Important Cryptocurrency Terms in Hindi
Table of Contents
Crypto World में ऐसे बहुत से हिंदुस्तानी भाई हैं जो अभी अभी नए आए हैं। और Crypto से से जुड़ी सामान्य जानकारियों से अज्ञान हैं। इसलिए आज हम आपको “Important Cryptocurrency Terms in Hindi” लेख के माध्यम से उन सभी बातों की जानकारी देंगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण है।
तो चलिए आगे बढ़ते हैं और Cryptocurrency Terms के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
Cryptocurrency की महत्वपूर्ण शब्दावली | Important Terms of Cryptocurrency in Hindi
Altcoins
Crypto Market में जितने भी Tokens हैं जिनका नाम बिटकॉइन नहीं है, वो सभी Altcoins कहलाते हैं। अगर हम वर्तमान में सबसे बड़े Altcoin की बात करें तो वो Ethereum है।
Address
मार्केट में जितनी भी Cryptocurrencies हैं उन सभी का एक Unique Address होता है। और इसी Address के द्वारा ही Blockchain के ऊपर किसी Crypto currency की पहचान होती है
क्योंकि इसके बिना ना तो Blockchain के ऊपर उस ट्रांजेक्शन की वेरिफिकेशन होगी और न ही आप उस टोकन या Coin को कहीं स्टोर रख सकते हो। और अलग अलग Cryptocurrency का अलग तरह का Address होता है।
Blockchain
जितनी भी Cryptocurrencies हैं, उनकी ट्रांजेक्शन, वेरिफिकेशन तथा उसका रिकॉर्ड रखना आदि सभी चीजे एक वर्चुअल लेजर में होती हैं जिसे Blockchain के नाम से जाना जाता है। यहां पर किसी भी Cryptocurrency की खरीदी बिक्री होती है उसका रिकॉर्ड वर्चुअल लेजर में शामिल होता है।
Blockchain एक ब्लॉक्स की चैन होती है, हर एक ब्लॉक में Cryptocurrency के लेनदेन का डाटा सेव होता है। जैसे ही किसी ब्लॉक में ट्रांजेक्शन की सीमा पूरी हो जाती है फिर एक नया ब्लॉक बनता है और ये आपस में एक chain की तरह जुड़ते रहते हैं।
हर एक ब्लॉक का आपस में कनेक्शन होता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें हर एक Cryptocurrency के ब्लॉक का साइज और स्पीड अलग अलग हो सकता है।
Fiat Money
Fiat Money उस करेंसी को बोलते हैं जिसे किसी देश की सरकार जारी करती है, तथा जिसके ऊपर उस देश के केंद्रीय बैंक का नियंत्रण होता है। जैसे भारत की Fiat Money, रूपया है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक नियंत्रित करता है। हर देश में Goods and Services की खरीदी और बिक्री के लिए उस देश की Fiat Money ही उपयोग में लाई जाती है।
DeFi
अगर हम DeFi की चर्चा करें तो ये Decentralized Finance की शॉर्ट फॉर्म है। इसका मतलब होता है की जो भी वित्तीय लेनदेन होती हैं उसमें किसी मध्यस्थ का हाथ नहीं होता है। जैसे की सरकार, बैंक आदि।
Decentralized Apps
जो Apps पूरी तरह से Decentralized होती हैं उन्हें DApps कहते हैं। ये वास्तविक दुनिया के उपयोग के लिए बनाई जाती हैं, जो की Blockchain के ऊपर बनी Open Source Apps होती हैं। Ethereum भी एक Dapp है जो की एक सफल प्रोजेक्ट रहा है।
Mining
Blockchain के ऊपर जो भी ट्रांजेक्शन होती हैं उन्हें जो Verify करता है वो Miner कहलाता है, और इस पूरी प्रक्रिया को Mining कहा जाता है। और इसके बदले माइनर्स को Crypto पुरस्कार में दिए जाते हैं।
NFTs
NFTs की Full form होती है, Non Fungible Tokens, ये एक ऐसा डिजिटल वस्तु होती हैं जिसकी कॉपी नहीं बनाई जा सकती है। और आप किसी भी डिजिटल वस्तु को NFTs में बदल सकते हो, और एक बार NFTs बनने के बाद आप उस वस्तु के मालिक बन जाते हैं। जिसके बाद उस चीज की दुनिया में कोई कॉपी नहीं कर सकता। ये आपको अपनी डिजिटल संपति का मालिकाना हक देती है।
HODL
HODL का अर्थ होता है HOLD करना। जिसका तात्पर्य है की आप किसी Cryptocurrency को लंबे समय तक Hold रखते हों। चाहे मार्केट किसी भी स्तिथि में हो, चाहे पूरी तरह से मंदी की चपेट में हो। अगर आप उस स्तिथि में अपने Crypto को Hold रखते हैं तो आपको HODLERS के नाम से जाना जाएगा।
Distributed Ledger Technology
