुख्यत ETH और BNB आते हैं। क्योंकि इन दोनों ही Coins का मार्केट में वास्तविक उपयोग है।
जो उपभोक्ताओं को DApps में किसी लेनदेन पर Transaction fees pay करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। इस प्रकार के Tokens का मूल्य उसके बाजार में उपयोगिता पर ही निर्भर करता है। जितना अधिक इसका उपयोग होगा उतनी ज्यादा ही इसमें मूल्य वृद्धि होगी। इसीलिए आपको अपने पोर्टफोलियो में इस प्रकार के Utility Tokens शामिल करने चाहिए।
Read Also
BNB क्या है? What is BNB in Hindi?
What are Payment Coins in Hindi?
यदि वर्तमान समय की बाते करें तो अभी ऐसा कोई नया Coin नहीं है जो बाजार में केवल पेमेंट के लिए ही आया हो। मगर हम इन Cryptocurrency की शुरुवाती समय की बात करें तो Bitcoin के अलावा कुछ अन्य Coins भी थे जो Payments के लिए काफी उपयोगी थी जिनमें BCH, LTC और XRP जैसे Coins मुख्य थे।
इन सभी Coins का निर्माण Ethereum से पहले हुआ था और इन Coins को 1st Generation की सूची में रखा जाता है। आपको अपने Crypto Portfolio में इन Coins को भी शामिल करना चाहिए। क्योंकि ये सभी Fundamentally Strong Coins हैं।
Read Also
Ethereum क्या है? What is Ethereum in Hindi ?
What are Governance Tokens in Hindi?
अगर हम बात करें Governance Tokens की तो ऐसे Tokens होते हैं जिन्हें Hold करने के बाद आपको उस Project में वोट डालने का अधिकार मिल जाता है। जिसके द्वारा आप उस प्रॉजेक्ट के हित के लिए वोटिंग कर सकते हैं और अपना पक्ष रख सकते हैं।
इस प्रकार के Tokens आपको DeFi के ऊपर उपलब्ध होंगे। और सबसे लोकप्रिय DeFi हैं Uniswap, PancakeSwap और SushiSwap. इन प्लेटफॉर्म के ऊपर जाकर आप इस प्रकार के Tokens खरीद सकते हो और उन्हें होल्ड कर सकते हो तो तथा जरूरत पड़ने पर आप अपना वोट डाल सकते हो। इसमें अलग अलग Platforms के भिन्न भिन्न नियम व शर्ते होती हैं। जिनका हमे पालन करना पड़ता है।
तो साथियों आपको अपने Crypto Portfolio में Governance Tokens को भी रखना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर आप किसी प्रोजेक्ट में आप अपना पक्ष रख सकें और अपने Portfolio को Diversify कर सकें।
Read Also
DeFi क्या हैं? What is DeFi in Hindi?
What are Stablecoins in Hindi?
Cryptocurrency की दुनिया में Stablecoins का मूल्य इंटरनेशनल मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मूल्य के लगभग बराबर चलता है। अगर हम यूं कहें की ये Crypto World का डॉलर है तो ये गलत नहीं होगा। इसीलिए यहां पर ये एक Fiat Currency का काम करता है।
इन Coins का महत्व तब होता है जब मार्केट अचानक से काफी नीचे गिर जाती है। उस वक्त अन्य सभी Currencies काफ़ी गिर जाती हैं मगर Stablecoins उस स्तिथि में नीचे नहीं गिरते बल्कि इस दौरान इन Coins की उपयोगिता काफी बढ़ जाती है।
इसलिए इस प्रकार के Coins का आपके Portfolio में होना अत्यधिक आवश्यक होता है। क्योंकि ये Coins आपके पोर्टफोलियो को Stability प्रदान करते हैं। इसीलिए अपने पोर्टफोलियो में इन्हें अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
Read Also
Fiat Money क्या है ? What is Fiat Money in Hindi ?
नोट : सबसे पहले तो यहां तक बने रखने के लिए आपका धन्यवाद। और साथियों हमारी इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य यही है की हम प्यारे देशवासियों को Crypto से संबंधित अधिक से अधिक जागरूक बनाए ताकि वो भी इस बाजार से पैसा कमा सकें। यदि आपके में कुछ अन्य सवाल हो जो आप हमसे जानने के इच्छुक हो तो हमे Comment करके जरूर बताएं, ताकि हम एक और नए लेख के माध्यम से आपको उस विषय से अवगत करा सकें। धन्यवाद।।