अगर हम DLT की बात करें तो ये एक ऐसा Public Distributed Ledger होता है जिसमे Blockchain के ऊपर होने वाली सभी Transaction का रिकॉर्ड रहता है। इसे हम Blockchain Technology का दूसरा नाम भी बोल सकते हैं।
Proof of Work (PoW)
Bitcoin भी Proof of Work Consensus के ऊपर काम करता है। इसमें माइनर्स को उनकी मेहनत और संसाधनों के बदले crypto इनाम दिए जाते हैं। PoW में उन्ही माइनर्स को रिवार्ड दिया जाता है जो सबसे पहले किसी ट्रांजेक्शन की Mathematical Puzzle को हल करता है। इस प्रक्रिया में काफी ऊर्जा की खपत होती है।
Proof of Stake (PoS)
Proof of Stake Consensus में आपको कोई ट्रांसकेशन वैलिडेट और Crypto Mining की आज्ञा मिलती है। लेकिन PoS में आपके पास कितने Coins मौजूद हैं इसकी अहम भूमिका होती है। क्योंकि इन्ही के आधार पर आपकी Mining तय होती है। इसमें जिसके पास अधिक Coins होते हैं, उसे रिवार्ड मिलने के अवसर अधिक होते हैं।
Proof of Authority
Proof of Authority के अंदर किसी Miner को Blockchain के ऊपर नए ब्लॉक बनाने की आज्ञा दी जाती है जिसके बाद वह नए ब्लॉक बना सकता है। मगर यह तरीका Centralized System के रूप में कार्य करता है।
Exchange
अगर आप Crypto Currency खरीदना चाहते हो तो सबसे पहले आपको एक Exchange की आवश्यकता पड़ेगी। ये Exchanges एक मध्यस्थ का काम करते हैं क्योंकि इनके द्वारा आप अपनी Fiat Currency को Crypto में बदल सकते हो। वहीं दूसरी ओर अपने Crypto को Fiat Money में बदल सकते हो।
यहां पर ये exchanges आपसे निर्धारित ट्रांजेक्शन फीस वसूलते हैं। जिसे हम Brokerage के नाम से जानते हैं।
Minting
जब आप अपनी डिजिटल फाइल को Blockchain के ऊपर डालते हो। तब वहां NFTs Mint होती हैं। जिसे की आप बेच और खरीद सकते हो। अगर आप किसी NFTs के Minting में भाग ले रहे हो तो उसका मतलब होता है की आप उस NFT के पहले निर्माता व मालिक हो।
जैसे जैसे ये NFTs मार्केट में आगे ट्रेड होती रहेगी वैसे वैसे Creater को Royalty के रूप में आमदनी होती रहेगी।
Wallet
सामान्य शब्दों में अगर हम यूं कहें की एक प्रकार की डिजिटल App या कोई Hardware Wallet जिसमें हम अपनी Cryptocurrency को Hold रख सकें या स्टोर कर सकें। उसे हम Wallet कहते हैं। इसमें आप बिटकॉइन के अलावा कोई भी Crypto रख सकते हो।
ये वॉलेट 2 प्रकार के होते हैं। पहला Hot Wallet, ये वॉलेट वे होते हैं जो इंटरनेट से जुड़े हुए रहते हैं। दूसरे प्रकार के वॉलेट होते हैं Cold Wallet, ये वॉलेट इंटरनेट से जुड़े नहीं होते हैं। इसलिए इन Wallets को सबसे सुरक्षित वॉलेट माना गया है।
Initial Coin Offering (ICO)
जैसे शेयर बाजार में IPO होता है। उसी तरह से Crypto Market में कोई नए प्रोजेक्ट के लिए पूंजी जुटाना चाहता है वो ICO लेकर आता है। इसमें कोई भी भाग ले सकता है। मगर ICO में भाग लेने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए।
Private Key
Private Key एक अत्यधिक महत्वपूर्ण संख्या और शब्दों की डोरी होती है, जो आपको हमेशा गुप्त रखना चाहिए। इसे किसी से भी साझा न करें। अगर आप अपनी Private keys को किसी से शेयर करते हैं तो चंद ही मिनटों में आपकी सारी धन राशि गायब हो सकती है। इसलिए इसकी सुरक्षा आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Public Key
Public Key एक अक्षरों की डोरी होती है, जिसका उपयोग Crypto खरीदने के लिए किया जाता है। अगर आप अपनी किसी वस्तु के बदले Fiat Money न लेकर Crypto लेना चाहते हैं तो आप ऐसे में अपनी Public Key दे सकते हैं। जिससे सामने वाला आपके पास Crypto भेज सकता है।
Whale
Whale शब्द का उपयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जो किसी Cryptocurrency को बहुत बड़ी संख्या में खरीदता या बेचता हो। जिससे उस Coin के ऊपर काफी प्रभाव पड़ता हो।
अगर हम बिटकॉइन के Whales की बात करें तो इस सूची में 2000 के लगभग Addresses शामिल हैं। और उनमें से तीन ऐसे Address हैं जिनके पास 100000 Bitcoin Hold हैं।